वर्ष २०२३ में ये रहे टॉप १० बिजनेस आइडियाज इन इंडिया।

यद्यपि कमाई तो सभी बिजनेस से की जा सकती है, लेकिन ऐसे कौन से शीर्ष १० व्यापार (Top 10 business) हैं जिनसे बम्पर कमाई के अवसर प्राप्त होते हैं। आज हम इस आर्टिकल में उन्हीं दस व्यापारों की एक लिस्ट देने वाले हैं, जिनसे अन्य के मुकाबले अधिक कमाई के अवसर मिलते हैं।

मनुष्य को अपनी आजीविका चलाने के लिए बिजनेस या नौकरी में से किसी एक तो चुनना ही होता है। किसी के अधीन काम करने को नौकरी कहते हैं, जबकि खुद का बॉस बनकर स्वतंत्र रूप से काम करने को बिजनेस कहते हैं।

इसका मतलब यह हुआ की आपकी गली मोहल्ले में सब्जी ले लो, सब्जी ले लो चिल्लाने वाला सब्जी विक्रेता भी एक बिजनेसमैन ही होता है। क्योंकि वह खुद का काम कर रहा होता है । चाहे आप नौकरी कर रहे हों, या फिर बिजनेस दोनों का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना ही होता है।

इसलिए हो सकता है की आप कभी सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरी के बारे में ढूंढ रहे होते हैं, तो कभी टॉप १० ऐसे बिजनेस के बारे में ढूंढ रहे होते हैं, जिनसे बम्पर कमाई की जा सकती है।

बम्पर कमाई के लिए टॉप १० बिजनेस आइडियाज   

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की बिजनेस कोई भी हो उसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कमाई करना ही होता है। लेकिन होता क्या है की कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिनमें अन्य के मुकाबले अधिक कमाई करने की क्षमता निहित होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर हम यहाँ पर आपको टॉप १० बिजनेस की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें इंडिया में शुरू करके बम्पर कमाई की जा सकती है।

top 10 business ideas in India
Image: Top 10 business ideas in India

शराब का ठेका खोलकर करे बम्पर कमाई

हालांकि यह बिजनेस उन राज्यों के लिए नहीं है जहाँ पर मदिरा बेचना और खरीदना क़ानूनी रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे राज्यों में फ़िलहाल गुजरात एवं बिहार शामिल है। लेकिन इन दो राज्यों को छोड़कर बाकी समूचे हिंदुस्तान में शराब बेचना एवं खरीदना क़ानूनी रूप से एक वैधानिक बिजनेस है। यहाँ तक की राज्य सरकार ही राज्य में स्थित शराब के ठेकों के लिए टेंडर निकालती है, और उन्हें लाइसेंस प्रदान करती है।

मदिरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है यह सभी जानते हैं, लेकिन वर्तमान में इस तनाव भरी जिन्दगी में सुकून के पलों में मदिरा का सेवन करना भी कोई नहीं भूलता। चूँकि एक विशेष आबादी वाले क्षेत्र में केवल एक ही शराब के ठेके को लाइसेंस प्राप्त होता है, इसलिए इस तरह का यह बिजनेस कमाई करने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। यही कारण है की यह इंडिया में टॉप १० बिजनेस आइडियाज की लिस्ट में शामिल है ।  

यह भी पढ़ें – ये रहे अच्छी कमाई के लिए बड़े स्तर के बिजनेस      

पेट्रोल पंप का बिजनेस

भारत में बहुत सारी आयल मार्केटिंग कंपनियाँ हैं, जो अपना अपना पेट्रोल पंप विभिन्न शहरों में खोलती हैं। लेकिन यह सभी भारत सरकार द्वारा तय मानकों और दिशानिर्देश का पालन करती हैं । आपने देखा होगा की पेट्रोल पम्पों में भी तेल भराने के लिए गाड़ियों की लाइन लगी होती है। यहाँ तक की कई पेट्रोल पम्पों के सामने तो यह लाइन बहुत बड़ी भी होती है।

इसका मतलब है की पेट्रोल पंप बिजनेस करना सबसे फायदेमंद और कमाई करने वाले बिजनेस की लिस्ट में शामिल है। कई बार तो पेट्रोल पम्पो पर इतनी भीड़ हो जाती है की उनके पास तेल ही ख़त्म हो जाता है । एक पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अच्छे खासे निवेश की तो आवश्यकता होती ही है, साथ में कुछ पॉलिटिकल कनेक्शन की भी आवश्यकता होती है ।

नियमों के अनुसार पेट्रोल पंप खोलने के लिए सेना में शहीद हुए सैनिको के परिवारों इत्यादि को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा ऐसे लोग जिनकी खुद की हाईवे किनारे बड़ी जमीन होती है उन्हें भी आयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन यह ऐसा बिजनेस है जिसमें नुकसान होने का कोई जोखिम नहीं है। एक अच्छी लोकेशन पर अच्छी आबादी वाले शहर में आपकी डे १ से ही लाखों रूपये की बिक्री हो सकती है।  

यह भी पढ़ें – पेट्रोल पंप का बिजनेस कैसे शुरू करें?      

ऑटो वर्कशॉप बिजनेस

गाड़ियों को ठीक करने का काम आता है तो आप खुद का ऑटो वर्कशॉप बिजनेस शुरू करके भी बम्पर कमाई कर सकते हैं। लगभग सभी कंपनियों की गाड़ी बनाने का तरीका एक जैसा ही होता है, इसलिए आप यह नहीं कह सकते की आपको तो सिर्फ मारुति कंपनी की गाड़ी ठीक करना आता है, हुंडई की गाडी आप ठीक नहीं कर पाएंगे ।

चाहे आपको छोटी गाड़ियों को ठीक करने का काम आता हो, बस को ठीक करने का काम आता हो, ट्रक को ठीक करने का काम आता हो, या फिर टू व्हीलर जैसे बाइक और स्कूटी ठीक करने का काम आता हो। कोई भी वाहन ठीक करने का काम आता हो आप उसको ठीक करने की वर्कशॉप खोल सकते हैं।    

प्रॉपर्टी डीलिंग बिजनेस

प्रॉपर्टी डीलिंग बिजनेस में आपको खुद कोई प्रॉपर्टी खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है । बल्कि आपको प्रॉपर्टी बेचने वालों और प्रॉपर्टी खरीदने वालों को ढूंढना होता है। इस बिजनेस से इसलिए बम्पर कमाई होती है क्योंकि प्रॉपर्टी के सौदे मोटे या बड़े होते हैं। ऐसे में प्रॉपर्टी डीलर अपना कम से कम २% तो कमीशन लेते ही लेते हैं।

अब मान लीजिये की आपने किसी एक करोड़ की प्रॉपर्टी की डीलिंग कराई तो एक करोड़ राशि का दो प्रतिशत दो लाख रूपये हो जाता है। इस प्रकार से आप बिना एक रूपये का निवेश भी इतनी मोटी रकम एक साथ कमा देते हैं ।

हालांकि वर्तमान में हर प्रॉपर्टी डीलर को रेरा के तहत अपना प्रॉपर्टी डीलर का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है । जिसके लिए अलग अलग राज्यों में अलग अलग रजिस्ट्रेशन फीस ₹10000 से ₹30000 तक निर्धारित है ।     

स्कूल खोलकर करें बंपर कमाई

आप सोचेंगे की स्कूल तो विद्या का मंदिर है और स्कूल चलाना तो समाज के उत्थान में सहायता प्रदान करने जैसा है। क्योंकि जब समाज शिक्षित होगा तभी तो समाज का उत्थान होगा। जी हाँ होना तो ऐसा ही चाहिए। लेकिन उन माता पिता से पूछिए जिनके दो दो बच्चे पढने वाले हैं, की स्कूल वाले हर साल कितनी फीस बढ़ा देते हैं । और फीस तो छोड़िये एनुअल फीस के नाम पर भी कितने पैसे ऐंठ लेते हैं।

यहाँ तक की कोरोना जैसी महामारी में जब सभी स्कूल बंद थे तब भी शायद किसी भी स्कूल ने अपनी फीस न तो माफ की थी और न ही कुछ कम की थी। तो इसका मतलब यह है की स्कूल भी पूरी तरह से मोटा पैसा कमाने के लिए चलाये जा रहे हैं।

इसलिए यदि आप भी कोई बढ़िया कमाई वाला बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप खुद का स्कूल शुरू करने पर विचार कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए पहले आपको सोसाइटी या ट्रस्ट का निर्माण करना होगा, क्योंकि भारत में कोई व्यक्तिगत व्यक्ति खुद का स्कूल नहीं खोल सकता।        

गैस एजेंसी का बिजनेस

एक गैस सिलिंडर कितने दिन चलता है यह इस बात पर निर्भर करता है की उसका इस्तेमाल कितना हो रहा है। एक ऐसा ढाबा जहाँ पर दिन भर में कितने प्रकार का खाना बनाया जाता है वहां पर हो सकता है एक कमर्शियल सिलिंडर केवल एक दिन में ही ख़त्म हो जाए। इसी प्रकार एक घर में जहाँ पर केवल चार सदस्य खाने वाले हैं, हो सकता है उस घर में एक घरेलू सिलिंडर भी एक महिना चल जाए।

लेकिन इतना जरुर है की यह चाहे एक दिन में हो या फिर एक महीने में ख़त्म तो होगा ही। और लोगों को नया सिलिंडर भराने की आवश्यकता होगी। हालांकि शहरों में बड़ी कंपनियों द्वारा पाइपलाइन से भी गैस प्रदान की जा रही है। लेकिन भारत में अभी भी बड़े पैमाने पर गैस सिलिंडर के द्वारा ही एलपीजी खाना बनाने वाली गैस का वितरण होता है।

यही कारण है की खुद की गैस एजेंसी का बिजनेस करके भी आप बम्पर कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – भारत में एलपीजी गैस एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें?        

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस

एक घर में एक नहीं बल्कि बच्चों को छोड़कर उतने मोबाइल हैं जितने घर में सदस्य हैं कुछ घरों में तो १५ साल से ऊपर सदस्यों के पास अपने निजी स्मार्टफोन उपलब्ध हैं । अब सोचिये की भारत जैसे जनाधिक्य वाले देश में जिसकी आबादी 130 करोड़ से भी अधिक है कितने मोबाइल फ़ोन चलन में होंगे।

कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्हें कंपनी ने काम करने के लिए अलग सा फ़ोन दिया हुआ है और उनका निजी फोन अलग से है । कहने का आशय यह है की जितने अधिक फ़ोन हैं उनके खराब होने की संभावनाएँ भी उतनी ही अधिक हैं ।

और मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस के लिए अच्छी बात यह है की जब भी किसी भी व्यक्ति का फोन खराब होता है तो वह उसे बिना ठीक करे हुए नहीं रह पाता । और वर्तमान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखना भी बहुत अधिक कठिन काम नहीं है, क्योंकि इसमें यदि आपकी स्क्रीन खराब हो गई तो आप केवल स्क्रीन पर न फोकस करके ग्राहक को पूरा फोल्डर ही नया चेंज करने की सलाह दे सकते हैं।

इसलिए यदि आप चाहते हैं की आप अपना कोई व्यापार शुरू आरके बम्पर कमाई करें तो आप खुद का मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।   

बेकरी का बिजनेस

जन्मदिन मनाने की प्रथा कहाँ से शुरू हुई शायद यह जानने में आपकी कोई रूचि नहीं होगी। लेकिन वर्तमान में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों तक यह पाश्चात्य संस्कृति पहुँच चुकी है। और इस दिन लोग केक मँगाकर काटना पसंद करते हैं। यद्यपि एक बेकरी में आप सिर्फ केक ही नहीं बना रहे होते हैं बल्कि पेटीज,मफिन, समोसे, कोक समोसे, पिज़्ज़ा, बिस्कुट इत्यादि कई आइटम बना रहे होते हैं।

और अच्छी बात यह है की इस तरह के यह आइटम किशोरों और युवाओं में बहुत लोकप्रिय हैं । इसलिए यदि आप किसी भीड़ भाड़ वाली और अच्छी लोकेशन पर एक अच्छी बेकरी खोलते हैं, तो इससे भी आप बम्पर कमाई कर सकते हैं।     

मिष्ठान भंडार से भी कर सकते हैं बम्पर कमाई

आजकल आप देखते होंगे की बाहर कृतिका मिष्ठान भंडार लिखा हुआ है, लेकिन सुबह सुबह उस मिष्ठान भंडार के अन्दर नाश्ता करने वालों की भीड़ लगी है । जिसमें बैठकर लोग छोले भठूरे, सब्जी पूरी इत्यादि का आनंद ले रहे हैं। और शाम को आप इसी मिष्ठान भंडार के आगे लोगों को पानी पूरी, टिक्की इत्यादि का मजा लेते हुए देख सकते हैं।

और दिन में आप कई लोगों को यहाँ से मिठाई खरीदते हुए देख सकते हैं। जी हाँ यदि आपकी किसी स्थानीय मार्किट में बड़ी सी जगह है, और आप चाहते हैं की आप उसमें अपने रहने के लिए घर बनाएँ। आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर आपको एक बड़ा सा हाल बनाने की आवश्यकता है जिसे बाद में आप अपनी आवश्यकतानुसार अनेकों पार्टीशन में विभाजित कर सकें ।

मिष्ठान भंडार यानिकी मिठाई की दुकान में आप मिठाई तो बेच ही सकते हैं साथ में फ़ास्ट फ़ूड जैसे गोल गप्पे, छोले समोसे, टिक्की, जलेबी, छोले भटूरे, पूरी सब्जी इत्यादि भी अपने ग्राहकों को बेच सकते हैं। कहने का आशय यह है की आप अपने मिष्ठान भंडार में लोगों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी व्यवस्था प्रदान करके बम्पर कमाई कर सकते हैं।   

यह भी पढ़ें – मिठाई की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?   

199 स्टोर का बिजनेस

आप सोचेंगे की इतनी महंगाई के ज़माने में भला 99 रूपये में क्या आएगा? हालांकि ऐसा आप सोच सकते हैं लेकिन यदि आपने माल अच्छे ढंग से सोर्स किया तो आपके लिए ऐसे कई आइटम होंगे जिन्हें आप 99 से भी कम पैसों में खरीद सकते हैं और इन्हें 99 में बेच सकते हैं।

लेकिन यह सच है की जैसे जैसे महंगाई बढ़ेगी ₹80 में मिलने वाली आइटम की कीमत ₹100 हो जाएगी तो आप उसे ₹99 में कैसे बेच पाएंगे। ऐसे में आप प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज यहाँ तक की ₹200 तक के प्रोडक्ट्स को अपनी दुकान का हिस्सा बना सकते हैं, और अपनी दुकान का नाम 199 स्टोर रख सकते हैं।

यदि आप अपने स्टोर में ₹200  तक के आइटम को मेन्टेन करने में सफल हो गए तो आप इस बिजनेस से भी बम्पर कमाई कर सकते हैं। क्योंकि इस तरह के बिजनेस की मार्केटिंग का सबसे प्रभावी तरीकों में मुहँ से तारीफ करना शामिल है यानिकी जो ग्राहक आपकी दुकान से खरीदारी करके ले जाएगा वह इस बारे में दूसरों को भी बताएगा। जिस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगना स्वभाविक है।

सवाल जवाब /FAQ

टॉप १० बिजनेस में कौन से बिजनेस शामिल हैं?

ऐसे बिजनेस जिनसे अन्य की तुलना में बम्पर कमाई की संभावना अधिक है वे इस लिस्ट में शामिल हैं।

टॉप १० बिजनेस में स्कूल खोलना क्यों शामिल हैं?

क्योंकि वर्तमान में स्कूल भी केवल एक प्रॉफिट कमाने का जरिया बन गए हैं, इसलिए यह भी टॉप १० बिजनेस की लिस्ट में शामिल है।    

यह भी पढ़ें