सर्दियों के मौसम में कौन सा बिजनेस करें? Winter Season Business Ideas in Hindi

सर्दी के मौसम में अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन कोई सर्दी से जुड़ा व्यापार विचार (Winter season business idea) दिमाग में नहीं आ रहा है। तो यह लिस्ट आपकी बहुत मदद कर सकती है। क्योंकि इसमें हम कुछ ऐसे फेमस सर्दी के मौसम में शुरू किये जाने वाले बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने क्षेत्र में शुरू कर सकता है।

जैसा की हम सब जानते हैं की जो खाने को मन हमारा गर्मियों में करेगा शायद हो सकता है की वह खाने का मन हमारा सर्दियों में न करे। उदाहरण के लिए जब गर्मियों में शरीर से पसीना निकल रहा होता है, तो हमारा मन आइसक्रीम खाने को करता है लेकिन सर्दियों में आइसक्रीम के नाम से हमें डर लगने लगता है ।

ठीक इसी प्रकार सर्दी से बचने के लिए जिस पहनावे को हमें अपनाना पड़ता है गर्मियों में उसके उलट पहनावा चाहिए होता है । कहने का आशय यह है की मौसम और ऋतु के आधार पर भी मनुष्य की आवश्यकताएं बदलती रहती हैं।

और चूँकि बिजनेस तो मनुष्य की आवश्यकता के कारण ही जन्म लेता है, इसलिए स्वभाविक है की जब मनुष्य की आवश्यकताएं बदलेंगी तो बिजनेस के स्वरूप भी बदलेंगे। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिन्हें सर्दियों में शुरू करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

winter season business
Image: Winter Season Business ideas in Hindi

सर्दियों में शुरू किये जाने वाले बिजनेस (Winter Season Business Ideas in Hindi):  

जैसा की हमने बताया की मौसम और ऋतु और परिवर्तन के आधार पर मनुष्य की आवश्यकताओं में भी परिवर्तन हो जाता है। मनुष्य की आवश्यकता में हुआ यही परिवर्तन मौसमी बिजनेस आईडिया को जन्म देता है। लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से सिर्फ उन बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें सर्दी के मौसम में शुरू करना लाभकारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें – 12 बेहतरीन फ्यूचर बिजनेस आइडियाज हिंदी में       

रजाई और कम्बल बेचने का बिजनेस

हमें अपने शरीर को अधिक ताप और ठण्ड दोनों से बचाने की आवश्यकता होती है। यदि हमारा शरीर सर्दियों में अधिक सर्दी के प्रभाव में आ जाएगा तो हमें कई तरह के रोग सर्दी जुकाम इत्यादि हो सकता है। सर्दी जुकाम होने के बाद भी यदि हमने अपने शरीर को ठण्ड से नहीं बचाया तो हमें कई प्राणघटक रोग भी हो सकते हैं।

यही कारण है की जब सर्दियों का मौसम आता है तो लोग अच्छी गहरी नींद लेने के लिए रजाई और कम्बल खरीदना शुरू कर देते हैं। क्योंकि चादर जैसी पतली चीजें अब ठण्ड की बिस्तर पर आने से नहीं रोक पाएंगी। ऐसे में लोगों को अपने बिस्तर में ठण्ड से बचने के लिए गरम रजाई और कम्बलों की आवश्यकता होती है।

सर्दी में कोई बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है की आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए, तो रजाई और कम्बल बेचने का बिजनेस शुरू करना भी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है ।

रजाई और कम्बल के लिए भारत में स्थापित बाज़ार उपलब्ध है आप चाहें तो इसे किसी स्थानीय मार्किट में दुकान किराये पर लेकर भी शुरू कर सकते हैं । या आप चाहें तो फेरीवाले के तौर पर घर घर जाकर भी रजाई और कम्बल बेचना शुरू कर सकते हैं।

उनी कपड़े बेचने का बिजनेस

जिस प्रकार सर्दियों में बिस्तर में चैन की नींद लेने के लिए कम्बल और रजाई का इस्तेमाल किया जाता है। ठीक उसी प्रकार घर से बाहर निकलते या बिस्तर से बाहर निकलते ही शरीर को ठंड से बचाने के लिए उनी कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है।

कहने का आशय यह है की सर्दियों में लोग अपने शरीर को ठण्ड से बचाने के लिए उनी कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में उनी कपड़ों की माँग इतनी अधिक होती है की हर जगह सिर्फ उनी कपड़े ही दिखाई देते हैं। ऐसे में यदि आप सर्दियों में कोई फायदेमंद बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप उनी कपड़ों को बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।    

बॉईल अंडे बेचने का बिजनेस

हालांकि वैसे देखा जाय तो अंडे का बिजनेस तो सदाबहार बिजनेस हैं यानिकी ऑमलेट खाना, बॉईल अंडे खाना, तले हुए अंडे खाना लोग हर मौसम और हर ऋतु में पसंद करते हैं। लेकिन सर्दियों के आते ही बॉईल अण्डों की बिक्री में तिगुना चौगुना वृद्धि देखी जा सकती है। यही कारण है की गर्मियों की तुलना में सर्दियों में अण्डों की कीमतों में भी काफी उछाल आ जाता है। ₹5 का बिकने वाला अंडा ₹7 में बिकने लगता है और बॉईल अंडे को तो आप ₹१० में आसानी से बेच सकते हैं।

सर्दियों में लोगों का बॉईल अंडे खाना बहुत अधिक बढ़ जाता है, ऐसे में यदि आप किसी ऐसे एरिया में जहाँ पर आने जाने वाले लोगों की संख्या अधिक्ल होती है। वहां पर अपने बॉईल अण्डों की रेहड़ी लगाते हैं तो आप इस बिजनेस से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

मूंगफली गज़क बेचने का बिजनेस

सर्दियों में किया जाने वाला अगला बिजनेस मूँगफली और गजक बेचने का बिजनेस है। मूँगफली की पैदावार ही सर्दियों में होती है यही कारण है की हमें सिर्फ सर्दियों में ही मूँगफली खाने को मिलती है। गज़क भी अधिकतर लोग सर्दियों में ही खाना पसंद करते हैं। मुरैना की तिल और गुड़ से बनी गजक भारतवर्ष में प्रसिद्ध है ।

ऐसे में यदि आप सर्दियों में कोई ऐसा बिजनेस करने की सोच रहे हैं जिसके लिए आपको किसी एक निश्चित जगह पर कोई दुकान या जगह का किराया देने की भी आवश्यकता नहीं होगी। तो आप मूँगफली और गजक बेचने का बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं ।

अच्छी बात यह है की इस बिजनेस को आप मात्र कुछ हज़ार रुपयों का निवेश करके शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो एक पुरानी रेहड़ी खरीद सकते हैं , जिसको गली गली घुमाकर आप मूँगफली और गजक बेच सकते हैं ।    

यह भी पढ़ें – १२ सबसे अधिक कमाई करने वाले बिजनेस  

हीटर गीजर बेचने का बिजनेस

सर्दियों में सबको सब कुछ गरम ही चाहिए होता है खाने के लिए गरम गरम खाना चाहिए होता है।  पहनने के लिए गरम गरम कपड़े चाहिए होते हैं, और नहाने के लिए गरम गरम पानी चाहिए होता है। और यहाँ तक की रूम भी ऐसा चाहिए होता है जो गरम हो ।

यही कारण है की सर्दियों में रूम हीटर और गीजर जिनसे पानी गरम होता है बहुत बिकते हैं। हालांकि यदि आप पहले से कोई इलेक्ट्रॉनिक दुकान चला रहे हैं, तो सर्दियों में आप रूम हीटर और गीजर को अपनी दुकान का हिस्सा अवश्य बनाते होंगे।

लेकिन यदि आप किसी तरह का कोई बिजनेस नहीं कर रहे हैं और सर्दी के मौसम में बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, तो आप रूम हीटर और गीजर बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।     

चिकन सूप मटन सूप बेचने का बिजनेस

चिकन सूप और मटन सूप की तासीर को गरम माना जाता है यही कारण है की ठन्डे इलाकों में इस तरह के सूप का चलन बहुत अधिक है। सर्दियों में लोग हर वो खान पान अपनाने को तैयार रहते हैं जो उनके शरीर को गर्मी पहुंचाएं और ठण्ड यानिकी सर्दी से बचाने में मददगार हो।

ऐसे में आपने ध्यान दिया होगा की सर्दियों में अचानक से वेज सूप बेचने वाले भी चिकन सूप, मटन सूप ऑफर करने लगते हैं, और उन स्टालों या दुकान पर सूप पीने वालों की भीड़ देखी जा सकती है । इसलिए सर्दियों में चिकन मटन सूप बिजनेस शुरू करना भी कमाई की दृष्टी से उपयुक्त हो सकता है।    

चाय और कॉफ़ी बेचने का बिजनेस

आप सोचेंगे की चाय और कॉफ़ी तो लोग गर्मियों में भी पीते हैं लेकिन आपने ध्यान दिया होगा की सर्दियों में गर्मियों की तुलना में लोग ज्यादा चाय कॉफ़ी पीते हैं। गर्मियों में तो कॉफ़ी के शौक़ीन कोल्ड कॉफ़ी इत्यादि भी पी लेते हैं, लेकिन सर्दियों में वे गरमा गरम चाय कॉफ़ी पीना ही पसंद करते हैं।

आप अपने आपका आकलन करके अंदाज लगा सकते हैं की सर्दियों में चाय और कॉफ़ी की खपत कितनी बढ़ जाती होगी। गर्मियों में जब आप केवल एक दो चाय पीकर ही काम चला लेते हैं और घर के बाहर तो गर्मियों में चाय पीना लगभग बंद ही कर देते हैं।

सर्दियों में घर के बाहर आप दो घंटे बिना चाय या कॉफ़ी पिए शायद ही रह सकते हैं। इसलिए यदि आप सर्दियों में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो वह चाय कॉफ़ी का स्टाल भी हो सकता है।    

 गरम जैकेट बेचने का बिजनेस

उनी स्वेटर के अलावा गर्मियों में गरम जैकेट चाहे वे सिंथेटिक लैदर से बनी हो, लैदर से बनी हों, या फिर सामान्य कपड़े से बनी हों बड़े पैमाने पर बिकती है। क्योंकि सर्दियों में जैकेट को ही ठण्ड से बचने का सर्वोत्तम साधन माना जाता है।

यही कारण है की बाइक चलाने वाले और घर से नौकरी और काम के लिए बाहर निकलने वाले लोग अधिकतर जैकेट पहनकर ही बाहर निकलते हैं। ऐसे में यदि आप कोई सर्दी के मौसम से जुड़ा व्यापार (Winter Season Business ) करने की सोच रहे हैं, तो आप गरम जैकेट बेचने का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

क्या सर्दी के मौसम से जुड़े बिजनेस गर्मीं में भी किये जा सकते हैं?

सर्दी और गर्मीं एक दुसरे के विपरीत हैं, अधिकतर सर्दी से जुड़े हुए बिजनेस को गर्मीं के मौसम में नहीं किया जा सकता है ।

सर्दियों में बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना होगा?

सर्दी के मौसम में बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी लाभकारी सर्दी से जुड़े बिजनेस का चयन करना होगा, उसके बाद उसे शुरू करने की अन्य गतिविधियाँ करनी होंगी।

यह भी पढ़ें –