नए जमाने के नए बिजनेस आइडियाज। New Business Ideas in Hindi.

क्या आप नए व्यापारों (New Business Ideas) के बारे में जानने को उत्सुक हैं । वैसे होता क्या है की समय के साथ मनुष्य की आदतों, जरूरतों, जीवनशैली में बदलाव होता रहता है। और जब मनुष्य की आवश्यकताओं में बदलाव होता है तो उस आवश्यकता की पूर्ति के लिए नए नए बिजनेस आइडियाज का भी प्रादुर्भाव होता है।

यदि इसका हम एक उदाहरण देना चाहेंगे तो हमारे पास इसका सबसे अच्छा उदाहरण पहले ज़माने में चलने वाले की पैड वाले फोन का है, जिनकी जगह अब टच फ़ोन यानिकी स्मार्ट फ़ोन ने ले ली है। इसके अलावा जब कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि का इतना प्रचार प्रसार नहीं था तो आपको बाज़ारों में न तो इनकी दुकानें दिखाई देती होंगी और नहीं इनके कोई सर्विस सेण्टर।

कहने का आशय यह है की जैसे जैसे मनुष्य की जीवनशैली में परिवर्तन होता है, वैसे वैसे उसकी आवश्यकताएं भी बदलती हैं। और उन आवश्यकताओं की पूर्ति करने के उद्देश्य से किसी न किसी बिजनेस का जन्म होता है।

इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से १० से भी अधिक नए बिजनेस के बारे में बात करेंगे। जिनकी शुरुआत हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन वर्तमान में इन बिजनेस की डिमांड बाज़ारों में बहुत अधिक हो गई है।

new business ideas
Image: New Business Ideas in Hindi

नए ज़माने के बिजनेस (New Business Ideas in Hindi) :

नए बिजनेस का मतलब यह नहीं है की ये वर्तमान में मौजूद ही नहीं है, बल्कि इनका मतलब यह है की ये ऐसे बिजनेस हैं, जो मनुष्य की नई जीवनशैली, आदतों, आवश्यकताओं से जुड़े हुए हैं। और भारत में इनका बहुत पुराना इतिहास नहीं रहा है । तो आइये जानते हैं, ऐसे नए ज़माने के नए बिजनेस कौन से हैं जिनसे वर्ष 2023 में भी अच्छी खासी कमाई के आसार बनते नज़र आ रहे हैं।   

डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज बिजनेस

भारत में डिजिटल मार्केटिंग कांसेप्ट बिलकुल नया है, इसकी शुरुआत भारत में आज से 7-8 वर्ष पहले 2014-15 से हुई थी। उस समय भारत में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या बहुत कम थी। लेकिन वर्तमान में जिस भी हाथ में स्मार्टफोन है उसमें इन्टरनेट की सुविधा भी है ही है। यही कारण है की लोग कुछ भी खरीदारी करने से पहले उसके बारे में इन्टरनेट पर खोजबीन जरुर करते हैं ।

ऐसे में जो रिजल्ट उन ग्राहकों के सामने आते हैं, वे उन्ही ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कह्रिदारी कर लेते हैं। यही कारण है की वर्तमान में अपने आपको सर्च इंजन, सोशल मीडिया, विडियो शेयरिंग वेबसाइट इत्यादि पर आगे लाने के लिए कंपनियों में होड़ लगी हुई है ।

कई कंपनियाँ ऐसी हैं जिन्होंने अपनी मार्केटिंग टीम को पूरी तरह से डिजिटल मार्केटिंग टीम में कन्वर्ट कर दिया है। लेकिन कुछ छोटी कंपनियाँ जो एक बड़ी सी मार्केटिंग टीम का खर्चा वहन नहीं कर सकती, वे डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी को अपने इस काम करने के लिए हायर करती हैं।

इसलिए यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान है तो आप ऐसी कंपनियों को डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज जैसे एसईओ, एसईएम, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग इत्यादि सर्विसेज प्रदान करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है इसके प्रकार और फायदे        

पालतू जानवरों की देखभाल का बिजनेस

पहले सिर्फ ग्रामीण भारत में ही लोग गाय, भैंस, बैल, बकरी, घोड़ा इत्यादि पालते थे। इन जानवरों को पालने के पीछे लोगों के तीन उद्देश्य हुआ करते थे । कुछ जानवर ऐसे थे जिनका पालन वे मांस का उत्पादन करने के लिए करते थे, कुछ जानवर ऐसे हैं जिनका उत्पादन वे दूध का उत्पादन करने के लिए करते हैं, और तीसरे श्रेणी के जानवर जैसे बैल, घोड़े इत्यादि का पालन मनुष्य बोझा ढुलवाने के लिए करते हैं।

लेकिन वर्तमान में शहरों में घर में कम से कम एक पैट यानिकी पालतू जानवर रखने का रिवाज सा चल गया है। शहरों में पाले जाने वाले जानवरों में अधिकतर तौर पर कुत्ते ही होते हैं। लेकिन कुछ लोग बिल्ली, खरगोश इत्यादि भी पालते हैं।

ऐसे में होता क्या है की शहरों में लोगों को ईधर उधर घुमने के लिए जाना पड़ता है । हो सकता है किसी को विदेश या देश में ही कुछ दिन घुमने जाना हो ऐसे में उनके लिए अपने पालतू जानवरों को अपने साथ ले जाना संभव नहीं हो पाता है।

इस स्थिति में वे किसी ऐसे की तलाश में रहते हैं जो उनकी अनुपस्थिति में उनके पालतू जानवर का ध्यान रख सके, बदले में वे आपको भुगतान करने के लिए तैयार होते हैं। इसलिए यदि आपको जानवरों के प्रति सहानुभूति और प्यार है, तो यह नया बिजनेस भी आपकी बढ़िया कमाई करने में सफल हो सकता है।       

फैशनेबल कपड़े एवं फैशन एक्सेसरीज का बिजनेस

ये युग फैशन का युग है यहाँ पर हर कोई आकर्षक और जवान दिखने के लिए नए नए फैशन के कपड़े पहनता हुआ दिखाई दे सकता है। यहाँ तक की वर्तमान में ६० साल से ऊपर की आयु वाले लोगों को भी आप नए ज़माने के जींस और टी शर्ट पहनते हुए देख सकते हैं।

इस नए ज़माने में लोग नए फैशन के कपड़े पहनना बहुत पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आप चाहें तो अपने एरिया में स्थित स्थानीय बाज़ार में फैशनेबल कपड़े और फैशन एक्सेसरीज बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।   

पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर का बिजनेस

यह अलग बात है की वर्तमान में लगभग हर वयस्क हाथ में आपको एक मोबाइल फोन तो अवश्य मिल जाएगा। लेकिन आजकल सिर्फ स्मार्ट फोन ही नहीं लैपटॉप और कंप्यूटर भी विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों, और बिजनेसमैन की अहम् आवश्यकता बनती हुई नजर आ रही है।

वर्तमान में कॉलेज पढने वाले विद्यार्थी अपने माता पिता से लैपटॉप की डिमांड करने लगे हैं, क्योंकि उन्हें कई तरह के पढाई समबन्धि प्रोजेक्ट कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से पूर्ण करने होते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अपने घर से भी काम करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता हो सकती है।

यही नहीं बिजनेसमैन को भी कई तरह के कार्यों को पूर्ण करने के लिए कंप्यूटर/लैपटॉप की जरुरत हो सकती है। लेकिन सभी के लिए नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीद पाना संभव नहीं है, ऐसे में आप चाहें तो नए जमाने के नए बिजनेस के तौर पर पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर बेचने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।      

स्माल बिजनेस के तौर पर यूट्यूब विडियो

आप चाहे यकीन करें या न करें लेकिन सच्चाई यह है की वर्तमान में यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है। लोगों को कुछ भी करना होता है तो वे इसके बारे में विडियो देखना जरुर पसंद करते हैं। और जब आप यूट्यूब पर विडियो देख रहे होते हैं तो उन वीडियोज के बीच में विज्ञापन भी चलते हैं, क्या आप जानते हैं की इन विज्ञापनों के माध्यम से जिस चैनल ने वह विडियो बनाई होती है, उसे पैसे मिलते हैं।

जी हाँ आप चाहें तो खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें उपयोगी विडियो पब्लिश कर सकते हैं। और जैसे जैसे आपके वीडियोज पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ते हैं। वैसे वैसे यूट्यूब से पैसे कमाने की आपकी कोशिश रंग लाती हुई दिखाई देती है।

ये मत सोचिये की आप यूट्यूब से इतना पैसा थोड़ी कमा पाएंगे की आप अपना घर का खर्चा चला पाएंगे। ऐसा नहीं है मेरे दोस्त, यदि आपका चैनल प्रसिद्ध हो गया और आपके द्वारा बनाये गए विडियो लोगों को पसंद आने लगे तो आप नए ज़माने के इस नए बिजनेस से भी अकूत सम्पति कमा सकते हैं।   

यह भी पढ़ें – वर्ष २०२३ में यूट्यूब का बिजनेस शुरू करके पैसे कमाएँ?     

फन ज़ोन का बिजनेस

यदि आप ग्रामीण भारत से हैं और बचपन में आपने नदियों, नालों, तालाबों इत्यादि में नहाते वक्त दोस्तों के साथ खूब मस्ती की है, तो आप आज भी अपने उन दिनों को भूले नहीं होंगे। लेकिन शहरों में नदी, नाले, झरने इत्यादि प्राकृतिक सुन्दरता कम ही देखने को मिलती है। ऐसे में शहरों में रहने वाले लोग इन प्राकृतिक स्रोतों का आनंद लेने से वंचित हो जाते हैं ।

लेकिन इसका हल भी अब लोगों ने निकाल लिया है, और कई एकड़ भूमि में लोगों ने फन जोन, वाटर पार्क बनाना शुरू कर दिए हैं । आज का मनुष्य पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने वाला और सेलिब्रेशन वाला हो गया है । वह अपने लाइफ में काम के साथ मजे भी लेना चाहता है।

यही कारण है की आजकल काम की थकान को दूर करने के लिए लोग फैमिली सहित फन जोन में जाना पसंद करते हैं। यहाँ पर वे पानी में कई तरह के खेलों का आनंद लेते हैं । और कई फन जोन तो अपने गेस्ट को ठहरने की सुविधा तक देते हैं ।

इस तरह का यह बिजनेस भी लोगों की वर्तमान जीवनशैली से जुड़ा हुआ बिजनेस है। इसलिए इसे शुरू करना भी किसी भी उद्यमी के लिए बेहतर हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे नए ज़माने के उस नए बिजनेस में करोड़ों रूपये का निवेश संभावित है।     

स्कूटर और बाइक किराये पर देने का बिजनेस

लोगों को दुपहिये वाहन से सवारी करना इसलिए पसंद होता है क्योंकि इसे आप जाम में भी ईधर उधर से निकालकर कही भी समय पर पहुँच सकते हैं। लेकिन क्या इस तरह का यह बिजनेस कहीं भी शुरू किया जा सकता है? जी नहीं ग्रामीण इलाकों में तो यह बिलकुल भी नहीं शुरू किया जा सकता है। हाँ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जहाँ हर रोज हजारों की संख्या में देश विदेश से टूरिस्ट घुमने आते हों वहां पर इस तरह का यह बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद हो सकता है ।

वह इसलिए क्योंकि टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर लोग अपना वाहन लेकर नहीं आते हैं या आते भी हैं तो बड़ी गाड़ी लेकर आते हैं। जिसे वे आस पास के एरिया में घुमने के लिए ले जाना पसंद नहीं करते हैं ऐसे में वे किसी स्कूटर या बाइक किराये पर देने वाले की तलाश में रहते हैं।

इसलिए यदि आप एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर कोई फायदेमंद बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप खुद का स्कूटर और बाइक किराये पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।     

योगा क्लास बिजनेस

योगा करना स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक होता है यह तो अब पूरा विश्व जान चुका है यही कारण है की हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में खान पान और मानसिक तनाव के चलते लोगों को कई तरह की बीमारियाँ हो रही हैं। लेकिन जो लोग नियमित रूप से योगा इत्यादि करते हैं यह देखा गया है की वे तुलनात्मक रूप से कम बीमार पड़ते हैं ।

शायद यही कारण है की अब हर कोई अपने आपको फिट और तंदुरस्त रखने के लिए योगा की क्लास लेकर योगा सीखना चाहता है। ऐसे में यदि आप एक अच्छे योगा के जानकार हैं तो आप खुद का योगा क्लास का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको अपने विद्यार्थियों को योगा के आसन सिखाने होते हैं।     

सीसीटीवी इंस्टालेशन बिजनेस

आपने देखा होगा की देश में कहीं भी किसी प्रकार की घटना होती है तो उसमें अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज का बड़ा अहम् योगदान होता है। सीसीटीवी फुटेज की इसी महत्वता को ध्यान में रखते हुए सरकार तो लगभग हर जगह सीसीटीवी लगाने के लिए प्रयासरत है ही। साथ में व्यक्तिगत सिक्यूरिटी के लिए लोग भी अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए उत्साहित रहते हैं।

देश में कहीं भी कुछ भी क्राइम होता है , तो पुलिस द्वारा सबसे पहले उसके आस पास इर्द गिर्द के सीसीटीवी फुटेज ही खंगाले जाते हैं वह इसलिए क्योंकि ये फुटेज अपराधी तक पहुँचने में मुख्य भूमिका निभाते हैं । इनके इसी फायदे को देखकर सार्वजनिक सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सरकार और व्यक्तिगत सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए व्यक्ति सीसीटीवी लगाने के लिए प्रयासरत हैं ।

ऐसे में अप चाहें तो नए ज़माने के नए बिजनेस के तौर पर खुद का सीसीटीवी इंस्टालेशन बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ।  

फ़ूड ट्रक बिजनेस

शहरों में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में तो पिक ऑवर में पैर रखने तक को जगह नहीं मिलती तो आप जरां सोचिये ऐसी भीड़ भाड़ वाली जगहों में दुकानों का किराया क्या होगा? शहरों में फ़ूड ट्रक बिजनेस इसलिए पॉपुलर हो रहे हैं क्योंकि इनके द्वारा रेहड़ी पटरियों की तुलना में अधिक हाइजीन वाला खाना अपने ग्राहकों को परोसा जा रहा है।

लोगों को तो साफ सफाई अच्छी गुणवत्ता वाला खाना इनके माध्यम से मिल ही रहा है, साथ में उद्यमी का यह फायदा है की उसे किसी दुकान इत्यादि का किराया इस बिजनेस को शुरू करने के लिए नहीं देना पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें – भारत में खाद्य ट्रक व्यापार कैसे शुरू करें?

और कई फ़ूड ट्रक बिजनेस करने वाले उद्यमी नाश्ते के समय कहीं और, लंच के समय कहीं और एवं डिनर के समय कहीं और अपना फ़ूड ट्रक लगाकर मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी कोई नया व्यापार विचार (New Business Ideas) पर मंथन कर रहे हैं तो आप खुद का फ़ूड ट्रक बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

नए बिजनेस क्या हैं?

जिनकी उत्पति हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन वर्तमान में उनसे कमाई की बहुत अधिक संभावनाएँ है ऐसे बिजनेस नए बिजनेस कहलाते हैं ।

नया बिजनेस कैसे शुरू करें?

सबसे पहले कौन सा नया बिजनेस करना है इसका चयन करें। उसके बाद उस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरुरी कदम उठाएँ ।

यह भी पढ़ें