ये रहे स्टूडेंट के लिए 12 सबसे बढ़िया बिजनेस आइडियाज।

यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो हो सकता है की आप विद्यार्थियों के लिए व्यापार (Business Ideas for Student) के बारे में जानने को उत्सुक हों। वह इसलिए क्योंकि विद्यार्थी जीवन में सिमित जेब खर्चो के चलते अपनी कई इच्छाओं का गला घोंटना पड़ता है । लेकिन यदि आप पढाई के साथ कुछ बिजनेस शुरू कर लेते हैं तो हो सकता है की आपको अपनी इच्छाओं का गला घोटने की आवश्यकता न पड़े।

कहने का आशय यह है की विद्यार्थी जीवन में आपको अपने माता पिता के पैसे पर निर्भर रहना पड़ता है। आज के इस महंगाई के दौर में यदि आप किसी मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते हैं, तो हो सकता है की आपके माता पिता आपको आगे पढ़ाने में असमर्थता जाहिर करते हों। यदि किसी तरह उन्होंने आपका एडमिशन इत्यादि करा भी दिया, तो वे आपको अन्य फालतू खर्चा नहीं दे पाते हों।

ऐसे में आप चाहें तो अपनी पढाई के साथ साथ भी कुछ ऐसे बिजनेस कर सकते हैं, जो यदि निकल पड़े तो वे आपकी अच्छी खासी कमाई करा सकते हैं। स्टूडेंट को घर से गिने चुने पैसे जेब खर्चे के रूप में मिलते हैं, और कई स्टूडेंट तो ऐसे होते हैं इनके माता पिता उन्हें जेब खर्चा तक दे पाने में असमर्थ होते हैं।

लेकिन ज्यादा नहीं तो थोड़े बहुत पैसों की आवश्यकता स्टूडेंट लाइफ में पड़ती ही है। यदि आप भी घर से मिलने वाले जेब खर्चे से संतुष्ट नहीं है, तो आप नकारात्मक सोचने की जगह खुद का कोई बिजनेस करने की सोच सकते हैं। जिससे आपकी पढाई भी चलती रहे और पढाई के साथ आप पैसे कमाने के लिए कोई काम भी कर सको ।

business ideas for students
Image: Business Ideas for students in hindi

पूरा लेख एक नजर में

स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज (business Ideas for Student in Hindi)

यदि आप एक स्टूडेंट हैं और आप नहीं चाहते की आप हर बार अपने माता पिता से पैसे मांगे तो ऐसे में आप अपनी पढाई के साथ भी कुछ ऐसे काम कर सकते हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। कहने का आशय यह है की वर्तमान में ऐसे भी बहुत सारे बिजनेस आइडियाज हैं जिन्हें आप एपीआई स्टूडेंट लाइफ के दौरान भी अपना सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – ये रहे बारह महीने चलने वाले सदाबहार बिजनेस       

यूट्यूबर बनकर पैसे कमाएँ

विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों में बहुत शक्ति और फूर्ति हुआ करती है इस उम्र में वे कई काम एक साथ आसानी से कर देते हैं। जबकि बड़ों को वही काम करने में थकान महसूस होने लगती है। इसलिए यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आशा करते हैं की आपके पास एक स्मार्टफ़ोन और उसमें इन्टरनेट की सुविधा भी अवश्य होगी । यदि ऐसा है तो आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।

इसमें आप लोगों को किसी भी प्रकार की विडियो जो किसी का मनोरंजन कर रही हों, हँसा रही हों, किसी को कोई चीज सीखा रही हों, या फिर किसी विशेष स्थान स्थल के बारे लोगों को बता रही हो । किसी भी प्रकार के वीडियोज अपने चैनल में डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे ये सारे वीडियोज आपके ओरिजिनल होने चाहिए, कहीं किसी अन्य वेबसाइट या लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके उसे यूट्यूब पर पब्लिश नहीं करना चाहिए ।

यदि आप अपने ओरिजिनल विडियो बना बनाकर यूट्यूब चैनल पर पब्लिश करते हैं, और इनमें निरन्तरता बनाये रखते हैं। तो कुछ महीनों में आपको इसमें परिणाम आने दिख सकते हैं। लेकिन वर्तमान में इसमें भी बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा हो गई है इसलिए आपकी विडियो की क्वालिटी इत्यादि का उच्च होना भी नितांत आवश्यक है।

लेकिन जिस प्रकार का जोश टेक्नोलॉजी इत्यादि के प्रति विद्यार्थी जीवन में देखा जाता है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है की यूट्यूब भी विद्यार्थी जीवन में आपकी कमाई का जरिया बन सकता है।     

ब्लॉगर बनकर पैसे कमाएँ

यूट्यूब में आप विडियो बनाकर विडियो पब्लिश कर रहे होते हैं, लेकिन ब्लॉग्गिंग में आपको विडियो नहीं बल्कि किसी टॉपिक या विषय पर लिखकर उसे अपने ब्लॉग में पब्लिश करना होता है । आप सोचेंगे की मैं तो विद्यार्थी हूँ इसलिए मेरे पास बिजनेस में खर्चा करने के लिए एक रुपया भी नहीं है। तो आपको बता देना चाहेंगे की जिस प्रकार आप यूट्यूब चैनल को एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट की मदद से शुरू कर सकते हैं, ठीक इसी प्रकार ब्लोगिंग को भी आप इन्हीं दो मौजूदा रिसोर्स के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं।

गूगल का ब्लॉगर प्लेटफोर्म आपको फ्री में ब्लॉग बनाने की सुविधा प्रदान करता है, इसमें न तो आपको डोमेन पर पैसे खर्च करने होते हैं और न ही होस्टिंग पर। लेकिन इसका अधिकतर नियंत्रण ब्लॉगर प्लेटफोर्म के पास होता है । यदि आपको अपने विद्यार्थी जीवन में ही लिखने का शौक है तो आप अपने रुचिकर टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है, तो आप उस पर गूगल एडसेंस के माध्यम से एड चलाकर पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएँ

हालांकि इस तरह का यह बिजनेस सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आपके पास अपनी कोई वेबसाइट, ब्लॉग, इन्स्टाग्राम चैनल, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज इत्यादि जिनमें एक दिन में हजारों लोग विजिट करते हों होना चाहिए। लेकिन यदि ऐसा है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे खासे पैसे कमाने में सक्षम हो सकते हैं।

लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो भी आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू तो कर सकते हैं, लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने एफिलिएट लिंक से सेल्स जनरेट करनी ही होगी। कहने का आशय है की जब लोग आपके एफिलिएट लिंक से कोई सामान खरीदेंगे तभी आपको उस बिक्री पर कमीशन मिल पाएगा।

अधिकतर एफिलिएट प्रोग्राम को सिर्फ वही लोग ज्वाइन कर सकते हैं जिनके पास खुद की वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम चैनल इत्यादि हो। लेकिन ऐसे स्टूडेंट जिनके पास इनमें से कुछ भी नहीं है वो अपनी फेसबुक प्रोफाइल की आईडी के जरिये अमेजन का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं दुनिया की प्रचलित ई कॉमर्स कंपनी अमेजन की। इसमें आप अमेजन पर बिकने वाली कई वस्तुओं की एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। आप अपने एफिलिएट लिंक को फेसबुक, व्हाट्सएप्प इत्यादि माध्यमों से शेयर कर सकते हैं ।          

अपनी से छोटी क्लास के बच्चों को ट्यूशन देकर पैसे कमाएँ

यदि आप एक अव्वल स्टूडेंट हैं यानिकी पढाई में आप बहुत अच्छे हैं, तो आप अपने से छोटे कक्षाओं के बच्चों को ट्यूशन देने का काम भी कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट जो पढाई में अच्छे होते हैं उनकी चर्चाएँ स्कूल में तो होती ही होती है, आस पड़ोस में भी होती है। इसलिए यदि आप एक ब्राइट स्टूडेंट हैं तो आपके लिए अपने से छोटी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना कोई चुनौती का काम नहीं है।

आस पड़ोस में आपके चर्चे होने के कारण लोग अपने बच्चों को आपके यहाँ ट्यूशन पढ़ाने से झिझकते नहीं हैं। इस बिजनेस को शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आप अपने स्टूडेंट को टाइम दे सकते हैं की वे किस समय आपके यहाँ ट्यूशन पढने आ सकते हैं । इस तरह का यह बिजनेस स्टूडेंट के बीच पहले से ही काफी लोकप्रिय है।

यह भी पढ़ें – ये रहे भविष्य के लिए 12 बेस्ट फ्यूचर बिजनेस     

मोबाइल एप्प डेवलपमेंट करके पैसे कमाएँ

यदि आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से सम्बंधित कोई पढाई कर रहे हैं, तो आप आपने खुद का व्यहारिक ज्ञान का परिक्षण करने के लिए मोबाइल एप्प डेवलपमेंट कर सकते हैं। और जब आपको लगे की आप यह काम कर सकते हैं, उसके बाद आप अपनी पढाई के साथ साथ थोड़ा अतिरिक्त कमाई करने के लिए लोगों के लिए मोबाइल एप्प डेवलपमेंट करना शुरू कर सकते ।

हालांकि मोबाइल एप्प डेवलपमेंट करने के लिए आपको कई कोडिंग भाषाओँ का ज्ञान होना आवश्यक होता है, लेकिन वर्तमान में कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी हैं जिन्होंने मोबाइल एप्प डेवलपमेंट के कार्य को आसान बना दिया है ।

वर्तमान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाने वाला उपकरण भारत में भी स्मार्ट फोन ही है, यही कारण है की हर छोटा बड़ा बिजनेस करने वाला व्यापारी अपनी ऑनलाइन उपलब्धता के लिए अपने बिजनेस की मोबाइल एप्प बनाने को लालायित रहते हैं

ग्राफ़िक डिजाइनिंग करके पैसे कमाएँ

फेसबुक, इन्स्टाग्राम इत्यादि पर आप कई तरह के विज्ञापन देखते होंगे जिनमें आकर्षक पोस्टर, बैनर इत्यादि बने होंगे। इसके अलावा कई तरह के छोटे बड़े बिजनेस को अपना Logo Design करने की भी आवश्यकता होती है। आजकल इस डिजिटल युग में ग्राफ़िक डिजाइनिंग की माँग बहुत अधिक बढ़ गई है।

वह इसलिए क्योंकि किसी संगठन, राजनेता, कंपनी इत्यादि को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए सबसे पहले एक आकर्षक ग्राफ़िक की आवश्यकता होती है, इसलिए अधिकतर लोग जो फुल टाइम ग्राफ़िक डिज़ाइनर अफ्फोर्ड नहीं कर सकते, वे फ्रीलान्स करने वाले ग्राफ़िक डिज़ाइनर के माध्यम से अपना काम पूरा कराते हैं ।

आप स्टूडेंट हैं तो स्वभाविक है की आपकी लर्निंग क्षमता बहुत अच्छी होगी और हो सकता है की आपने कोरेल ड्रा, फोटोशोप इत्यादि का इतना ज्ञान प्राप्त कर लिया हो की अब आप इनमें Logo, Social Media Graphic, Advertisement Graphic इत्यादि आसानी से बना पाते होंगे।

यदि ऐसा है तो आप पढाई के साथ साथ ग्राफ़िक डिजाइनिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।      

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुन्सर बनकर पैसे कमाएँ

इन्स्टाग्राम पर रील बनाना तो लगभग हर स्टूडेंट को अच्छा लगता है, लेकिन सोचिये जब आपका यह शौक आपको पैसे कमा के देने लगे तो कितना अच्छा रहेगा । हालांकि इन्स्टाग्राम रील में ऐसे लोग जिनमें थोड़ा बहुत अभिनय का हूनर समाया हुआ है उनकी सफल होने की संभावना ज्यादा होती है।

चूँकि इसमें डायलॉग या म्यूजिक आप दूसरों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपके चेहरे के हाव भाव और आपकी अभिनय क्षमता आपको इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बना सकती है ।

यह आप तब बनेगे जा आपके इस पर मिलियन फोल्लोवर हो जाएँगे । होता क्या है की जिन लोगों के इन्स्टाग्राम पर मिलियन फोल्लोवर होते हैं उनकी विडियो की रीच ज्यादा लोगों तक हो जाती है।

इसलिए कंपनियाँ जब अपना कोई नया प्रोडक्ट या सर्विस लांच करती हैं तो उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें इसके लिए वे इन्स्टाग्राम इन्फ्लुन्सर से संपर्क करती हैं । और उन्हें पैसे देकर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में विडियो बनाने को कहते हैं। स्टूडेंट के लिए यह भी बेस्ट बिजनेस आइडियाज है।

यह भी पढ़ें – ये रहे वर्ष २०२३ के लिए सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस     

पार्ट टाइम किसी पार्टी/आयोजन में काम करके पैसे कमाएँ

दिन में आपको अपने कॉलेज जाना होता है, लेकिन इवनिंग के बाद तो आप फ्री ही रहते हैं। ऐसे में यदि आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं जहाँ पर शादी या पार्टी वेन्यु बहुत ज्यादा हैं या होटल रिसोर्ट की जनसँख्या ज्यादा है तो वहाँ पर रोज या फिर अधिकतर कोई न कोई पार्टी या आयोजन तो अवश्य होता होगा ।

आप चाहें तो उस एरिया में स्थित किसी कैटरिंग वाली कंपनी से संपर्क करके अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं, ये काम परमानेंट नहीं होते हैं लेकिन महीने में 10 -15 दिन तो होते ही हैं । आज भी बहुत सारे स्टूडेंट अपने पढाई के साथ शादी समारोह, या अन्य पार्टियों में वेटर इत्यादि का काम करके पैसे कमा रहे हैं। यदि आप भी पढाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप कैटरिंग, होटल, रिसोर्ट वालों से इस बारे में पता कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें भी शादी, विवाह समारोह में इस अस्थायी कर्मचारियों की आवश्यकता होती रहती है।   

कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाएँ

बारहवीं पास कर चुके हैं अब आगे की पढाई कॉलेज ज्वाइन करके कर रहे हैं । लेकिन आपको लिखने का बहुत शौक है यहाँ तक की हिंदी साहित्य, अग्रेजी साहित्य में आपकी अच्छी पकड है। तो आप दूसरों के लिए कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।

वर्तमान में बड़े बड़े ब्लॉगर एवं कंपनियाँ अपनी डिजिटल मार्केटिंग टीम में कंटेट राइटर को हायर कर रही हैं । लेकिन कुछ ऐसी कंपनियाँ और ब्लॉगर भी हैं जो यह काम फ्रीलान्स राइटर के माध्यम से कराते हैं ।

आम तौर पर इनके द्वार प्रति शब्द के हिसाब से पेमेंट किया जाता है हिंदी में एक 1500 शब्दों का आर्टिकल लिखने के बदले आप 300 रूपये तक कमा सकते हैं। हालांकि विषय, विषय की जटिलता इत्यादि के हिसाब से कम या ज्यादा भुगतान भी हो सकता है।

कम्पटीशन में हिस्सा लेकर पैसे कमाएँ

आजकल बहुत सारे शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियाँ विभिन्न स्कूलों. कॉलेज इत्यादि का कई तरह का कम्पटीशन भी कराती हैं। इनमें खेल का, सामान्य ज्ञान का, साइंस का या फिर कोई अन्य कम्पटीशन भी हो सकता है। इस कम्पटीशन की खासियत यह होती है की इनमें सिर्फ स्टूडेंट्स ही हिस्सा ले सकते हैं। और अच्छी बात यह है की जीतने वालों को इनमें हजारों के ईनाम मिलते हैं।

ऐसे में यदि आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में रहकर कुछ खर्चा पानी चलाने के लिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने स्कूल, कॉलेज या अन्य किसी संगठन द्वारा आयोजित कम्पटीशन में हिस्सा ले सकते हैं । ध्यान रहे की पैसे कमाने के लिए आपका सिर्फ कम्पटीशन में हिस्सा लेना ही काफी नहीं है, बल्कि उसमें जीतकर आना भी अत्यंत आवश्यक है ।    

विडियो एडिटिंग करके पैसे कमाएँ

यूट्यूब, इन्स्टाग्राम, फेसबुक इत्यादि पर विडियो देखने का शौक तो आपको भी बहुत होगा । असल में विद्यार्थी जीवन में सीखने की बहुत ललक होती है वह भी विशेष तौर पर उन चीजों को जिसका असर आपको प्रत्यक्ष सामने दिखाई देता है। Kinemaster एक ऐसी एप्प है जो आपको मोबाइल के माध्यम से भी प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग का अनुभव प्रदान करती है।

विद्यार्थी के रूप में तब आप बहुत रोमांचित हो जाते हैं जब आप अपनी विडियो में कोई भी इफ़ेक्ट डालकर उसे बढ़िया बना देते हैं। कहने का आशय यह है की यदि आपको Kinemaster एप्प, प्रीमियर प्रो इत्यादि जैसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से विडियो एडिटिंग करना आता है, तो आप विडियो एडिटिंग का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।     

ऑनलाइन सर्वे भरकर पैसे कमाएँ

वर्तमान में बहुत सारी ऐसी एप्प और वेबसाइट हैं जो आपको सर्वे भरने के बदले पैसे प्रदान करती हैं। इनमें ySense, Swagbucks, InboxDollar, Life Point इत्यादि हैं। असल में कंपनियाँ अपने उत्पाद और सर्विस को लांच करने से पहले या फिर उनमें कुछ अमूल चुक परिवर्तन करने से पहले लोगों की राय लेना चाहती हैं की वे किस तरह के प्रोडक्ट या सर्विस को पसंद कर सकते हैं । इसके लिए वे इन सर्वे एजेंसीयों को सर्वे लेने के लिए हायर करती हैं।

कुछ सर्वे ऐसे होते हैं जिन्हें पब्लिक के बीच उतरकर किया जाता है। तो बहुत सारे सर्वे ऐसे होते हैं जिन्हें ऑनलाइन भी पूरा किया जा सकता है। हर तरह के सर्वे को भरने के लिए एक ही व्यक्ति पात्र नहीं हो सकता है। लेकिन यदि कोई एजुटेक कंपनी भारत में खुद की कोई नई एप्प बनाना चाह रही है और उससे पहले वे यहाँ पर मौजूद स्टूडेंट का फीडबैक लेना चाह रही है, तो इसके लिए सिर्फ स्टूडेंट ही पात्र होंगे न की कोई और।

इस तरह से आप चाहें तो ऑनलाइन सर्वे भरकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इनसे कमाया जाने वाला पैसा आपके जेब खर्चे तक ही सिमित रहने वाला है ।

FAQ (सवाल/जवाब)

भविष्य के लिहाज से स्टूडेंट के लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा?

यदि आपकी रूचि विडियो बनाने, उसको एडिट करने इत्यादि में है। तो एक स्टूडेंट के लिए खुद का यूट्यूब चैनल बनाना और उसमें निरंतर क्वालिटी विडियो पोस्ट करना, उसके भविष्य के लिए बहुत अच्छा हो सकता है।

पढाई के दौरान इंस्टेंट पैसा कमाने के लिए क्या करें?

पढाई के दौरान इंस्टेंट पैसा कमाने के लिए किसी आयोजन या पार्टी में वेटर का काम कर सकते हैं, किसी होटल, ढाबे, दुकान, प्रतिष्ठान इत्यादि में पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं ।  

तो दोस्तों ये थे विद्यार्थियों के लिए बेस्ट व्यापारिक विचार (Business ideas for student)  इस लेख को अंत तक पढ़कर आप जान गए होंगे, की विद्यार्थियों के लिए कौन से बिजनेस बेस्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें