RCM Marketing Business Plan in Hindi – यदि आपने मल्टी लेवल मार्केटिंग का नाम सुना होगा तो आरसीएम का नाम भी अवश्य सुना होगा । जी हाँ दोस्तों वर्तमान में भारत में बहुत सारी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियाँ काम कर रही हैं, जिनमें आरसीएम कंपनी भी एक है।
यदि आपमें मार्केटिंग का हूनर है और आपको लगता है की आप लोगों को किसी चीज को खरीदने के लिए विवश कर सकते हैं, तो आप आरसीएम के साथ अपना बिजनेस निःशुल्क शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको कंपनी के साथ एसोसिएट बायर्स के तौर पर अपनी यात्रा शुरू करनी होती है। और अपने इस नेटवर्क में और क्रेताओं को भी शामिल करके पैसे बनाने होते हैं ।
कहने का आशय यह है की जब कोई व्यक्ति कंपनी के साथ खुद को एसोसिएट बायर के तौर पर पंजीकृत करता है, तो उसके बाद उसके ग्रुप में शामिल होने वाले अन्य लोगों की खरीदारी करने पर उसे हर बार प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है। जिससे उसकी कमाई बढती जाती है।
आरसीएम क्या है (RCM Business in Hindi):
आरसीएम का फुल फॉर्म राईट कांसेप्ट मार्केटिंग होता है , यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो फैशन सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत अपने उत्पादों की मार्केटिंग कर रही है । हालांकि माना जाता है की भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की सफलता की दरें अच्छी नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत के लोग RCM Business Plan में रूचि ले रहे हैं। क्योंकि यह कंपनी उन्हें निःशुल्क उनके साथ एसोसिएट बायर बनके कमाई करने का मौका प्रदान कर रही है।
ब्रांड का नाम | RCM |
कंपनी का नाम | Fashion Suitings Pvt. Ltd. (FSPL) |
कंपनी का हेडक्वार्टर | भीलवाडा राजस्थान |
कंपनी की बिजनेस प्रकृति | डायरेक्ट सेलिंग कंपनी |
प्रोडक्ट्स | हेल्थकेयर, पर्सनल केयर, हाउसहोल्ड, फैशन इत्यादि |
कंपनी की वेबसाइट | https://www.rcmbusiness.com/ |

आरसीएम कंपनी काम कैसे करती है
आरसीएम कंपनी का मानना है की वर्तमान में ग्राहक इतना जागरूक जो गया है की उस पर महंगे या आकर्षक विज्ञापनों का तब तक असर नहीं होगा जब तक की प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता अच्छी न हो। अर्थात कंपनी महंगे विज्ञापनों की बजाय प्रोडक्ट की क्वालिटी में विश्वास करती है, और वह मानती है की यदि प्रोडक्ट की गुणवत्ता अच्छी होगी, तो लोग दूसरों को भी वह प्रोडक्ट खरीदने की सलाह अवश्य देंगे।
यही कारण है की कंपनी महंगे विज्ञापनों पर खर्चा करने की बजाय इसका सीधा फायदा अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण करके देना चाहती है । और वह अपने ग्राहकों को सीधे अपने एसोसिएट बायर के तौर पर पंजीकृत करती है, और उसके बाद जब वह बायर किसी अन्य को कंपनी के साथ जोड़ता है और उसके द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट ख़रीदे जाते हैं, तो उस पर एसोसिएट बायर को प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है।
कहने का आशय यह है की कंपनी ने एक ऐसा प्रोसेस तैयार किया है की जब उनके प्रोडक्ट को कोई किसी अन्य को खरीदने के लिए रेफर करे तो उसके बदले में रेफरर को प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो सके । इस कंपनी द्वारा जो पद्यति अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए बनाई गई है, उसके हिसाब से इसके ग्राहकों को मुख्य तौर पर तीन भागों में बाँटा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – वेस्टीज मार्केटिंग प्लान की पूरी जानकारी
प्रस्तावक (Proposer)
एक ऐसा एसोसिएट बायर जो किसी अन्य व्यक्ति को उसके अपने समूह में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है प्रस्तावक (Proposer) कहलाता है।
प्रायोजक (Sponser)
वह एसोसिएट बायर जिसके नीचे की पंक्ति में कोई नया व्यक्ति शामिल हो रहा है उसे प्रायोजक (Sponser) कहा जाता है।
समूह (Group):
किसी एक ग्रुप में शामिल सभी एसोसिएट बायर जिन्हें एसोसिएट बायर या उस ग्रुप में अन्य किसी एसोसिएट बायर ने शामिल किया हो को एक एसोसिएट बायर समूह कहेंगे।
आरसीएम का बिजनेस प्लान (RCM Business Plan)
अब आपको आरसीएम के बारे में यह तो पता चल गया होगा की यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। इसलिए इसे एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के तौर पर ही जाना जाता है, लेकिन इस कंपनी के साथ कोई भी इच्छुक व्यक्ति तीन तरीकों से बिजनेस शुरू कर सकता है ।
इच्छुक व्यक्ति चाहे तो नीचे बताए जाने वाले तीनों तरीकों को अपना सकता है या फिर तीनों में से किसी एक तरीके को भी इस तरह का यह बिजनेस करने के लिए चुन सकता है।
- इच्छुक व्यक्ति अपने आपको आरसीएम में एसोसिएट बायर के तौर पर रजिस्टर कर सकता है और कंपनी के उत्पादों का इस्तेमाल स्वयं कर सकता है। प्रत्येक खरीदारी पर आपको प्रोत्साहन राशि या फिर प्रोडक्ट में छूट प्राप्त हो सकती है।
- आरसीएम प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विश्वास करता है, इसलिए इच्छुक व्यक्ति चाहे तो कम दाम पर आरसीएम के प्रोडक्ट खरीदकर उन्हें एमआरपी में बेच सकता है।
- अपने समूह में लोगों को जोड़ते जाना और उनको कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने और खरीदने की ओर प्रोत्साहित करना।
इसमें कोई दो राय नहीं की इस कंपनी के साथ कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क जुड़ सकता है, लेकिन कंपनी की नज़र में एक विश्वसनीय एसोसिएट बायर बनने के लिए इच्छुक व्यक्ति को कम से कम ₹1000 के उत्पाद तो खरीदने ही होंगे।
भारत में लोगों को लगता है की उन्हें इस तरह के बिजनेस से कमाने के लिए केवल लोगों को अपने नीचे जोड़ना होता है। जबकि यह सच नहीं है आप कितने भी लोगों को जोड़ लो, लेकिन जब तक वे कंपनी के प्रोडक्ट की खरीदारी नहीं कर रहे हैं, तब तक आप RCM Business Plan से कमाई नहीं कर पाएंगे।
इसलिए आपको लोगों को अपने नीचे जोड़ने पर तो ध्यान देना ही है साथ में उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने और खरीदारी करने के लिए भी प्रोत्साहित करना है, तभी आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर पाएंगे।
RCM के साथ कैसे जुड़ें
आरसीएम के साथ जुड़ने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको आरसीएम के स्टोर या ऑफिस में जाकर ज्वाइन करना होता है। तो वहीँ वर्तमान में कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से साइन अप करके भी RCM के साथ आसानी से घर बैठे जुड़ा जा सकता है।
कहने का आशय यह है की कोई भी व्यक्ति जो RCM का एसोसिएट बायर बनने का इच्छुक हो उसे सर्वप्रथम कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होता है । उसके बाद अपनी यूजर आईडी पासवर्ड से लॉग इन करके एसोसिएट बायर बनने के लिए आवेदन करना होता है।
फॉर्म में प्रपोजर, स्पोंसर के विवरण भरने के साथ साथ आवेदन की पासपोर्ट फोटोग्राफ, पहचान पत्र, पता प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल्स इत्यादि दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करने की आवश्यकता होती है। सबी डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड कर देने के बाद कंपनी के नियम, शर्तों से सहमत होकर आगे बढ़ना होता है। उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सफलतापूर्वक जमा हो जाता है।
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की RCM में एसोसिएट बायर बनने के लिए कंपनी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क या फीस नहीं ली जाती है। लेकिन एक विश्वसनीय बाय बनने के लिए उसे बाद में कंपनी के कम से कम ₹1000 कीमत के प्रोडक्ट खरीदने की आवश्यकता हो सकती है।
एसोसिएट बायर जितने चाहे उतने लोगों को प्रपोज कर सकता है, लेकिन प्रपोजर की संख्या पर किसी प्रकार की कोई प्रोत्साहन राशि कंपनी द्वारा नहीं दी जाती है। बल्कि जब वे लोग कंपनी के प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं उस हिसाब से एसोसिएट बायर को पीवी (Purchasing Volume) अंक प्राप्त होते हैं।
यह भी पढ़ें – डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है? इसके प्रकार और फायदे
आरसीएम इनकम प्लान (RCM Income Plan)
जैसा की हम बता चुके हैं की RCM Business Plan के अन्तरगत इनकम परचेजिंग वॉल्यूम (PV) पर निर्भर करता है । और एक एसोसिएट बायर तब तक प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र नहीं होता जब तक वह महीने में कम से कम 100 रूपये की खरीदारी न कर ले। इस कंपनी के इनकम प्लान को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है।
परफॉरमेंस बोनस (Performance Bonus) :
एसोसिएट बायर और उसके द्वारा जोड़े गए सदस्यों द्वारा महीने में की गई खरीदारी पर अलग अलग प्रतिशत की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यहं पर पीवी से आशय (Purchase Volume) से है, इसका और अधिक स्पष्टीकरण नीचे तालिका में दिया गया है ।
परचेज वॉल्यूम | प्रोत्साहन राशि का प्रतिशत |
100 से 4999 | 10% |
5000 to 9999 | 12% |
10000 to 19999 | 14% |
20000 to 39999 | 16.5% |
40000 to 69999 | 19% |
70000 to 114999 | 21.5% |
115000 to 169999 | 24% |
170000 to 259999 | 26.5% |
260000 to 349999 | 29% |
350000 & above | 32% |
इस तरह से देखें तो जैसे जैसे परचेज वॉल्यूम बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे प्रोत्साहन राशि का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। यदि हम मान लेते हैं की एक एसोसिएट बायर एक महीने में ₹350000 की परचेज वॉल्यूम तक पहुँच जाता है, तो उसे महीने में लगभग ₹112000 राशि प्रोत्साहन के तौर पर मिलती है ।
रॉयल्टी बोनस (Royalty Bonus)
कंपनी द्वारा दिया जाने वाला रॉयल्टी बोनस 3% से शुरू होकर 8% पर ख़त्म होता है । लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जो इस प्रकार से हैं।
- रॉयल्टी बोनस के लिए केवल वही एसोसिएट बायर पात्र होते हैं, जिनकी महीने में पीवी (Purchase Volume) 1500 से अधिक होती है।
- कुल रॉयल्टी से प्रायोजित समूहों की रॉयल्टी को घटाकर इसकी गणना महीने के आधार पर की जाती है।
रॉयल्टी बोनस पाने के लिए इनके अलावा भी अन्य कई शर्ते हो सकती हैं जिन्हें आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
टेक्निकल बोनस (Technical Bonus):
टेक्निकल बोनस 1% से 5% तक प्रदान किया जाता है। इसके लिए भी कुछ नियम और शर्तें निम्नलिखित हैं।
- इसके लिए भी कोई एसोसिएट बायर तभी पात्र माना जाता है जब महीने की कुल खरीद 1500 पीवी के बराबर या इससे ज्यादा हो।
- ऐसा एसोसिएट बायर जो लगातार तीन महीने में 8% रॉयल्टी प्राप्त करता है वही टेक्निकल बोनस पाने के लिए पात्र होता है।
- इसकी गणना भी कुल टेक्निकल बोनस से समूहों के टेक्निकल बोनस को घटाकर महीने के आधार पर की जाती है।
RCM कंपनी के प्रोडक्ट क्या क्या हैं?
यदि प्रोडक्ट ऐसे हों, जिनका इस्तेमाल लोगों को नियमित तौर पर करने की जरुरत होती हो, तो इन्हें बेचना और खरीदना आसान हो जाता है । इसलिए किसी भी एमएलएम या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले यह पता करना जरुरी हो जाता है की उसके प्रोडक्ट क्या क्या हैं ।
हो सकता है की शुरूआती दौर में आरसीएम ने केवल हेल्थकेयर प्रोडक्ट से शुरुआत की हो, लेकिन वर्तमान में इसके कई सारे प्रोडक्ट हैं। उन सभी प्रोडक्ट की लिस्ट देना तो यहाँ पर संभव नहीं है, लेकिन प्रोडक्ट की श्रेणी की लिस्ट हम यहाँ पर नीचे प्रेषित कर रहे हैं।
- हेल्थकेयर
- फैशन
- पर्सनल केयर
- बैग एंड एक्सेसरीज
- हाउसहोल्ड
- बेडशीट और टॉवल
- फ़ूड एंड ग्रोसरी
- होम और किचन
- पेंट एंड कंस्ट्रक्शन
इस तरह से देखें तो आरसीएम प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। और अच्छी बात यह है की जो बिजनेस प्लान आरसीएम ने तैयार किया है, उसमें उसके ग्राहक उसके बिजनेस पार्टनर भी हैं ।
RCM से जुड़ने के क्या फायदे हैं?
इस तरह की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़ने के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं ।
- आरसीएम भारत में कई वर्षों से अपना बिजनेस कर रहा है, इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है।
- आरसीएम में एसोसिएट वायर बनने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क या फीस देने की आवश्यकता नहीं होती है।
- यदि आपको लगता है की आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं तो यह कंपनी इच्छुक व्यक्ति को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने की भी फैसिलिटी प्रदान करती है।
- आप अपने जान पहचान के लोगों को आसानी से कंपनी के साथ जोड़कर नेटवर्क मजबूत कर सकते हैं।
- आरसीएम के पास प्रोडक्ट की एक लम्बी रेंज है जिसमें नित्य प्रतिदिन के इस्तेमाल में लाये जाने वाले प्रोडक्ट भी शामिल है। यही कारण है की कोई भी व्यक्ति इन प्रोडक्ट को खरीद सकता है।
- अच्छी बात यह है की RCM इस काम को करने के लिए या फिर एसोसिएट वायर बनने के लिए आपसे आपकी शैक्षणिक योग्यता या फिर अनुभव नहीं पूछता है, इसलिए कोई भी अनपढ़ व्यक्ति, गृहिणी इत्यादि भी इसे ज्वाइन कर सकते हैं।
- यह कंपनी प्रोडक्ट की मार्केटिंग से ज्यादा उसकी गुणवत्ता पर विश्वास करती है। इसलिए इसके उत्पादों से आप या आपके समूह में शामिल लोगों के संतुष्ट होने की संभावना अधिक है।
FAQ (सवाल/जवाब)
RCM से कितनी कमाई कर सकते हैं?
यह आपके द्वारा अर्जित पीवी (Purchasing Volume) पर निर्भर करता है। यह कंपनी परफॉरमेंस बोनस के तौर पर 32% तक का रिवॉर्ड प्रदान करती है।
आरसीएम से जुड़ने के लिए कितने पैसे देने होंगे?
एसोसिएट बायर के तौर पर आप नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कंपनी द्वारा इसके लिए कोई फीस या शुल्क नहीं लिया जाता है ।
आशा करते हैं की अब तक आप जान चुके होंगे की RCM Marketing Business Plan क्या है? और इसे ज्वाइन करके आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं। यही नहीं इसकी प्रोडक्ट लिस्ट देखकर आप इस बात का भी आकलन कर सकते हैं, की आप इन उत्पादों को खरीदने के लिए दुसरे लोगों को कनवेंस कर पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है? और इसे कैसे शुरू कर सकते हैं
- मौजूद बिजनेस को ऑनलाइन कैसे शिफ्ट करें? पूरी जानकारी