रबर स्टाम्प बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (प्रक्रिया, मशीनरी, लागत, मुनाफा)

Rubber Stamp Making Business Plan in Hindi – क्या वाकई में आपको नहीं पता की रबर स्टाम्प बनाने का व्यापार भी एक लाभकारी बिजनेस हो सकता है । एक बात बताइए यदि आप एक बिजनेस चला रहे हैं तो आपको स्टाम्प की आवश्यकता कहाँ नहीं होती। किसी दस्तावेज पर किसी संगठन या कंपनी की स्टाम्प लगा देने से उस दस्तावेज की अथॉरिटी बढ़ जाती है । माना यह जाता है की स्टाम्प लगे उस दस्तावेज को झुठलाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता है।

आप बैंक में चले जाइए आपको अपने बचत खाते में कुछ पैसे जमा करने हैं, लेकिन बैंक में कार्यरत प्रतिनिधि आपसे पैसे ले लेता है, और आपको रिसीविंग में स्टाम्प लगा कर नहीं देता। तो क्या आप उनसे कहेंगे नहीं, जरुर कहेंगे क्योंकि बात पैसों की है। आम तौर पर जब हम अपने खाते में नकदी जमा करते हैं तो डिपाजिट स्लिप में बैंक रिसीविंग की स्टाम्प लगाकर देता है, जो इस बात की पुष्टि करता है की हमने पैसे बैंक में जमा कर दिए हैं ।

सिर्फ बैंक को ही नहीं बल्कि हर तरह के संगठन के कुशल संचालन के लिए एक प्रक्रिया बनाई जाती है। और इस प्रक्रिया में स्टाम्प का अहम् महत्व होता है। इसलिए आज हम इस लेख में रबर स्टाम्प बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए कौन कौन से कदम उठाने की आवश्यकता होती है, पर विस्तार से बात करने वाले हैं ।

rubber stamp business
Image : Rubber Stamp Making Business Plan

रबर स्टाम्प के बिकने की क्या संभावनाएँ हैं?

बिजनेस कोई भी हो उसमें निवेश तो होता ही है, चलो मान लेते हैं की वर्तमान में कई बिजनेस ऐसे हैं जिनमें पैसे निवेश नहीं होते । लेकिन एक भी बिजनेस ऐसा नहीं है जिसमें समय का निवेश नहीं करना पड़ता।  इसलिए बुद्धिमान लोगों की मानें तो समय ही पैसा होता है । कहने का आशय यह है की यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में पैसे नहीं भी खर्च कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है की आप उस बिजनेस में कुछ भी निवेश नहीं कर रहे हैं।

कम से कम आपको अपना समय तो उस बिजनेस में लगाना हो पड़ेगा, रबर स्टाम्प बनाने का बिजनेस भी पहले ही कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता हो, लेकिन इसमें आपका समय तो पूरा लगने वाला है। इसलिए आप यह जानने को इच्छुक होंगे की रबर स्टाम्प की बिकने की संभावनाएँ क्या हैं?

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में तो एक नहीं बल्कि कई तरह के रबर स्टाम्प की आवश्यकता होती है। क्योंकि जब आप किसी विक्रेता से कच्चा माल प्राप्त कर रहे होते हैं, तो आपको उन विक्रेताओं को रिसीविंग के तौर पर मटेरियल इनवर्ड की स्टाम्प लगानी होती है।

और जब उत्पादित माल को बेचने के लिए आप फैक्ट्री से बाहर भेज रहे होते हैं तो गेट पास और अन्य दस्तावेजों मटेरियल आउटवार्ड की स्टाम्प लगती है।

 रबर स्टाम्प बिजनेस के लिए अच्छी बात यह है की यह प्रक्रिया सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में ही नहीं अपनाई जाती। बल्कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी जहाँ पर कम से कम मटेरियल इनवर्ड आउटवर्ड करने की जरुरत होती है, वहां पर भी इस तरह की यह प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं।

यह तो सिर्फ मटेरियल रिसीविंग और भेजने वाली प्रक्रिया की बात हुई इसके अलावा कई ऐसे संगठन है जिनमें हर विभाग की अपनी अलग मुहर होती है । कहने का आशय यह है की एडमिन की अलग, एचआर की अलग, अकाउंटेंट की अलग, सेल्स मार्केटिंग की अलग और कंपनी की अपनी अलग मुहर होती हैं।

एक ऑफिस या कंपनी को सफलतापूर्वक चलाने के लिए कई सारी सुविधाओं जैसे पीने का पानी, चाय कॉफ़ी की वेंडिंग मशीन, हाउसकीपिंग मटेरियल, स्टेशनरी का सामान इत्यादि की आवश्यकता होती है। और कंपनी चाहती है की वह विक्रेताओं को महीने में एक साथ भुगतान करे इसके लिए वहाँ पर चालान सिस्टम बनाया हुआ होता है। ऐसे में विक्रेता महीने में जितनी बार भी सामान डिलीवर करने आता है, वह उस सामान का चालान लेकर आता है, जिसकी एक कॉपी कंपनी के पास रहती है और दूसरी कॉपी लो स्टाम्प लगाकर वेंडर को वापस देना होता है ।

यही स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम अन्य विभागों में भी हो सकते हैं, जिनमे मुहर यानिकी स्टाम्प की भूमिका अहम् होती है। और यदि किसी विभाग ने उसका स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर फॉलो नहीं किया तो उसे ऑडिट के समय जवाबदेह बनाया जा सकता है । यही कारण है की किसी खास संगठन या कंपनी को नहीं बल्कि हर तरह का व्यवसाय करने वाले इकाइयों को रबर स्टाम्प की आवश्यकता हो सकती है।

यह भी पढ़ें – बाँस की कुर्सियाँ बनाने के बिजनेस की पूरी जानकारी

रबर स्टाम्प बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start Rubber Stamp making Business in India)

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल और मशीनरी इत्यादि के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि इस तरह के बिजनेस में इस्तेमाल में होने वाला कच्चा माल और उपकरण किसी भी स्थानीय मार्किट में आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन इस बिजनेस के लिए आपको स्थानीय स्तर पर इसकी क्या माँग है? उस पर रिसर्च करने की आवश्यकता अवश्य होती है। तो आइये जानते हैं की कोई इच्छुक व्यक्ति खुद का रबर स्टाम्प बनाने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकता है।

मार्किट रिसर्च करें

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की जिस लोकेशन पर इस तरह के उत्पादों की माँग ही नहीं होगी, तो वहाँ पर यह बिजनेस कैसे चल सकता है। जिस भी एरिया में आप खुद का रबर स्टाम्प बनाने का बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। उस एरिया में स्थित स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री, संगठनों के कार्यालयों की गणना कीजिये। इसमें जरुरी नहीं है की आप प्राइवेट संगठनो, स्कूल, कॉलेज की गणना करें बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों संस्थानों की भी गणना कीजिये।

क्योंकि संगठन/संस्थानों वाला बाहुल्य क्षेत्र ही इस बिजनेस के लिए एक आदर्श लोकेशन माना जाता है। सिर्फ कंपनी संगठनों को ही नहीं बल्कि कुछ पेशेवर लोगों जैसे वकील, सीए इत्यादि को भी रबर स्टाम्प बनाने की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी रिसर्च में उन्हें भी शामिल कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपको अपनी इस रिसर्च में उन सभी तत्वों को शामिल करना है, जिन्हें रबर स्टाम्प की आवश्यकता हो सकती है।

लेकिन यदि आप इस तरह का यह बिजनेस किसी मेट्रो सिटी में कर रहे हैं तो फिर आपको यह सब करने की आवश्यकता तो नहीं होगी। लेकिन प्रतिस्पर्धा का विश्लेषण करने की आवश्यकता जरुर होगी। वह इसलिए क्योंकि मेट्रो सिटी में सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के कार्यालय भारी संख्या में मौजूद होते हैं। लेकिन यहाँ पर प्रतिस्पर्धा भी उतनी ही कठोर होती है।           

रबर स्टाम्प बनाने की ट्रेनिंग लें

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं किस जिस भी उपकरणों एवं कच्चे माल का जिक्र हम अपने इस लेख में आगे करने वाले हैं, उनका इस्तेमाल करके कोई भी आसानी से यह काम कर सकता है। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की इसमें एक बिंदु मात्र की गलती भी आपके ग्राहक की नज़रों में आपके बिजनेस की इमेज को गिरा सकती है।

इसलिए बेहतर यही है आप इस बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ घंटों की ही सही ट्रेनिंग अवश्य लें। इसके लिए आप चाहें तो किसी रबर स्टाम्प बनाने वाली दुकान का विजिट करके इस प्रक्रिया पर अपनी नज़र बनाये रख सकते हैं । और चाहें तो उस व्यक्ति से इसकी जानकारी भी ले सकते हैं ।   

अच्छी लोकेशन पर दुकान किराये पर लें

अच्छी लोकेशन से हमारा अभिप्राय एक ऐसी लोकेशन से है जो विभिन्न संगठनों के कार्यालयों, फैक्ट्री, संस्थानों इत्यादि से घिरी हुई है। जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की मुहर बनाने की आवश्यकता सरकारी या फिर प्राइवेट कार्यालयों को ही होती है । स्कूल, कॉलेज इत्यादि शिक्षण संस्थानों को भी कई तरह के रबर स्टाम्प बनाने की आवश्यकता हो सकती है ।

ऐसे में एक ऐसी लोकेशन जहाँ पर इनकी संख्या अधिक हो, इस बिजनेस के लिए आदर्श मानी जा सकती है।

यह भी पढ़ें – इंडिया में छाता बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

जरुरी उपकरण और कच्चा माल खरीदें

रबर स्टाम्प बनाने के लिए जो भी सामग्री या उपकरण चाहिए होते हैं वह आपको अपनी एरिया के स्थानीय मार्किट में आसानी से मिल जाते हैं । लेकिन यदि यह सामग्री आपको आपके एरिया की स्थानीय मार्किट में नहीं मिल रही हैं, तो फिर आप किसी अन्य प्रसिद्ध मार्किट से भी इन्हें खरीद सकते हैं। रबर स्टाम्प बनाने में उपयोग की जाने वाली कुछ उपकरणों एवं कच्चे माल की लिस्ट इस प्रकार से है।

  • कम्पोजिंग स्टिक – यह एक ट्रे आकृति का टूल होता है जिसका इस्तेमाल रबर स्टाम्प बनाने में होता है। रबर स्टाम्प में जो शब्द या अंक लगाये जाते हैं वह इसी टूल की मदद से लगाये जाते हैं ।
  • विभिन्न प्रकार की डाई – इन सांचों का इस्तेमाल अलग अलग आकृति में रबर स्टाम्प बनाने के लिए किया जाता है।
  • स्टम्पिंग इंक – जिस रंग की इंक होगी उसी रंग के शब्द स्टाम्प के माध्यम से प्रिंट होंगे।
  • प्लास्टिक और लकड़ी से निर्मित स्टाम्प के हैंडल।
  • रबर शीट।
  • छोटी आरी।
  • कैंची
  • गैस स्टोव
  • ड्रिल मशीन
  • चिपकाने के लिए सोल्यूशन चाहिए हो सकता है।

उपर्युक्त बताई हुई सभी सामग्री आसानी से हर स्थानीय मार्किट में मिल जाती है।         

 कार्यालयों में जाकर संपर्क करें  

अब जब आपके द्वारा इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर दी गई हों, तो अब आपको अपनी दुकान पर बैठे बैठे कस्टमर का इंतजार नहीं करना है।बल्कि कस्टमर तक पहुँचने की हर संभव कोशिश करनी है, इसके लिए आपको अपने बिजनेस के नाम से कुछ विजिटिंग कार्ड एवं अलग अलग स्टाम्प की अलग अलग कीमते निर्धारित करके, उस एरिया में उपलब्ध कार्यालयों में जाना होगा।

और सम्बंधित विभाग आम तौर पर ऐसे कार्यों को एक संगठन में एडमिन और फैसिलिटी डिपार्टमेंट देखता है। ऐसे में आपको उस डिपार्टमेंट के सम्बंधित प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी रबर स्टाम्प सम्बन्धी आवश्यकता के बारे में जानना होगा।  

रबर स्टाम्प कैसे बनाई जाती है?

हालांकि जो भी व्यक्ति खुद का यह बिजनेस (Rubber Stamp Business) शुरू करने के प्रति गंभीर होगा। वह कभी भी किसी आर्टिकल या विडियो में बताई गई विधि को ही फाइनल नहीं समझ लेगा। बल्कि वह इसके लिए रबर स्टाम्प बनाने की प्रॉपर ट्रेनिंग लेगा। और यह जरुरी भी है क्योंकि अलग अलग रबर स्टाम्प को बनाने की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है । लेकिन पारम्परिक विधि से इसे बनाने का जो तरीका है वह कुछ इस प्रकार से है।

  1. सबसे पहले जो भी शब्द रबर स्टाम्प बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहे हों, उन्हें कम्पोजिंग स्टैंड में कम्पोजिंग स्टिक और डाई की मदद से प्रबंधित किया जाता है।
  2. इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद कम्पोजिंग स्टैंड को रबर स्टाम्प के बाहर लगने वाले लकड़ी के फ्रेम के अन्दर भेजा जाता है।
  3. और इस प्रक्रिया के अगले चरण में एक प्लास्टर ट्रे का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें प्लास्टर ऑफ़ पेरिस एवं वाइटनिंग पाउडर के मिश्रण को रखने की आवश्यकता होती है ।
  4. इस प्रक्रिया के बाद प्लास्टर ट्रे को लकड़ी से निर्मित उस फ्रेम के अन्दर रखना होता है जिसमें कम्पोजिंग स्टैंड आसानी से फिट हो जाय।
  5. उसके बाद इस प्रक्रिया में गैस स्टोव का इस्तेमाल पूरी यूनिट को धीमी आंच में लगभग आधा घंटा गरम करने के लिए किया जाता है ।
  6. इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद शब्दों का प्रभाव प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के मिश्रण पर आसानी से देखा जा सकता है ।
  7. अब उद्यमी इन शब्दों को छोटे अक्षरों में एक पतली रबर शीट में आसानी से लिख सकता है।
  8. उसके बाद इस पतली रबर शीट को शब्दों के हिसाब से काटा जाता है, और इनमें हाथ से दबाव बनाया जाता है।
  9. इस प्रक्रिया के बाद रबर प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के साथ आसानी से घुल मिल जाता है।
  10. जब स्टाम्प बनाने के लिए शब्दों और अंकों की छपाई का काम पूर्ण हो जाता है तो उसके बाद आप इसमें एक प्लास्टिक या फिर लकड़ी से निर्मित हैण्डल आसानी से जोड़ सकते हैं ।           

रबर स्टाम्प बिजनेस शुरू करने में आने वाली लागत

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले उद्यमी के लिए यह बेहद जरुरी हो जाता है की वह सभी प्रकार के रबर स्टाम्प को बनाने की प्रक्रिया व्यवहारिक तौर पर सीख ले। किसी भी स्थिति में वह मात्र कोई आर्टिकल पढ़कर या विडियो देखकर यह न समझ ले की इस बिजनेस को शुरू करना तो बहुत आसान है।

बल्कि जो लोग पहले से इस तरह का यह बिजनेस कर रहे हैं, उनसे इस बिजनेस में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी अवश्य जानें । इसे (Rubber Stamp Business) को ₹30 हज़ार से ₹35 हज़ार तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है। और यदि यह बिजनेस एक अच्छी लोकेशन पर हुआ तो यह महीने में आपको ₹15 से ₹17 हज़ार तक का प्रॉफिट भी दिला सकता है । 

यह भी पढ़ें