12 महीने चलने वाले बिजनेस। Barah Mahine Chalne Wale Business

क्या आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जो साल के बारह महीने चलें? यद्यपि सदाबहार बिजनेस (Barah Mahine Chalne Wale Business) की लिस्ट बहुत लम्बी हो सकती है । इसलिए सभी का जिक्र इस लेख के माध्यम से कर पाना मुश्किल होगा। लेकिन हम कोशिश करेंगे की हम उन सभी कम निवेश के साथ शुरू किये जाने वाले सदाबहार बिजनेस को इस लिस्ट में शामिल करें, जिन्हें शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होती है।

वैसे तो आम तौर पर देखा जाय तो लगभग सभी तरह के व्यवसाय १२ महीने चलने वाले ही होते हैं। लेकिन कुछ व्यवसाय ऐसे भी होते हैं जो मौसम पर आधारित होते हैं । जैसे मूँगफली और गजक बेचने का बिजनेस आप सिर्फ सर्दियों में ही कर पाएंगे। क्योंकि गर्मियों या अन्य मौसम में इनकी पैदावार न होने कारण ये मार्किट से नदारद रहते हैं।

ठीक इसी प्रकार गन्ने के जूस का बिजनेस आप सिर्फ गर्मियों में ही कर पाएंगे क्योंकि गन्ने के जूस के लिए आपको सर्दियों में ग्राहक ही नहीं मिलेंगे ।  कहने का आशय यह है की कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिनका बिजनेस आप मौसम के आधार पर ही कर सकते हैं। तो कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जो होते तो मौसम आधारित हैं, लेकिन इनका उत्पादन वर्ष भर भी होता रहता है।

इनमें कूलर, पंखे, एसी इत्यादि बनाने वाली कंपनियाँ शामिल हैं, इन सबका इस्तेमाल लोग केवल गर्मियों में ही करते हैं । लेकिन कंपनियों में इनका उत्पादन वर्ष भर चालू रहता है ।

कहने का आशय यह है की कुछ मौसम आधारित बिजनेस को छोड़कर बाकी सभी तरह के बिजनेस को साल के १२ महीने किया जा सकता है।

Barah mahine chalne wale business
Barah mahine Chalne Wale business

बारह महीने चलने वाले बिजनेस कौन से है  (12 Mahine Chlane wale Business) :

ऐसे बिजनेस जो मौसम आधारित नहीं हैं उन्हें बारह महीने चलने वाला बिजनेस कहा जा सकता है। और इनकी लिस्ट इतनी लम्बी हो सकती है की बताते बताते यह लेख ही कभी पूरा नहीं हो पाएगा । इसलिए यहाँ पर हम कुछ ही ऐसे बिजनेस की बात करेंगे जिन्हें वर्ष के बारह महीने संचालित करके कमाई करना संभव है ।

मेडिकल स्टोर बिजनेस

आपने देखा होगा की लॉकडाउन में जब सारी दुकानें बंद थी तो मेडिकल स्टोर तो तब भी खुले हुए थे। जी हाँ कोरोना नामक महामारी ने यह साबित कर दिया की मनुष्य के लिए उसकी जिन्दगी से बढ़कर दुनिया में और कुछ नहीं है। चूँकि मेडिकल स्टोर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसलिए इसमें कभी न तो कोई मंदी आती है, और न ही यह साल में कभी बंद होने वाला बिजनेस है।

यह साल के बारह महीने निरंतर चलने वाला बिजनेस है। लेकिन सवाल यह उठता है की क्या इस सदाबहार चलने वाले बिजनेस को कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है। जी नहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होना अत्यंत आवश्यक है।

और रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बनने के लिए आपको डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्म) या फिर बैचलर इन फार्मेसी (बी. फार्म) करने की आवश्यकता होती है। कुल मिलाकर देखा जाय तो वर्तमान में मेडिकल स्टोर कम निवेश वाले सदाबहार बिजनेस की लिस्ट में नंबर वन है इसमें कोई दो राय नहीं हैं ।     

हार्डवेयर का बिजनेस

एक हार्डवेयर स्टोर में आपको अपने घर सम्बन्धी कई चीजें जैसे सुई से लेकर कील तक मिल जाती है । आपको कपड़े टांगने के लिए रस्सी की जरुरत होती है तो आप हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं। लकड़ी चिपकाने के लिए फेविकोल या फिर घर के मेंटेनेंस के लिए कील, कुंडी से लेकर कई अन्य चीजों की आवश्यकता के लिए भी आप अपने नजदीकी हार्डवेयर स्टोर का रुख करते हैं।

हार्डवेयर स्टोर बिजनेस पर भी किसी मौसम, या ऋतु का कोई विपरीत प्रभाव नहीं होता है । इनकी डिमांड किसी भी एरिया में कितनी है उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, की हमें अपने घर में ऐसी ऐसी चीजों की आवश्यकता होती रहती है की हमें हर दुसरे दिन हार्डवेयर स्टोर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।  

यह भी पढ़ें – हार्डवेयर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस

जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों को घरों एवं अन्य बिल्डिंग की आवश्यकता हो रही है। सिर्फ जनसँख्या का बढ़ना ही नहीं बल्कि संयुक्त परिवारों के विघटन के कारण भी लोगों को हर रोज अपने लिए नए नए आवास बनाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। जनसँख्या वृद्धि के चलते भी लोगों के लिए अस्पताल , स्कूल, शौपिंग मॉल, बाज़ार इत्यादि बनाने की आवश्यकता हो रही है ।

ऐसे में यदि आपके पास खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छे पैसे हैं और आप कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिससे आप साल के बारह महीने संचालित करके कमाई कर सकते हैं, तो आप खुद का बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको सीमेंट, लोहा, पाइप, पेन्ट से लेकर सभी तरह का सामान जो किसी बिल्डिंग इत्यादि बनाने के लिए चाहिए होता है अपने ग्राहकों को प्रदान करना होता है।    

कपड़े बेचने का बिजनेस

वर्तमान में कपड़े की आवश्यकता भला किसको नहीं है। वैसे भी देखा जाय तो कपड़े को मनुष्य की नितांत आवश्यकताओं में शामिल किया गया है। नितांत आवश्यकताएं वे आवश्यकताएं होती हैं जिनके बिना मनुष्य का जीवन यापन करना संभव नहीं है। इसका मतलब यह हुआ की चाहे मनुष्य और कुछ ख़रीदे या फिर न ख़रीदे लेकिन वह टन ढकने के लिए कपड़े तो खरीदेगा ही खरीदेगा।

हाँ यह अलग बात है की मनुष्य के कपड़े मौसम के आधार पर बदलते रहते हैं। ठण्ड के मौसम में मनुष्य जहाँ उनी कपड़े पहनना पसंद करता है, वहीँ गर्मियों में वह रेशमी पतले हवादार कपड़े पहनना पसंद करता है। लेकिन कपड़े बेचना कोई मौसम आधारित बिजनेस नहीं है बल्कि यह सदाबहार (12 Mahine Chlane wala Business) है ।

क्योंकि एक बार जब आप कपड़े की दुकान शुरू कर लेते हैं तो आप अपने ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार अपने दुकान में कपड़े रख सकते हैं, सर्दियों में सर्दी में पहने जाने वाले कपड़े और गर्मियों में गर्मीं में पहने जाने वाले कपड़े बेच सकते हैं।       

फुटवियर शॉप बिजनेस

पहले फुटवियर यानिकी जूते, चप्पल, सैंडल इत्यादि का इस्तेमाल पैरों को कंकड़  पत्थर, काँटों इत्यादि से बचाने के लिए किया जाता था। लेकिन आज इनका इस्तेमाल फैशन के तौर पर भी होने लगा है। इसका मतलब यह है की जहाँ पहले मनुष्य के पास सिर्फ एक जोड़े जूते और एक जोड़े चप्पल या सैंडल हुआ करते थे। क्योंकि वे एक जोड़े जूते , चप्पल ही उसके पैरों को काँटों, पत्थर इत्यादि से बचाने में सक्षम थे ।

लेकिन आज आप देख सकते हैं की किस तरह का फैशन पहनावे को लेकर चला हुआ है। फुटवियर का चयन भी बाकी ड्रेस को देखते हुए किया जाता है। यानिकी आज के दौर में एक व्यक्ति के पास केवल एक जोड़े जूते नहीं बल्कि कपड़ों के रंग के आधार पर कई रंग और आकृति के जूते हैं । और चूँकि इस बिजनेस पर भी किसी भी मौसम या ऋतु का कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है, इसलिए इसे भी आप बारह महीने चलने वाले बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते हैं ।     

सब्जी बेचने का बिजनेस

सब्जी के बिना रोटी खाना अब पुरानी बात हो चुकी है। जब हम छोटे थे तो देखते थे की पुराने लोग जो गाँव में रहते थे वे नमक के साथ भी रोटी खा देते थे। लेकिन आज के समय में मनुष्य की जीवनशैली में काफी बदलाव आ चुका है, और आज एक ही समय के खाने में लोगों के घरों में एक नहीं बल्कि कई सब्जियाँ बनती हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार में कम से कम एक पहर के खाने में एक सब्जी और एक दाल तो बनती ही बनती है।

कहने का आशय यह है की सब्जी ऐसी खाद्य वस्तु है जिसकी आवश्यकता हमें रोज होती है। और हम थैला उठाकर रोज बाज़ार की ओर सब्जी खरीदने को निकल पड़ते हैं। सब्जियाँ मौसमी हो सकती हैं लेकिन सब्जी का बिजनेस मौसमी नहीं है ।

इसका मतलब यह है की कुछ सब्जियाँ ऐसी हो सकती है जो सिर्फ सर्दी या फिर सिर्फ गर्मीं में ही बाज़ारों में उपलब्ध हों। लेकिन सब्जियाँ तो लोगों को हर दिन चाहिए। इसलिए सब्जी का बिजनेस भी बारह महीने चलने वाले बिजनेस की लिस्ट में शामिल है।

मेटल फेब्रिकेशन बिजनेस

आपने ध्यान दिया होगा की लोगों की छतों में कुछ लोहे और स्टील की सीढियां लगी होती हैं । घरों के प्रवेश द्वार पर लोहे के बड़े बड़े गेट बने होते हैं, छत के चारों तरफ लोहे या स्टील की ग्रिल लगी रहती हैं । घर के अन्दर से जो छत तक जाने वाला रास्ता होता है उस पर लोहे का दरवाजा लगा होता है। क्या कभी आपने सोचा की यह सब काम करता कौन है।

जी हाँ यह काम आपके घर के नज़दीक बैठा वह मेटल फेब्रिकेशन वर्कशॉप चलाने वाला कर रहा होता है जिसे यह काम करने का आर्डर मिला होगा। हालांकि इस तरह का यह सदाबहार बिजनेस भी केवल उन्हीं लोगों के लिए है, जो या तो इस तरह का काम जानते हों या उन्होंने मेटल फेब्रिकेशन में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की हो।    

स्टेशनरी का बिजनेस

जहाँ भी आवासीय कॉलोनी होंगी वहां पर स्कूल, कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी भी होंगे ही होंगे।  वैसे स्टेशनरी के बिजनेस को हमेशा स्कूल और कॉलेज पढने वाले विद्यार्थियों से जोड़कर देखा जाता है । लेकिन स्टेशनरी बिजनेस में क्या उद्यमी के ग्राहक के तौर पर सिर्फ स्कूल या कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी ही होते हैं। जी नहीं?

वर्तमान में यदि आप अपने स्टेशनरी बिजनेस को किसी बड़े शहर या मेट्रो सिटी में शुरू कर रहे हैं, तो यहाँ पर उपलब्ध सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय भी आपके स्टेशनरी बिजनेस के संभावित ग्राहक होते हैं । एक औसतन ऑफिस में प्रति माह ₹8-10 हज़ार की स्टेशनरी खरीदी जाती है । इनमें नोटबुक, पैन, हाइलाइटर, पंचिंग मशीन, व्हाइटबोर्ड, प्रिंटर में इस्तेमाल में लायी जाने वाली कार्ट्रिज इत्यादि शामिल हैं  ।

इसलिए यदि आप इस सदाबहार बिजनेस को शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आप सिर्फ स्कूल, कॉलेज पढने वाले विद्यार्थियों को ही अपना संभावित ग्राहक न मानें, बल्कि यदि आप इसे एक बड़े शहर में शुरू करेंगे तो आप अपने कॉर्पोरेट क्लाइंट भी बना सकते हैं।    

दूध की डेयरी का बिजनेस

दूध की आवश्यकता हर किसी को होती है इसलिए यदि आपका गाँव किसी शहर के नज़दीक है तो आप अपने गाँव से दूध एकत्रित करके उसे शहर में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको शहर में अपनी एक डेयरी खोलनी होगी।

गाँव के किसानों से दूध खरीदकर उसे अपने शहर में स्थित डेयरी पर ले जाएँ और दूध को लाभकारी दामों में बेचें, जितना दूध बिक जाता है ठीक है। जितना बच जाता है उससे अन्य उत्पाद जैसे दही, पनीर, घी इत्यादि बनाकर अपनी डेयरी में बेचें ।  

ग्रोसरी स्टोर बिजनेस

अरे यार आज ठण्ड बहुत हो रही है तो अंडे खाने को दिल कर रहा है, एक काम करता हूँ पड़ोस में स्थित ग्रोसरी स्टोर से अंडे ले आता हूँ । दाल, चावल, आटा, तेल कुछ भी ख़त्म होने पर हमारे कदम नजदीकी जनरल स्टोर यानिकी ग्रोसरी स्टोर की तरफ बढ़ चलते हैं। एक ग्रोसरी स्टोर में मनुष्य द्वारा दैनिक इस्तेमाल में लायी जाने सभी वस्तुएं मिलती हैं।

अच्छी बात यह है की इनकी आवश्यकता मनुष्य को रोज होती है इसलिए छोटी या बड़ी चीजें खरीदने के लिए मनुष्य रोज अपने नजदीकी ग्रोसरी स्टोर में पहुँच जाता है। इस बिजनेस को मनुष्य चाहे तो अपनी निवेश करने की क्षमता के आधार पर कम पैसों से भी शुरू कर सकता है।     

ब्रेकफास्ट का बिजनेस

कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे हैं की ब्रेकफास्ट का बिजनेस ये कौन सा बिजनेस है। यह वही बिजनेस है जहाँ पर आप सुबह सुबह छोले भटूरे खाने पहुँच जाते हैं, पराठे खाने पहुँच जाते हैं या फिर पूरी सब्जी खाने पहुँच जाते हैं। या फिर आप उस दुकान के आगे खड़े होकर पूछ रहे होते हैं की ब्रेकफास्ट में क्या क्या मिल जाएगा। हो सकता है आपको ब्रेड ऑमलेट पसंद हो, तो आप उसी का आर्डर दे दें।

शहरों में बहुत सारे नौकरीपेशा लोग एवं अपने घरों से दूर रहे हैं ऐसे में उन्हें स्वयं के लिए सुबह सुबह नाश्ता बनाना इत्यादि झंझट सा लगता है । इसलिए यदि आप कोई कम पैसों के साथ शुरू किया जाने वाला कोई लाभकारी १२ महीने चलने वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं, तो आप खुद का ब्रेकफास्ट बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।     

बीड़ी बनाने का बिजनेस

यदि आपका जमीन तम्बाकू से जुड़ा बीड़ी बनाने का बिजनेस शुरू करने की इजाजत नहीं दे रहा है, तो आप कोई और सदाबहार बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन इतना ध्यान रहे की आपके इस बिजनेस को शुरू न करने से बीड़ी पीने वाले लोग बीड़ी पीना नहीं छोड़ देंगे । और वैसे भी आप कोई ऐसा बिजनेस नहीं कर रहे हैं जो भारत में गैरकानूनी हो ।

क्या आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं जहाँ पर तम्बाकू की खेती तो की ही जाती है, वहाँ पर तेंदू के पत्ते का भी उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। यदि हाँ तो आप सदाबहार बिजनेस के तौर पर बीड़ी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

यदि आपके द्वारा बनाई गई बीड़ी बीड़ी का सेवन करने वाली कम्युनिटी के बीच फेमस हो गई तो आप इस बिजनेस से अकूत सम्पति कमा सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – बीड़ी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?  

पान मसाले का होलसेल बिजनेस

पान मसाले का होलसेल बिजनेस में आपको थोड़ा अधिक निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है। वह इसलिए क्योंकि इसमें आपको कई कंपनियों के पान मसाला बल्क में खरीदना होता है। भारत में गुटखा और पान मसाला का सेवन करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है।

ऐसे में यदि आप बहुत अधिक फायदेमंद १२ महीने वाले वाले बिजनेस को ढूंढ रहे हैं तो यह आपकी इस यात्रा को यही पर विराम लगा सकता है। एक बार जिसे भी गुटखा या पान मसाले के सेवन करने की आदत पड़ जाती है, तो इनमें निकोटीन नामक एक ऐसा पदार्थ होता है जो उन्हें इसकी लत लगा देता है।

कहने का आशय यह है की जिसे एक बार गुटखा या पान मसाला का सेवन करने की आदत पड़ जाती है, वह इस आदत को आसानी से छोड़ पाने में सफल नहीं हो पाता है ऐसे में पान मसाले की बिकने की संभावना और बढ़ जाती है ।    

आलू प्याज का थोक बिजनेस

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, इसलिए क्योंकि आलू एक ऐसी सब्जी है जो अधिकतर सब्जियों के साथ मिल जाती है । आलू मटर, आलू मशरूम से लेकर कई सारी ऐसे डिशे हैं, जिनको बिना आलू के बनाना संभव नहीं है । इसलिए वर्तमान में हर घर में कोई और सब्जी हो न हो लेकिन आपको आलू तो अवश्य देखने को मिल जाएँगे ।

जहाँ तक प्याज की बात है प्याज का इस्तेमाल हर सब्जी में मसाले के तौर पर तो होता ही है इसके अलावा इसका इस्तेमाल सब्जी के तौर पर भी किया जाता है । यही कारण है की वर्तमान में हर रसोई में आपको आलू प्याज तो मिल ही जाएँगे।

आलू प्याज के इस सदाबहार बिजनेस (Barah Mahine Chalne Wale Business) को आप चाहें तो अन्य व्यवसायों की तुलना में कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं ।

बारह महीने चलने वाले बिजनेस क्या होते हैं?

ऐसे बिजनेस जिन पर मौसम और ऋतु का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है उन्हें बारह महीने चलने वाले या फिर सदाबहार बिजनेस कहते हैं।

मूँगफली बेचने का बिजनेस भी क्या १२ महीने चलने वाला है?

जी नहीं मूँगफली बाज़ार में सिर्फ सर्दियों में ही दिखती है इसलिए यह सिर्फ सर्दियों में ही बेचीं जाती हैं।

यह भी पढ़ें