कपड़ों से जुड़े टॉप बिजनेस आइडियाज इन हिंदी।

वर्तमान में आप अपने गली मोहल्ले में भी कई तरह के वस्त्रों से जुड़े व्यवसाय (Cloth Business Ideas) देख सकते हैं। आप अपने घर से थोड़ी दूर निकले ही थे की आपको एक कपड़ों की दुकान नज़र आएगी, उसके आगे जाने पर आपको एक टेलर मास्टर जो कपड़े सिलाई कर रहे होंगे, वे नजर आ जाएँगे । जैसे ही आप थोड़े आगे बढ़ेगे तो आप देखेंगे की आपको एक लांड्री और ड्राईक्लीनिंग शॉप भी नजर आ रही है। जी हाँ यह सब वस्त्रों से जुड़े हुए बिजनेस ही तो हैं, जो आपके इर्द गिर्द फैले हुए हैं ।

जहाँ पहले कपड़ों को सिर्फ तन ढकने के एक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, आजकल कपड़ों को एक फैशन उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। और एक प्रसिद्ध व्यक्ति एक दिन में कई जोड़े कपड़े बदलते रहता है।

यही कारण है की वर्तमान में कपड़े से जुड़े एक नहीं बल्कि सैकड़ों बिजनेस पैदा हो चुके हैं। आज यदि किसी को फैशन की अच्छी समझ है तो वह किसी प्रसिद्ध व्यक्ति, सेलेब्रिटी इत्यादि का इमेज कंसलटेंट बन सकता है। इसलिए आज हम इस लेख में कपड़ों से जुड़े कुछ टॉप बिजनेस आइडियाज के बारे में बात कर रहे हैं।

cloth business ideas
Image: Cloth Business Ideas

पूरा लेख एक नजर में

कपड़ों से जुड़े बिजनेस (Top Cloth Business Ideas in Hindi)  

जैसे जैसे समय के हिसाब से लोगों की जीवनशैली में परिवर्तन हो रहा है वैसे वैसे उनके पहनावे इत्यादि में भी परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में कपड़ों से जुड़े नए नए बिजनेस भी पैदा हो रहे हैं । तो आइये जानते हैं की कमाई की दृष्टी से कपड़े से जुड़े कौन से बिजनेस आईडिया ऐसे जो टॉप पर हैं।        

कॉस्टयूम किराये पर देने का बिजनेस

कहीं आप यह तो नहीं कह रहे हैं की यह कौन सा बिजनेस है? आम तौर पर इस तरह का यह बिजनेस उन बड़े शहरों में चलन में है जहाँ पर कई तरह के नाटक, फ़िल्में, विडियोज इत्यादि बनाने के लिए कलाकारों को विभिन्न कॉस्टयूम पहनने की आवश्यकता होती है। कहीं भी कुछ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो उस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले आयोजककर्ताओं द्वारा विभिन्न कॉस्टयूम किराये पर लिए जाते हैं ।

वह इसलिए क्योंकि इनका इस्तेमाल केवल कार्यक्रम के दौरान ही होता है, और जबकि इन्हें खरीदने में काफी पैसा खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में आयोजनकर्ताओं द्वारा कॉस्टयूम किराये पर लिए जाते हैं । इसलिए यदि आप कपड़े से जुड़ा और वर्तमान जीवनशैली से मेल खाता हुआ कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे शुरू कर सकते हैं ।  

बुटीक बिजनेस

बुटीक बिजनेस के बारे में तो आप जानते ही होंगे, वर्तमान में बड़े बड़े अभिनेता अभिनेत्रियाँ भी डिज़ाइनर बुटीक द्वारा निर्मित कपड़े पहनना पसंद करते हैं। एक ऐसा स्थान दुकान जहाँ से आप स्वयं के डिजाईन किये हुए फैशनेबल कपड़े बेच रहे होते हैं, बुटीक कहलाता है ।

इसलिए घबराइए मत यदि आपको फैशन में रूचि है और सिलाई का अच्छा ज्ञान है तो आप खुद का बुटीक बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – खुद का बुटीक का बिजनेस कैसे शुरू करें?

कपड़ों पर कढ़ाई का बिजनेस

आपने देखा होगा की कपड़ों को पहनकर भी कोई भी मनुष्य सुन्दर या कुरूप लग सकता है । हालांकि कहते हैं की सुन्दरता मन में होनी चाहिए, लेकिन अच्छे कपड़े मन की सुन्दरता बढाते हों या फिर नहीं, लेकिन तन की सुन्दरता तो बढाते ही हैं ।

यही कारण है की कपड़ों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए इन पर तरह तरह की कढाई की जाती है। यह कढ़ाई किसी के भी कपड़ों यानिकी बच्चों, किशोरों, युवाओं, अधेड़ों और बुजुर्गों के कपड़ों पर भी की जा सकती है । जिन कपड़ों पर कढ़ाई की हुई होती है वे कपड़े सामान्य कपड़ों की तुलना में अधिक महंगे दामों में बिकते हैं ।

इसलिए यदि आपको कपड़ों पर कढ़ाई करने का काम आता है तो आप कपड़ों से जुड़ा यह बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।    

लैगिंग बनाने का बिजनेस

आजकल लड़कियों के बीच लैगिंग बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है, और अच्छी बात यह है की इसे बनाने की प्रक्रिया बहुत अधिक जटिल भी नहीं है। लेकिन इतना जरुर है की इस तरह का यह बिजनेस करने के लिए आपको सिलाई का ज्ञान होना आवश्यक है।

भारत में अधिकतर महिलाओं वे भी अधिकतर गृहिणियों को सिलाई करने का ज्ञान तो होता ही होता है। ऐसे में यदि आप एक ऐसी गृहिणी हैं जिन्हें सिलाई का अच्छा ज्ञान है, और आप कपड़ों से जुड़ा कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप लैगिंग बनाने का यह बिजनेस अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।   

बैग बनाने का बिजनेस

हालांकि बैगों की कई श्रेणियां होती है जैसे सामान रखने वाले बैग, ईधर उधर सफ़र के दौरान ले जाने वाले बैग, लैपटॉप बैग, छोटे कंधे में लटकाए जाने वाले बैग, हैण्ड बैग इत्यादि होते हैं। लेकिन वर्तमान में जिस बैग की सबसे अधिक डिमांड लगभग हर जगह उपलब्ध है वह है स्कूल बैग।

इसलिए ऐसे लोग जो कपड़ों से जुड़े हुए बिजनेस को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं वे स्कूल बैग बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि जहाँ जहाँ भी मनुष्य रहता है वहाँ बच्चे भी होते ही हैं, और जहाँ बच्चे होते हैं वहाँ स्कूल भी होते ही हैं । इसलिए स्कूल बैग के बिक्री होने की संभावना हर जगह उपलब्ध है ।    

लैदर की जैकेट बनाने का बिजनेस

इस तरह की जैकेट को ठण्ड से बचने का सबसे सुरक्षित उपकरण के तौर पर देखा जाता है। यद्यपि वर्तमान में कृत्रिम लैदर का इस्तेमाल करके भी कई तरह के फैशन उपकरण जैसे जूते, बेल्ट, जैकेट इत्यादि बनाये जा रहे हैं। लेकिन फैशन और गुणवत्ता के भूखे लोग ओरिजिनल लैदर जैकेट को खरीदने में हजारों रूपये खर्चा करने से भी नहीं झिझकते हैं।

वह इसलिए क्योंकि वह जानते हैं की यदि उन्होंने ओरिजिनल लैदर से निर्मित कोई जैकेट आज खरीदी है तो उन्हें हर साल जैकेट खरीदने में पैसे खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा लोगों में महंगी चीजों का पहनने का सिर्फ फैशन नहीं बल्कि उन्हें लोगों को दिखाने का एक रिवाज सा हो गया है। ऐसे में आप चाहें तो लैदर की जैकेट बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

अंडरवियर गारमेंट्स का बिजनेस

आजकल हर पुरुष, महिला, बच्चों के पास एक जोड़ी से अधिक अंडर गारमेंट्स होते हैं। सर्दियों में तो एक ही व्यक्ति को कम से कम चार जोड़े अंडर गारमेंट्स की जरुरत होती है। वह इसलिए क्योंकि सर्दियों में आम तौर पर धुप ही नहीं निकलती, और निकलती भी है तो सूर्य की हलकी किरणें ही पड़ती हैं, जिससे कपड़े सूख नहीं पाते हैं। लेकिन लोगों को अपने धंधे और ड्यूटी पर जाने के लिए नहाने की जरुरत रोज होती है ।

कहने का आशय यह है की चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो कोई भी हो उसे अंडर गारमेंट्स की आवश्यकता होती ही होती है। ऐसे में यदि आप कपड़ों से जुड़ा हुआ कोई कम निवेश में बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए उपयुक्त हो सकता है ।   

टेलरिंग का बिजनेस

बहुत सारे लोगों को लगता है की लोग तो रेडीमेड कपड़े पहनने लगे हैं, ऐसे में टेलरिंग बिजनेस चलने की क्या संभावनाएँ रह जाती हैं। जबकि सच्चाई यह है की अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी नाप के कपड़े सिलाकर पहनना ही पसंद करते हैं। इनमें आपके बड़े बुजुर्गों सहित कई लोग शामिल हो सकते हैं।

इसके अलावा ऑनलाइन हर तरह के आदमी के लिए कपड़े उपलब्ध नहीं होते हैं, मान लीजिये कोई बहुत मोटा है तो वह तो अपने कपड़े लोकल दरजी से ही सिलाएगा। और जिन लोगों ने ऑनलाइन कपड़े ख़रीदे भी होते हैं उन्हें भी उसकी फिटिंग लोकल दरजी से कराने की जरुरत पड़ती है। इसलिए आप चाहें तो खुद का टेलरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ।   

सॉफ्ट टॉयज बनाने का बिजनेस

कपड़े रुई एवं फाटे पुराने कपड़ों से कई तरह के सॉफ्ट टॉयज का निर्माण आसानी से किया जा सकता है। जी हाँ वही सॉफ्ट टॉयज जिसे आपकी बच्ची अपनी बिल्ली, भालू, शेर, कुत्ता, हाथी, गुडिया समझती है। बच्चों को खिलौने इतने पसंद होते हैं की वे उनके साथ दिन भर खेलते खेलते भी बोर नहीं होते हैं।

कल्पना कीजिये की आपकी बच्ची आपका हाथ पकडे हुए किसी स्थानीय मार्किट ए घूम रही है। और अचानक से उसकी नजर टॉय शॉप में पड़े हाथी पर पड़ जाती है, बस वह आपसे उसको लेने की जिद करने लगती है। तो क्या आप अपनी बच्ची की इस छोटी सी जिद को पूरा नहीं करेंगे?

मुझे नहीं लगता की वर्तमान में कोई ऐसे माता पिता होंगे जो अपनी बच्ची की उस छोटी सी इच्छा को पूर्ण नहीं कर पाएंगे। इस तरह के बिजनेस को आप दो तरीके से शुरू कर सकते हैं, आप चाहें तो सॉफ्ट टॉयज बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और चाहें तो इन्हें बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।       

कपड़े की दुकान का बिजनेस

कपड़ों से जुड़े बिजनेस में यह एक बहुत ही आम बिजनेस है। क्योंकि जब भी कोई कपड़ों से जुड़े बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार करता है, तो कपड़ों की दुकान खोलकर कपड़े बेचने के बिजनेस को शुरू करने पर भी विचार अवश्य करता है ।

इस तरह के बिजनेस में आपको कपड़े के थोक विक्रेताओं से सस्ते में कपड़े खरीदकर मुनाफे वाले दामों में अंतिम उपभोक्ताओं को बेचने होते हैं । यही कारण है की आपकी हर गली मोहल्ले में इस तरह की दुकानें देखने को मिल जाएँगी ।

यह भी पढ़ें – रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस कैसे शुरू करें?

कपड़ों का होलसेल का बिजनेस

यदि आप कपड़ों से जुड़े किसी ऐसे बिजनेस को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं जिसमें निवेश और कमाई दोनों अन्य के मुकाबले अधिक हैं, तो आप कपड़ों का होलसेल बिजनेस शुरू करने पर भी विचार कर सकते हैं ।

होलसेल का मतलब यह है की आपको बल्क में सीधे कपड़े बनाने वाली कंपनियों, फैक्ट्रीयों या उनके डिस्ट्रीब्यूटर से सीधे कपड़े खरीदकर कपड़े के खुदरा व्यापारियों को बेचने होते हैं। चूँकि इसमें आपके मुख ग्राहक के तौर पर कपड़े के खुदरा व्यापारी रहने वाले हैं इसलिए B2B बिजनेस है।

बड़ी मात्रा में कपड़े खरीदने के कारण इस बिजनेस में आने वाला निवेश बढ़ जाता है। लेकिन चूँकि इसमें आप व्यापरियों से डील कर रहे होते हैं, इसलिए माल के बिकने की संभावना भी उतनी ही अधिक होती है।    

बटन बनाने का बिजनेस

कई तरह के फैशनेबल कपड़ों को बनाने में इन पर लगने वाले बटन का बड़ा महत्व हैं। जी हाँ जब आपकी कमीज का कोई एक बटन टूट जाता है तो आप परेशान हो उठते हैं की आपको उसी रंग, आकृति का दूसरा बटन बाज़ार में मिलेगा या नहीं । जब कोई टेलर आपकी कमीज पर एक बटन लगाना गलती से भूल जाता है तो आप उसको खरी खोटी बाते सुना के आ जाते होंगे ।

जी हाँ बटनों की महत्वता कपड़ों में बहुत ज्यादा है, वैसे तो कपड़ों में फैशन इत्यादि के आधार पर कई तरह के बटनों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इनमें सबसे अधिक इस्तेमाल में ऐक्रेलिक बटन लाये जाते हैं। इसलिए कपड़ों से जुड़ा यह बिजनेस भी कमाई की दृष्टी से फायदेमंद हो सकता है।     

सिलाई का धागा बनाने का बिजनेस

क्या बिना धागे के कपड़ों को सिलना मुमकिन है? जी नहीं हर तरह की सिलाई में किसी न किसी प्रकार के धागे का इस्तेमाल अवश्य होता है। लेकिन कपड़ों की सिलाई में इस्तेमाल होने वाले धागे का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनियाँ जो रेडीमेड गारमेंट्स बनाने का काम करती है, वो बड़े पैमाने पर करती हैं।

इन सबके अलावा गली मोहल्ले में बैठे दरजी, बुटीक और घरों में भी सिलाई के धागे का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होता है। यही कारण है की इस वस्तु की माँग बाज़ार में हमेशा बनी रहती है।  

यह भी पढ़ें – सिलाई का धागा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?  

शादी विवाह के कपड़ों का स्टोर

आम तौर पर इसे ब्राइडल स्टोर के नाम से जाना जाता है, जैसा की हम सब जानते हैं की शादी विवाह में दूल्हा या दुल्हन दोनों को कुछ विशेष अलग कपड़े पहनने की आवश्यकता होती है। ये कपड़े अलग अलग राज्य, लोकेशन में संस्कृति और रीती रिवाजों के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं । लेकिन इतना जरुर है की ये साधारण कपड़ों से भिन्न और महंगे होते हैं।

अधिकतर लोगों का मानना है की शादी जीवन में एक बार होती है, और यदि दोनों जीवनसाथी के बीच में सब कुछ अच्छा रहा, तो यह मान्यता सच भी होती है । ऐसे में लोग इस अवसर पर अच्छे एवं बेहतरीन कपड़े पहनना पसंद करते हैं और इसके लिए वे पैसे खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।  

गले की टाई बनाने का बिजनेस

यदि आपको सिलाई मशीन के माध्यम से सिलाई करनी आती है तो आपके लिए गले की टाई बनाना कोई जटिल काम नहीं है । बहुत सारे संस्थान एवं संगठन ऐसे होते है जो अपने कर्मचारियों को वर्दी में कार्यालय आने को कहते हैं और उनमें टाई भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इतना ही नहीं टाई को एक संभ्य और शिक्षित समाज से जोड़कर देखा जाता है, कोट पेन्ट टाई पहने हुए किसी व्यक्ति को देखकर लोगों को यही लगता है की व्यक्ति पढ़ा लिखा और सभी है। यही कारण है की बड़ी बड़ी मीटिंग में बड़े बड़े अधिकारी एवं अन्य व्यक्ति भी टाई लगाकर हिस्सा लेते हैं ।

मोज़े बनाने का बिजनेस

वर्तमान जीवनशैली में जूते की भूमिका को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। और बिना मोजों के तो आप जूते पहन ही नहीं सकते। इतना ही नहीं जब ठण्ड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो लोग बिना जूते लगाये भी गरम मोजों को पैर में पहनते हैं, ताकि वे मोज़े उनके पैरों को ठण्ड से बचा पाएँ।

मोजों का भी यही है की किसी भी व्यक्ति का केवल एक जोड़े मोजों से काम नहीं चलता है। जिन्हें फैशन में अधिक रूचि होने के साथ साथ उनकी खर्च करने की क्षमता भी है वे तो अपने लिए कई जोड़े मोज़े खरीदकर रखते हैं । और सबसे अच्छी बात यह है की मोज़े बनाने की प्रक्रिया भी जटिल बिलकुल भी नहीं है, इसलिए इस बिजनेस को शुरू करना आसान है।     

टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस

कई कंपनियाँ हैं जो मार्केटिंग के लिए अपने कर्मचारियों को अपना नाम और Logo प्रिंट हुई टी शर्ट बाँटते हैं । और यह चलन आम है सिर्फ प्राइवेट कंपनियाँ ही नहीं बल्कि सिक्यूरिटी फोर्सेज में काम करने वाले सैनिकों की टी शर्ट और अन्य कपड़ों में भी आप इस चीज को आसानी से देख सकते हैं।

आजकल तो यह भी चलन हो गया है व्यक्तिगत व्यक्ति जिनका कोई यूट्यूब चैनल है वे भी अपने चैनल और यूट्यूब के Logo के साथ टी शर्ट पहनकर विडियो बनाना पसंद कर रहे हैं । लेकिन इस तरह के बिजनेस से ज्यादा कमाई तभी संभव है जब इस काम को करने के लिए आपको किसी कंपनी से काम मिल जाता है।

कहने का मतलब यह है कपड़ों से जुड़ा यह बिजनेस किसी ऐसे शहर में बहुत अच्छी कमाई करवा सकता है जहाँ पर उद्योग धंधों, कंपनियों की भरमार हो। उदाहरण के लिए दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, बंगलौर इत्यादि।   

स्कूल की वर्दी बनाने का बिजनेस

यदि आपको कपड़े सिलाई का काम अच्छी तरह से आता है, तो आज की तारिख में कपड़ों से जुड़े बिजनेस में इससे लाभकारी बिजनेस शायद ही कुछ और होगा। वर्तमान में अधिकतर लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं, और हर प्राइवेट स्कूल की अपनी अलग यूनिफार्म होती है।

इसके अलावा आज के दौर में सरकारी स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को सरकार भी कक्षा आठवीं तक मुफ्त में वर्दी प्रदान करती हैं। आप चाहें तो सरकारी टेंडर लेकर भी स्कूल की वर्दी बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आस पास के स्टेशनरी स्टोरों में जकर भी उनकी आवश्यकता के अनुरूप स्कूल की वर्दी बनाने का आर्डर प्राप्त कर सकते हैं।    

खादी स्टोर बिजनेस

भारत में खादी को स्वदेशी वस्त्र की पहचान मिली हुई है क्योंकि जब आज़ादी की लड़ाई में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया गया तो उस समय अधिकतर भारतीयों ने खादी से निर्मित वस्त्रों को पहना। यही कारण है की देश की आज़ादी के बाद एक अधिनियम के तहत खादी ग्रामोद्योग केन्द्रों की स्थापना की गई।

वर्तमान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय के तहत काम करने वाली खादी ग्रामोद्योग केंद्र लोगों को खादी की फ्रैंचाइज़ी मुहैया करा रहे हैं । और ऐसा नहीं है की खादी फैशन के हिसाब से आउटडेटेड फेब्रिक है। बल्कि इसका प्रचार प्रसार करने के लिए कई प्रसिद्ध नेता और अभिनेता भी खादी से निर्मित वस्तुओं को सार्वजनिक रूप से पहन रहे हैं ।

FAQ (सवाल/जवाब)

सबसे बढ़िया क्लॉथ बिजनेस कौन सा है?

कपड़ों का होलसेल का बिजनेस बहुत फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसके लिए तुलनात्मक रूप से निवेश अधिक चाहिए होता है।

कपड़ों से जुड़ा बिजनेस क्यों करें?

कपड़ों एवं इससे जुड़े फैशन उपकरणों की आवश्यकता हर किसी को होती है, इसलिए इस तरह के उत्पादों के लिए भारत में एक बहुत बड़ा बाज़ार हमेशा उपलब्ध रहता है।

निष्कर्ष (Conclusion) :

कपड़ों से जुड़े सैकड़ों बिजनेस हो सकते हैं, लेकिन हमने यहाँ पर कुछ शीर्ष (Top Cloth Business Ideas) का ही वर्णन किया है। साथ में इस बात का भी ध्यान रखा है की इस लिस्ट में केवल उन्हीं व्यवसायों को शामिल किया जाय, जिनकी चलने की संभावना तो अधिक है ही, लेकिन उनको शुरू करने में तुलनात्मक रूप से लागत भी कम आती है । इसलिए आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा प्रकाशित यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। धन्यवाद   

यह भी पढ़ें