कम पैसों में कौन सा बिजनेस करें । Kam Paise me shuru kare ye 9 business.  

क्या आप सच मे कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं, जिसे बेहद कम निवेश वाला व्यापार (Kam Paise me shuru kiya jane wala business) कहते हैं । कहने का आशय यह है की यदि आप कोई ऐसा बिजनेस करने पर विचार कर रहे हैं जिन्हें कम खर्चे के साथ शुरू किया जा सकता है। तो आज की हमारी यह बिजनेस लिस्ट आपकी मदद कर सकती है  ।

वैसे देखा जाय तो वर्तमान में बहुत सारे ऐसे बिजनेस भी हैं जिन्हें बिना पैसों के साथ किये जाने वाले बिजनेस की श्रेणी में रखा जा सकता है । लेकिन कुछ व्यवसाय ऐसी भी होते हैं जिन्हें शुरू करने के लिए आपको कम पैसों की आवश्यकता होती है ।

आज का युवा नौकरी से बेहतर अपने काम को समझता है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं की अपने काम को शुरू करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है । ऐसे में वे युवा एवं अन्य लोग जो खुद का काम धंधा या बिजनेस करने पर विचार कर रहे होते हैं, वे रुक जाते हैं और फिर से नौकरी की ओर ही चल पड़ते हैं ।

हालांकि आज के समय में बिजनेस शुरू करना जितना आसान हो गया है प्रतिस्पर्धा के चलते उसे सफलतापूर्वक चलाना उतना ही कठिन हो गया है। यही कारण है की आज बिजनेस शुरू करने में लोगों को पहले की तुलना में कई गुना खर्चा करने की आवश्यकता होती है।

लेकिन आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएँगे जिन्हें कम निवेश (Kam Paiso ke Business) के तौर पर जाना जाता है। तो आइये जानते हैं ऐसे कौन कौन से व्यवसाय हैं जिन्हें आप कम खर्चे में भी शुरू कर सकते हैं।     

kam paise me business
Kam paise me shuru kiye jane wale business

सब्जी की दुकान

यदि आप बेरोजगार हैं आपको समझ नहीं आ रहा है की आप क्या काम धंधा करें? और सबसे बड़ी बात यह की आपके पास खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं है। तो ऐसे में सवाल उठता है की आप करेंगे क्या?

नौकरी का विकल्प आपके पास खुला है लेकिन आप नौकरी करना नहीं चाहते, वैसे भी आपके लाख कोशिशों के बावजूद आपको कोई ढंग की नौकरी भी तो नहीं मिल रही। तो यदि आप चाहें तो अपनी सब्जी की दुकान खोल सकते हैं, सब्जी की डिमांड तो हर गली मोहल्ले में रहती है।इसलिए यह सोचना तो छोड़ ही दें की आपकी सब्जी बिकेगी या नहीं?

सब्जी की दुकान खोलने के लिए किराया देने के लिए भी यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप कोई पुरानी रेहड़ी खरीदकर जो आपको ₹2000 तक में आसानी से मिल जाएगी। और पहले दिन आप ₹3000 की सब्जी मंडी से खरीदकर इसमें लोड करके गली मोहल्ल्ले में सब्जी बेचना शुरू कर सकते हैं।

कम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता, इसलिए गली मोहल्ले में रेहड़ी बेचने में अपने को छोटा न समझें और न ही अपने अन्दर कोई हीन भावना का संचार होने दें। क्या पता इसी बिजनेस से आप कल को सब्जी के एक बड़े व्यापारी बन जाएँ।

यह भी पढ़ें – सब्जी बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें?      

फ़ास्ट फ़ूड स्टाल

फ़ास्ट फ़ूड का क्रेज जिस तरह से किशोरों और युवाओं के बीच है उसे देखकर तो यही लग रहा है की इसे आप कहीं भी शुरू कर लें। सिर्फ किश्रों और युवाओं के बीच ही नहीं बल्कि गृहणियाँ एवं अन्य अधेड़ भी फ़ास्ट फ़ूड खाना बेहद पसंद करने लगे हैं। शायद यही कारण है की जहाँ पहले इस तरह की यह दुकानें मुख्य बाज़ार में हुआ करती थी, वर्तमान में ये विस्तृत होकर गली मोहल्लों तक पहुँच चुकी हैं।

आज आपको गली मोहल्लों के अन्दर भी फ़ास्ट फ़ूड कार्नर देखने को मिल जाएँगे, कई उद्यमी रेहड़ी पर भी कई फ़ास्ट फ़ूड आइटम बेचते हुए मिल जाएँगे। इसलिए यदि आप एक ऐस्दे बेरोजगार हैं जो फ़ास्ट फ़ूड आइटम जैसे चाउमिन, मोमोज, बर्गर, पेटीज, गोलगप्पे, टिक्की इत्यादि बनाना जानते हैं, तो आप बेहद कम पैसों के साथ अपना फ़ास्ट फ़ूड कार्नर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अपने एरिया में एक ऐसी जगह तलाश कीजिये जहाँ से प्रतिदिन हजारों लोग निकलते हों, और उसे बाद अपनी एक रेहड़ी बनाकर, कुछ जरुरी बर्तन, गैस, चूल्हा इत्यादि खरीदकर वहाँ पर फ़ास्ट फ़ूड आइटम बेचना शुरू कर सकते हैं। इस तरह के फ़ास्ट फ़ूड कार्नर को आप ₹25000 तक खर्च करके आसानी से शुरू कर सकते हैं ।  

यह भी पढ़ें – फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस कैसे शुरू करें?  

एलईडी बल्ब असेम्बलिंग बिजनेस

एलईडी बल्ब असेम्बलिंग बिजनेस में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी और उपकरणों की कीमत मात्र कुछ हज़ार रूपये ही होती है। और वर्तमान में एलईडी बल्ब की माँग से तो आप अच्छी तरह से वाकीफ हैं। एलईडी बल्ब के उपयोग से पारम्परिक बल्बों की तुलना में कई गुना बिजली की बचत होती है। जिससे लोगों का विद्युत् बिल कम आता है।

इसलिए वर्तमान में लगभग हर घर भवनों में लाइटिंग के लिए एलईडी बल्बों का ही इस्तेमाल किया जाता है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप चाहे तो अपने एरिया की गृहिणियां जो अपने घर का काम करके खाली बैठी रहती हैं, उन्हें काम पर रखकर उनकी आजीविका का भी साधन बनने में मदद कर सकते हैं ।

जिस विक्रेता से आप एलईडी बल्ब बनाने के लिए मशीनरी और उपकरण खरीदेंगे आम तौर पर उन्हीं के पास आपको एलईडी असेम्बलिंग बिजनेस शुरू करने में इस्तेमाल में लाया जाने वाला कच्चा माल भी मिल जाता है। छोटे स्तर पर आप इसे ₹35000 तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें – एलईडी लाइट असेम्बलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?     

ब्लॉग्गिंग

आपको भी एक नहीं दिन में कई बार गूगल पर या अन्य सर्च इंजन पर कुछ न कुछ सर्च करने की आवश्यकता होती होगी। जी हाँ क्या आपको पता है गूगल या फिर अन्य कोई सर्च इंजन जो इनफार्मेशन आपको दिखाता है उसे जनरेट करने वाला कोई ब्लॉगर या वेबसाइट होती है।

जी हाँ यदि आप लिखने, पढने और विश्लेषण करने के शौक़ीन हैं तो आप किसी एक टॉपिक पर जिसमे आपकी रूचि हो पर एक ब्लॉग बना सकते हैं। गूगल के ब्लॉगर और वर्डप्रेस के माध्यम से आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन इसमें आपके ब्लॉग का अधिकतर कण्ट्रोल इन प्लेटफोर्म के हाथों में रहता है।

इसलिए आप चाहें तो अपना सेल्फ होस्टेड ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, जिसका फुल नियंत्रण तो आपके हाथों में रहता है लेकिन इसके लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता होती है । इस तरह के इस ब्लॉग्गिंग बिजनेस की शुरुआत आप ₹5000 के साथ आसानी से कर सकते हैं।      

यूट्यूब चैनल

यूट्यूब पर विडियो देखना तो आपको भी पसंद होगा, माना की आप इसमें कोई मनोरंजन करने वाला विडियो न देखते हों, लेकिन अपने काम का विडियो तो अवश्य देखते होंगे। जी हाँ जैसा हम पहले बता चुके हैं की गूगल का अपना कोई कंटेंट नहीं है, वैसे ही यूट्यूब पर यूट्यूब के अपने कोई विडियोज नहीं है, बल्कि विडियो क्रिएटर इस प्लेटफोर्म का इस्तेमाल अपनी विडियो पब्लिश करने के लिए करते हैं।

इसलिए आप चाहें तो आप भी एक यूट्यूब क्रिएटर बन सकते हैं, आपको ऐसे कोई भी विडियो जो लोगों का मनोरंजन कर सकें, उन्हें कोई चीज सीखा सकें, उन्हें किसी चीज के बारे में सूचना दे सकें इत्यादि कोई भी विडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश करनी होती हैं।

यदि आपकी पब्लिश की हुई विडियो लोगों को पसंद आ जाती है तो वे आपकी विडियो को एक दुसरे के साथ सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से शेयर करेंगे। और आपकी उस विडियो पर व्यूज तो बढ़ेंगे ही साथ में आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ते जाएँगे ।

वर्तमान में कई भारतीय यूट्यूबर ऐसे हैं जो यूट्यूब की कमाई से अपना हर वो सपना पूरा कर रहे हैं, शायद यदि वे नौकरी करते या जॉब करते तो वे उन्हें कभी नहीं पूरा कर पाते। इसलिए इस ग़लतफ़हमी में न रहे की भला यूट्यूब की कमाई आपका घर थोड़ी चला पायेगी। घर तो छोड़िये यूट्यूब आपको पूरी दुनिया में सेलेब्रिटी बनाने का दम रखता है।       

एफिलिएट मार्केटिंग

हालांकि अधिकतर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के तहत रजिस्टर होने के लिए आपको अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम में फॉलोअर की संख्या अधिक चाहिए होती है । इसमें कोई दो राय नहीं की जो इस तरह के प्लेटफोर्म में सफल होगा तो वह एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जरुर जानता होगा।

लेकिन उनका क्या जिनके पास न तो अपनी कोई फेमस वेबसाइट हैं न ही यूट्यूब चैनल और न ही इन्स्टाग्राम में उनके बहुत ज्यादा फॉलोअर हैं। तो क्या फिर वे एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस शुरू नहीं कर सकते।

जी नहीं ऐसा नहीं है वे चाहें तो वे भी अपना एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन लोगों को उनके फेसबुक प्रोफाइल युआरएल का इस्तेमाल करके भी अपना एफिलिएट लिंक जनरेट करने की इजाजत देता है ।

यानिकी ऐसे लोग जिनकी न तो कोई वेबसाइट है, न ही कोई यूट्यूब चैनल है और ना ही इन्स्टाग्राम में बहुत ज्यादा फॉलोअर हैं वे अमेजन की एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसे तो आप बिना एक रूपये खर्च किये भी शुरू कर सकते हैं । लेकिन इसे सफल बनाने के लिए आपको पे पर क्लिक (PPC)  विज्ञापनों पर कुछ खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए यह भी कम पैसों में शुरू किये जाने वाले बिजनेस की लिस्ट में शामिल है।      

प्रॉपर्टी डीलिंग बिजनेस

क्या आप नए लोगों से जल्दी घुल मिल जाते हैं? क्या आपको नए लोगों से बातें करना जान पहचान बढ़ाना अच्छा लगता है? क्या आपके पास लोगों का एक मजबूत नेटवर्क है? यदि इन सभी उपर्युक्त सवालों के जवाब हाँ हैं, तो आप अपना खुद का प्रॉपर्टी डीलिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

इसकी शुरुआत आप अपने फ़ोन कॉल के साथ ही कर सकते हैं, अपना फ़ोन उठाइए और अपने जान पहचान में यह पता करने की कोशिश करें की क्या उनके पास कोई ऐसी प्रॉपर्टी है जिसे वे बेचना चाहते हैं।

यदि हाँ तो फिर उसी फ़ोन का इस्तेमाल करके यह जानने का प्रयत्न करें की क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो उस प्रॉपर्टी को खरीदने में रूचि रखता है। यदि हाँ तो फिर प्रॉपर्टी बेचने वाले और प्रॉपर्टी लेने वाले की डील करा दीजिये और अपने कमीशन का पैसा लेकर अपनी कमाई कीजिये।

यह भी एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने में आपका एक रुपया खर्चा होने वाला नहीं है। लेकिन वर्तमान में सभी प्रॉपर्टी डीलर का रेरा के तहत रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिसके रजिस्ट्रेशन में ₹10000 से  ₹25000 तक का खर्चा संभावित है।     

जनरल स्टोर बिजनेस

आपने ध्यान दिया होगा जब भी कोई व्यक्ति बेरोजगार होता है, और यदि उसके घर में कोई शटर लगा हुआ कमरा होगा । तो वह अपनी बेरोजगारी की स्थिति में और कुछ नहीं तो उसमें जनरल स्टोर की दुकान जरुर खोल लेगा । क्या आप जानते हैं ऐसा करने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं? नहीं जानते तो हम बताते हैं ।

वह इसलिए क्योंकि जनरल स्टोर चलाने के लिए आपको किसी भी विशेष स्किल की आवश्यकता नहीं होती है । और इसमें आप वह आइटम बेच रहे होते हैं जिसकी डिमांड हर जगह समान रूप से उपलब्ध होती है। और सबसे बड़ी बात यह है की यदि दुकान आपके खुद की है तो इस बिजनेस को आप बेहद कम निवेश यहाँ तक की ₹35000 तक में भी शुरू कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – जनरल स्टोर या ग्रोसरी स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?

मूँगफली और गज़क बेचने का बिजनेस

यह कम निवेश वाला बिजनेस (Kam Paise me business) उन लोगों के लिए है, जो गर्मीं तक तो काम पर थे लेकिन सर्दी आते ही बेरोजगार हो गए। हम सब अच्छी तरह से जानते हैं की सर्दियों में मूँगफली और गजक खाना लगभग सभी स्वस्थ लोगों को पसंद होता है । किशोर युवा और बच्चों के बीच तो यह आइटम लोकप्रिय है ही अधेड़ एवं बूढ़े लोगों को भी मूँगफली खाते खाते चलते हुए देखा जा सकता है।

इस बिजनेस के लिए आप चाहें तो किसी स्थानीय बाज़ार में एक छोटी सी जगह का प्रबंध कर सकते हैं जहाँ पर आपनी इस तरह की यह रेहड़ी लगा सकें। इसके लिए एक सिंपल बोझा ढोने के काम आने वाली रेहड़ी चाहिए होती है जो ₹2000 तक में आसानी से मिल जाती है ।

रेहड़ी के अलावा जिस जगह पर आप रेहड़ी लगा रहे होते हैं उसका दैनिक किराया हो सकता है। यदि आप इस दैनिक किराये से बचना चाहते हैं तो आप रेहड़ी को गली मोहल्ले में घुमाकर भी मूँगफली और गज़क बेचना शुरू कर सकते हैं । इस बिजनेस को आप ₹7000 तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं ।  

यह भी पढ़ें