बड़े स्तर के बिजनेस। बिग बिजनेस आइडियाज इन हिंदी।

कहीं आप बड़े स्तर के व्यापार (Big Business Ideas) के बारे में तो नहीं जानना चाहते? यदि हाँ तो आप इनके बारे में क्या जानना चाहते हैं? क्या आप यह जानना चाहते हैं की ये बिग बिजनेस होते क्या हैं? या फिर ये जानना चाहते हैं ऐसे कौन कौन से बिग बिजनेस हैं, जिनसे अच्छी खासी कमाई की जाने की संभावना है ।

खैर आप उपर्युक्त में से जो भी जानना चाहते हैं, उन प्रश्नों का जवाब हम अपने इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं है की लोग हमेशा कम निवेश वाले और छोटे बिजनेस को ही शुरू करने में प्राथमिकता देते हैं ।

कई लोग ऐसे हैं जिनके पास बिजनेस शुरू करने को पर्याप्त पैसा होता है, इसलिए वे यह जानना चाहते हैं की ऐसे कौन से बिग बिजनेस हैं जिन्हें वे शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं। वैसे देखा जाय तो एक छोटा बिजनेस जब चल निकलता है तो वही आगे जाकर अपना बड़ा रूप यानिकी बिग बिजनेस में परिवर्तित हो सकता है।

लेकिन कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जिन्हें शुरू करने में तुलनात्मक रूप से थोड़ा अधिक निवेश करने की आवश्यकता होती है। इसलिए ऐसे बिजनेस को हमने बिग बिजनेस आइडियाज में सम्मिलित किया है।

पूरा लेख एक नजर में

बिग बिजनेस आइडियाज होते क्या है?

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की कई बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें हम बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। लेकिन जब ये चल निकलते हैं तो उद्यमी इनमें ऐसे ऐसे परिवर्तन करता है की यही बिजनेस बिग व्यवसायों का रूप धारण कर लेते हैं। लेकिन यहाँ पर हम ऐसे बिजनेस की बात नहीं कर रहे हैं ।

बल्कि इस लेख में हमारा बिग बिजनेस से आशय ऐसे व्यवसायों से हैं, जिन्हें शुरू करने में ही उद्यमी को बड़े निवेश की आवश्यकता होती है।

भारत में शुरू किये जा सकने वाले बेस्ट बिग बिजनेस आइडियाज

अलग अलग देशों के लिए अलग अलग बिजनेस बेस्ट हो सकते हैं। लेकिन यहाँ पर हम जो लिस्ट पेश कर रहे हैं वह भारत देश पर आधारित है। अर्थात ये ऐसे बिग बिजनेस की लिस्ट है जिन्हें भारत में शुरू करना बेहद फायदेमंद हो सकता है ।   

big business ideas
Image: Big Business Ideas in Hindi

पेट्रोल पंप का बिजनेस

कभी कभी जब आप पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में तेल भराने जाते होंगे, तो वहां पर लगी हुई भीड़ और कतार पर खड़ी हुई गाड़ियों को देखते हुए यही सोचते होंगे की ये पेट्रोल पंप का मालिक कितना पैसा कमाता होगा? काश मेरा भी एक पेट्रोल पंप होता तो पैसों की बारीश हो रही होती।

क्या वाकई में आप ऐसा सोचते हैं? यदि हाँ तो ऐसे सोचने वालों में सिर्फ आप नहीं है, बहुत सारे लोग हैं। जब भी किसी संभ्रांत व्यक्ति की बात होती है तो बड़े रौब से कहा जाता है की उसका तो अपना पेट्रोल पंप भी है, तो अवश्य वह पैसों वाला होगा।

इसमें कोई दो राय नहीं की गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में पेट्रोल और डीजल भी बहुत ज्यादा बढ़ गई । ऐसे में पेट्रोल पंप पर वाहनों की भीड़ देखे जाना स्वाभाविक है। लेकिन क्या आप जानते हैं पेट्रोल पंप को शुरू करने में करोड़ों रूपये के निवेश करने की आवश्यकता होती है।

क्योंकि इसके लिए आपको एक बड़ी सी जगह मुख्य सड़क के किनारे चाहिए होती है और मुख्य सड़क के किनारे जमीन के क्या भाव होते हैं? यह किसी से छुपा हुआ नहीं है, उसके बाद भी पेट्रोल पंप का निर्माण करने में भी उद्यमी को ₹80 लाख से ₹2 करोड़ रूपये तक खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है।

यह भी पढ़ें – भारत में खुद का पेट्रोल पंप बिजनेस कैसे शुरू करें?    

गैस एजेंसी का बिजनेस

वर्तमान में चाहे ग्रामीण क्षेत्र हों या फिर शहर सभी जगह धुआँरहित चूल्हे यानिकी एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है। जहाँ पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ईधन के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था और लकड़ी से जलने वाले चूल्हों से धुआं बहुत निकलता था, जिससे कई तरह की बीमारियाँ होने का खतरा बना रहता था। लेकिन उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों तक अक्षम लोगों को मुफ्त में सिलिंडर और चूल्हे प्रदान करने की वजह से एलपीजी गैस का इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है।

ऐसे में किसी भी व्यक्ति के लिए खुद की गैस एजेंसी शुरू करना बहुत अधिक फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। लेकिन गैस एजेंसी का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको करोड़ों रूपये निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।    

शराब का बिजनेस

आपने ध्यान दिया होगा की शराब का ठेका मुख्य सड़क से दूर ही क्यों न हो लेकिन पीने के शौक़ीन लोग वहाँ भी पहुँच ही जाते हैं। शराब एक ऐसी चीज है जिसे खरीदने के लिए व्यक्ति प्रति बोतल १० २० रूपये फालतू देने से भी नहीं हिचकता। आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा की वे शराब के ठेके पर काम करते हुए ही लखपति बन गए। इसलिए नहीं की उन्होंने कोई घोटाला या फिर हेर फेर किया ।

बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने २०० की बोतल २१० में बेची और जरां सोचिये यदि एक दिन में सौ लोग भी बोतल खरीदने आए तो उन्होंने उन सौ लोगों से लगभग १००० रूपये अतिरिक्त कमाए। कहने का आशय यह है की अच्छी चीज को खरीदने में तो लोग १ १ रुपया बचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब बात शराब की आती है तो १० २० रूपये फालतू देने से भी नहीं हिचकते हैं।

इसका फायदा भी शराब का बिजनेस करने वाले को ही होता है, क्योंकि उसे शराब के ठेके पर काम करने के लिए सस्ते कर्मचारी मिल जाते हैं। लेकिन इतना जरुर है की खुद का शराब का ठेका खोलने के लिए आपको आबकारी विभाग द्वारा जारी टेंडर का हिस्सा बनना होता है। इस प्रकार से देखें तो इस बिजनेस को शुरू करने में भी ₹50 लाख से ऊपर तक का निवेश आता है । लेकिन इस बिग बिजनेस से कमाई होगी ही होगी यह निश्चित है।  

यह भी पढ़ें – सरकारी शराब का ठेका कैसे खोलें?      

मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बिजनेस

हमारे घर ऑफिस में रखी जब कोई मशीनरी या उपकरण खराब हो जाता है तो हम उसे ठीक करने उसके सर्विस सेण्टर या वर्कशॉप पर ले जाते हैं। लेकिन जब मनुष्य के शरीर में कोई कमी आ जाती है या शरीर किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है, तो व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है ।

मनुष्य अपने और अपनों के ईलाज के लिए अपनी जीवन भर की जमा पूँजी को खर्च करने के लिए तैयार रहता है । कहने का आशय यह है की यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है तो उस बीमारी का ईलाज करने के लिए उसके अपने किसी भी हद तक जाने की तैयार रहते हैं।

यही कारण है की वर्तमान में हॉस्पिटल एक प्रॉफिटेबल बिजनेस बनता जा रहा है। यदि आप एक डॉक्टर है तो आप चाहें तो बिग बिजनेस के तौर पर खुद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू कर सकते हैं।   

शॉपिंग माल का बिजनेस

शॉपिंग माल के निर्माण में भी करोड़ों रूपये का खर्चा शामिल है, यही कारण है की शहरों में इनका निर्माण बड़ी बड़ी कंपनियाँ करवाती हैं । यदि आप किसी बहुत ही लाभकारी बिग बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, और आपके पास बिजनेस में निवेश करने के लिए करोड़ों रूपये की व्यवस्था भी है, तो आप खुद का शॉपिंग माल बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।

इस बिजनेस में आपको किसी प्रसिद्ध जगह पर खुद का शॉपिंग माल बनाना होता है फिर उसमें उपलब्ध दुकानों को आप किराये पर चढा सकते हैं । या फिर मुनाफे के दामों में बेच भी सकते हैं । वर्तमान में शहरों में शॉपिंग मॉल का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है।  

फिल्म प्रोडक्शन हाउस का बिजनेस

यदि आपको फिल्म इंडस्ट्री में रूचि है और आपके पास अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की भी कोई कमी नहीं है। तो आप बिग बिजनेस के तौर पर खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी खोल सकते हैं। हालांकि बहुत सारे लोग सोचते होंगे की देश में इतने बड़े बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस हैं तो भला हम अपने प्रोडक्शन हाउस को कैसे चला पाएंगे।

जरुरी नहीं है की आप बॉलीवुड फिल्मों का प्रोडक्शन हाउस खोलें आप चाहें तो किसी रीजनल फिल्मों को बनाने के लिए भी खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोल सकते हैं । और जब आपको लगता है की अब आपको बिजनेस को विस्तृत करना चाहिए तब विस्तृत भी कर सकते हैं ।   

सीमेंट प्लांट का बिजनेस

सीमेंट बनाने का प्लांट स्थापित करने के लिए भी आपको बड़ी सी जगह की आवश्यकता होती है। जहाँ तक सीमेंट की बात है यह शहरीकरण से जुड़ा हुआ बिजनेस है। भारत में जैसे जैसे जनसँख्या बढती जा रही है वैसे वैसे लोगों को घर, बिल्डिंग, पुल, फ्लाईओवर इत्यादि बनाने की आवश्यकता हो रही है।

सरकार भी हर भौगौलिक क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। किसी भी कंस्ट्रक्शन के कार्य में सीमेंट का उपयोग तो अनिवार्य रूप से होता ही होता है। यही कारण है की सीमेंट की माँग वर्ष के बारह महीने निरंतर बनी रहती है, ऐसे में यदि आप किसी बिग बिजनेस को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं तो आप खुद का सीमेंट प्लांट भी स्थापित कर सकते हैं।     

राइस मिल का बिजनेस

भारत एक कृषि प्रधान देश है, इसलिए यहाँ पर कई तरह के फसलों का उत्पादन किया जाता है। लेकिन अनाज के तौर पर गेहूँ और चावल भारत के दो मुख्य अनाज हैं। चावल एक ऐसा अनाज है जिसका इस्तेमाल भारत के हर एक राज्य में कई तरह के खाद्य पदार्थ बनाने के लिए किया जाता है। यही कारण है की यहाँ पर चावल की पैदावार भी होती है और बड़े पैमाने पर इसका उपभोग भी यही होता है।

लेकिन भारतीय बासमती चावल इत्यादि की माँग बाहरी देशों में भी बड़े पैमाने पर होती है। ऐसे में यदि आपके पास किसी बिग बिजनेस आईडिया को धरातल के पटल पर उतारने के लिए पर्याप्त पैसे हैं तो आप खुद का राइस मिल बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – राइस मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें?  

ग्रोसरी आइटम का होलसेल बिजनेस

भले ही आपको लगता है की एक जनरल स्टोर में तो छोटी छोटी चीजें शामिल हैं तो फिर यह बिग बिजनेस आइडियाज की लिस्ट में कैसे शामिल हो गया? लेकिन क्या आपको पता है की यदि आप एक ढंग का बड़े स्तर पर जनरल स्टोर बिजनेस भी शुरू करेंगे तब भी आपको ₹15 लाख से ₹20 लाख या इससे भी अधिक पैसे खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है ।

लेकिन हम यहाँ पर बात कर रहे हैं ग्रोसरी आइटम के होलसेल बिजनेस की, जिसके लिए आपको बड़ी सी दुकान, बड़ा सा गोदाम इत्यादि की आवश्यकता तो होती ही होती है । इसके अलावा बड़ी मात्रा में एक साथ ग्रोसरी आइटम खरीदने की भी आवश्यकता होती है। आम तौर पर इस तरह के बिजनेस में आप ज्यादातर अपना माल रिटेल जनरल स्टोर को बेच रहे होते हैं। इस तरह का होलसेल बिजनेस करने में आपको ₹50 लाख से अधिक की राशि खर्च करनी पड़ सकती है।   

ट्रक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस

जैसा की हम सब जानते हैं की केवल मालगाड़ियों से ही माल को ईधर उधर यानिकी एक शहर से दुसरे शहर में पहुँचाना संभव नहीं है। हर राज्य में हर चीज की पैदावार नहीं हो सकती । ऐसे में यदि नासिक में प्याज ज्यादा होता है तो उसे अन्य शहरों एवं राज्यों तक पहुँचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की तो आवश्यकता होती ही है।

माल ढुलाई में ट्रकों की अहम् भूमिका होती है। हर राज्य और शहर में कुछ न कुछ माल ऐसा होता है जिसको ट्रांसपोर्ट करने के लिए बड़ी मात्रा में ट्रकों की आवश्यकता होती है। सिर्फ उन्ही एरिया में नहीं जहाँ पर ट्रेन की फैसिलिटी नहीं है बल्कि उन शहरों में भी जो ट्रेन से अच्छी तरह से कनेक्टेड हैं वहाँ पर भी माल की ढुलाई के लिए ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में यदि आप चाहें तो खुद का ट्रक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस को आप अन्य ट्रक मालिकों के साथ टाई अप करके भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन फिर भी इस तरह के बिग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पसद अपने भी कुछ ट्रक तो होनी ही चाहिए।       

स्टार स्तर का होटल का बिजनेस

छोटे स्तर पर होटल या ढाबे को आप ₹80000 तक के निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं । लेकिन जब बात स्टार स्तर के होटल की आती है तो इसकी लागत कई करोड़ रुपयों तक पहुँच सकती है। क्योंकि इसमें आपको अपने ग्राहकों को हर तरह की फैसिलिटी पार्टी के लिए लॉन से लेकर स्विमिंग पुल, जिम इत्यादि तक की पूरी सुविधाएँ प्रदान करनी होती हैं।

टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर इस तरह का यह बिग बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।   

फन जोन का बिजनेस

फन ज़ोन यानिकी मौज मस्ती करने का स्थान, यह एक ऐसा स्थान होता है जहाँ पर लोग अपने परिवार के साथ मौज मस्ती करने आते हैं। इस तरह का यह बिजनेस करने वाले उद्यमी द्वारा अपने ग्राहकों को पानी में मौज मस्ती करने, झुला झूलने, कई तरह के गेम खेलने, और अच्छा खाना प्रदान करने की फैसिलिटी मुहैया कराई जाती है।

इन सभी के चलते उद्यमी को इस तरह का यह बिग बिजनेस शुरू करने के लिए बड़ी जमीन की आवश्यकता होती है। जिसमें न सिर्फ वाटर पार्क बल्कि कई तरह के आउटडोर गेम खेलने और आनन्द लेने की व्यवस्था की जा सके। वर्तमान में लोग गर्मियों में इस तरह की जगहों पर जाना बहुत पसंद करते हैं।    

ईट के भट्टे का बिजनेस

चाहें कहीं पर कोई सरकारी बिल्डिंग बन रही हो, किसी प्राइवेट कंपनी का कोई ऑफिस या फैक्ट्री बन रही हो, किसी व्यक्तिगत व्यक्ति का घर या दुकान बन रही हो, सभी को बनाने में ईट का इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन ईट बनाने के लिए उद्यमी को एक बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता होती है, जहाँ पर ईट को बनाने, ईट को पकाने इत्यादि के लिए बड़ी सी जगह की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप चाहें तो खुद का ईट कजे भट्टे का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।   

सुगर मिल का बिजनेस

क्या आप कोई ऐसा घर, होटल, भोजनालय इत्यादि बता सकते हैं जहाँ पर चीनी का इस्तेमाल नहीं होता है। जी नहीं, क्योंकि चीनी का इस्तेमाल हर जगह होता है और मिठाइयों की दुकानों एवं मीठी चीजों को बनाने में तो बड़े पैमाने पर चीनी का इस्तेमाल होता है। यद्यपि चीनी मिलों को राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है । लेकिन यदि आप चाहें तो आप खुद भी अपनी चीनी मिल शुरू कर सकते हैं।

चीनी मिल पूरी तरह से गन्ने के उत्पादन पर निर्भर रहती हैं यानिकी यदि गन्ने का उत्पादन होगा तभी चीनी मिलों को गन्ना कच्चे माल के रूप में चीनी मिलों को उपलब्ध हो पाएगा । इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने में भी करोड़ों रूपये का खर्चा शामिल है, इसलिए इस तरह का यह बिजनेस भी बिग बिजनेस की लिस्ट में शामिल है।

बड़े स्तर पर पोल्ट्री फार्म का बिजनेस

यद्यपि इसमें कोई दो राय नहीं की छोटे स्तर पर इस बिजनेस को आप कम निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं । लेकिन यदि आपको इस बिजनेस को बड़े स्तर 5000 -10000 पक्षियों के साथ शुरू करना है। तो फिर आपको एक बड़ी सी जगह के अलावा पक्षियों के रहने के लिए आवास एवं अन्य पोल्ट्री उपकरणों की भी आवश्यकता होती है । जिसकी वजह से इस बिजनेस में आने वाली लागत भी इसे बिग बिजनेस में शामिल कर देती है ।

चाहे आप अण्डों का उत्पादन करने के लिए पोल्ट्री फार्मिंग कर रहे हों, या फिर मांस उत्पादन करने के लिए कर रहे हों। चिकन और अंडे दोनों की माँग बाज़ार में बहुत अधिक है।   

बड़े स्तर पर डेयरी फार्म का बिजनेस

दूध पीना हमेशा से सेहत के लिए लाभकारी माना गया है, यही कारण है की शहरों में जहाँ पर एक ही मकान में कई कई लोग रहते हैं वहां पर दूध की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। दूध की डिमांड सिर्फ घरों में ही नहीं है, बल्कि हलवाइयों की दुकानों कई तरह के कन्फेक्शनरी आइटम बनाने वाली कंपनियों इत्यादि भी बड़े पैमाने पर रहती है ।

इसलिए यदि आप चाहें तो बिग बिजनेस के तौर पर 20-25 पशुओं से डेयरी फार्मिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें पशुओं को खरीदने से लेकर उनके लिए आवास, खान पान की व्यवस्था इत्यादि करने में उद्यमी को लाखों रूपये खर्चा करने की होती है।   

बड़े स्तर पर कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस

बहुत सारे अनाज और साग सब्जियों को इनके विपरीत मौसम तक सुरक्षित रखने में कोल्ड स्टोरेज में रखने की आवश्यकता होती है। अन्यथा ये खाद्य पदार्थ खराब हो सकते हैं। टमाटर एक ऐसी चीज है जो बहुत जल्दी खराब हो सकती है, टमाटर का उत्पादन साल भर नहीं किया जाता है। लेकिन इसकी जरुरत मनुष्य को वर्ष के १२ महीने होती है, और साल में शायद ऐसा कोई महिना नहीं होगा जब आपको बाज़ारों में टमाटर देखने को नहीं मिलेगा।

तो क्या आपने कभी सोचा है की यह टमाटर इतने लम्बे समय तक बाज़ारों में कैसे उपलब्ध रहता है । इसकी बड़ी वजह है कोल्ड स्टोरेज जी हाँ टमाटर एवं इसके जैसे ही अन्य खराब होने वाले फल सब्जी इत्यादि को कोल्ड स्टोरेज में स्टोर करने की आवश्यकता होती है ।

ऐसे में आप चाहें तो बड़े व्यापार (Big Business) के तौर पर खुद का कोल्ड स्टोरेज बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

सवाल जवाब (FAQ)

बिग बिजनेस कहाँ शुरू करने चाहिए?

इन्हें कहाँ शुरू करना चाहिए यह इनकी प्रकृति पर निर्भर करता है जैसे पोल्ट्री फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग को आप एक सड़क से कनेक्टेड गाँव में भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन एक पेट्रोल पंप या फिर शराब के बिजनेस को गाँव में शुरू करना बिलकुल भी फायदेमंद नहीं होगा।

बिग बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

बड़े स्तर के व्यवसायों को शुरू करने में आने वाला खर्चा भी बिजनेस के प्रकार , आकार इत्यादि पर निर्भर करता है। लेकिन एक बिग बिजनेस को शुरू करने में कम से कम ₹1.5 करोड़ का खर्चा आ सकता है।   

यह भी पढ़ें