घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? Home Business Ideas in Hindi.

Ghar baithe kaun sa business kare – सही में क्या घर बैठे भी कोई बिजनेस किया जा सकता है? आप सोच रहे होंगे की भला ऐसे कौन से बिजनेस होते हैं, जिन्हें घर बैठे भी शुरू किया जा सकता है। तो आपको यहाँ पर बता देना चाहेंगे की एक नहीं बल्कि यहाँ अनेकों ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें घर बैठे न सिर्फ शुरू किया जा सकता है , बल्कि घर से ही संचालित भी किया जा सकता है ।

इसमें हम दोनों प्रकार के बिजनेस यानिकी कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जो ऑनलाइन आधारित होते हैं, यानिकी इन्हें घर बैठे शुरू करने के लिए आपको और नहीं तो कम से कम एक स्मार्ट फ़ोन और एक इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता तो होती ही होती है।

तो कुछ ऐसे ऑफलाइन बिजनेस भी हैं जिन्हें आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आज हम घर से शुरू किये जा सकने वाले दोनों प्रकार के बिजनेस के बारे में बताएँगे । लेकिन इतना जरुर है की अलग अलग तरह के बिजनेस के लिए अलग अलग तरह की आवश्यकता होती है।

जिस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन आधारित व्यवसायों को शुरू करने के लिए कम से कम रिक्वायरमेंट एक स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन की है, ठीक उसी प्रकार ऑफलाइन व्यवसायों को शुरू करने के लिए भी कम से कम इतनी रिक्वायरमेंट है की आपके घर में कोई कमरा तो खाली हो। तो आइये जानते हैं ऐसे कौन कौन से बिजनेस हैं जिन्हें घर बैठे शुरू किया जा सकता है।

Ghar baithe kaun sa business kare
Image: Ghar Baithe Kaun Sa Business Kare

पूरा लेख एक नजर में

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (Ghar Baithe Kaun sa Business Karen)

यदि आपके दिमाग में भी यही प्रश्न चल रहा है की घर बैठे आप कौन सा बिजनेस कर सकते हैं? तो आपको बता देना चाहेंगे की इस डिजिटल युग में सिर्फ बिजनेस ही नहीं बल्कि कई ऐसी नौकरीयाँ भी हैं जिन्हें कंपनियाँ घर बैठे प्रदान कर रही हैं।इस डिजिटल युग में घर बैठे किये जाने वाले बिजनेस की लिस्ट में भी दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है, और हो सकता है की जैसे जैसे 5G का विस्तारीकरण भारत देश में हो, वैसे वैसे घर बैठे शुरू किये जाने वाले व्यवसायों की लिस्ट में और इजाफा हो।  

कहने का आशय यह है की ऑनलाइन पर आधारित ऐसे कई अच्छे बिजनेस आईडिया हैं जिन्हें घर से ही शुरू किया जा सकता है। इस तरह के बिजनेस के लिए आपको कम से कम एक स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है ।

ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी कई ऐसे बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें घर बैठे आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस लेख में आगे हम इन्हीं व्यापारों के बारे में जानने का प्रयत्न कर रहे हैं ।

ऑनलाइन घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? (Ghar Baithe kare online Business)  

यदि आप घर बैठे कोई ऑनलाइन आधारित बिजनेस के बारे में ढूंढ रहे हैं, तो आपको बता देना चाहेंगे की ऐसे कई व्यवसाय हैं जिन्हें आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं । इनमें से कुछ प्रमुख ऑनलाइन बिजनेस जिन्हें घर बैठे शुरू किया जा सकता है, उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।

घर बैठे ब्लॉग्गिंग करें

घर बैठे बिजनेस की बात आती है तो उसमें ब्लॉग्गिंग का नाम सर्वोपरी आता है। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में यूट्यूब ब्लॉग्गिंग से इस रेस में आगे निकलते हुए देखा जा सकता है। ल्रेकिन इसके बावजूद भी ब्लॉग्गिंग से कई लोग भारत में भी अच्छी खासी कमाई करके अपने बिजनेस को सफलतापूर्वक चला रहे हैं ।

यदि आप नहीं जानते तो आपको बता देना चाहेंगे की गूगल में आप जो भी सर्च करते हैं और गूगल आपको सेकंड के अन्दर परिणाम दिखाता है, वो परिणाम उसने खुद जनरेट नहीं किये होते हैं। कहने का आशय यह है की जिस स्रोत के माध्यम से गूगल आपको परिणाम दिखाता है वह स्रोत गूगल ने खुद नहीं जनरेट किया होता है।

बल्कि वह यह रिजल्ट किसी वेबसाइट, किसी ब्लॉग में पब्लिश जानकारी से दिखाता है। इसका मतलब यह हुआ की यदि आप भी अपना किसी टॉपिक पर अच्छा ब्लॉग बनाते हैं, तो गूगल आपके ब्लॉग में उपलब्ध कंटेंट को भी अपने सर्च रिजल्ट में दिखा सकता है।

अब आप कहेंगे की इससे आपको क्या फायदा होगा तो इससे फायदा यह होगा की आपके ब्लॉग को पढने के लिए लोग आना शुरू हो जाएँगे और उसके बाद आप गूगल एडसेंस के माध्यम से इसे मोनेटाइज कर सकते हैं।

लेकिन उससे पहले आपको यह ध्यान देना जरुरी है की आपको अपने ब्लॉग में कहीं से भी कुछ भी कॉपी पेस्ट करके नहीं डालना है। यदि आप किसी अन्य का कंटेंट कॉपी पेस्ट करते हैं तो यकीन मानिये आप कभी भी ब्लोगिंग से एक रुपया तक नहीं कमा पाएंगे।

दूसरी बात यह है की ब्लॉग्गिंग में आपको धैर्य बनाये रखना होता है, आज आपने ब्लॉग शुरू किया तो कल से या एक महीने बाद ही इससे आप पैसे कमाना नहीं शुरू कर पाएंगे। बल्कि ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए महीनों और सालों की मेहनत लगती है।

यह भी पढ़ें – घर से ही अपना ब्लॉग्गिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?          

घर बैठे यूट्यूब विडियो बनाएँ  

यूट्यूब वर्तमान में सिर्फ एक विडियो शेयरिंग वेबसाइट नहीं रह गई है, बल्कि यह यूट्यूब के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है । वर्तमान में लोग यूट्यूब का इस्तेमाल अपनी कई समस्याओं का हल पाने के लिए सर्च के तौर पर भी कर रहे हैं। जिस प्रकार से गूगल द्वारा दिखाए जाने वाले रिजल्ट उसके द्वारा खुद नहीं लिखे होते, ठीक इसी प्रकार यूट्यूब में उपलब्ध विडियो भी गूगल या यूट्यूब द्वारा खुद बनाये हुए नहीं होते हैं ।

बल्कि यूट्यूब में विडियोज बना बनाकर हम और आप जैसे लोग ही पब्लिश करते हैं । यह सिस्टम भी वैसे ही काम करता है जैसे गूगल सर्च काम करता है लेकिन इसमें अच्छी विडियो की वायरल होने की संभावना अधिक होती है, जो एक ही विडियो आपको बहुत ज्यादा फायदा पहुँचा सकती है ।

यूट्यूब में भी आप इधर उधर से डाउनलोड की हुई विडियो को नहीं पब्लिश कर सकते, यदि आप ऐसा करते हैं तो आप यूट्यूब से कभी भी पैसा नहीं कमा पाएंगे । इसलिए विडियो आपकी ओरिजिनल होनी आवश्यक है।

आप अपनी विडियो के माध्यम से किसी को हंसा सकते हैं, मनोरंजन कर सकते हैं, कोई अच्छी सीख दे सकते हैं, किसी चीज को करने का टुटोरिअल दे सकते हैं। आप कुछ भी ऐसे विडियो बना सकते हैं जो लोगों की किसी न किसी रूप में कोई मदद करे, हँसाये, कुछ सिखा, मनोरंजन करे।    

एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस

एफिलिएट मार्केटिंग में एफिलिएट नेटवर्क द्वारा आपको एक एफिलिएट लिंक प्रदान किया जाता है। और इस लिंक के माध्यम से आप जितनी भी बिक्री कराते हैं उस पर आपको एक निश्चित कमीशन मिलता है। यद्यपि अधिकतर एफिलिएट नेटवर्क सिर्फ उसी को अपना एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने की परमिशन देते हैं जिसके पास खुद की वेबसाइट हो और उसमें भी अच्छा खासा ट्रैफिक हो। या फिर खुद का यूट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम आईडी हो जिस पर हजारों में फोल्लोवर हों ।

तो अब सवाल यह उठता है की जिनके पास ये चीजें न हों तो क्या वे घर बैठे इस ऑनलाइन बिजनेस को शुरू कर पाएंगे? कर सकते हैं लेकिन उनके लिए कुछ लिमिटेड अवसर ही उपलब्ध होते हैं। अमेजन दुनिया की प्रसिद्ध ईकॉमर्स कंपनी आपको आपकी फेसबुक प्रोफाइल यूआरएल से भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने का अवसर देती है।

इसलिए आप चाहें तो अमेजन के साथ अपना घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अच्छे खासे नेटवर्क की आवश्यकता होती है। ताकि आप अपने एफिलिएट लिंक को अधिक से अधिक लोगों की पहुँच तक पहुँचा सकें।  

यह भी पढ़ें – एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरू करें?       

ऑनलाइन कोचिंग

यदि आप किसी विषय के अच्छे ज्ञाता हैं तो आप अपने घर से ही कोचिंग देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में लोग बहुत सारी एप्प एवं विडियो मीटिंग करके बच्चों को ऑनलाइन क्लास दे रहे हैं। इनमें कुछ एप्प जैसे ज़ूम, गूगल मीट इत्यादि ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल आप मुफ्त में भी कर सकते हैं।

कहने का आशय यह है की यदि आप कोई अध्यापक या फिर किसी विषय में अच्छी पकड रखते हैं तो आप बच्चों को ट्यूशन या कोर्स ऑफर कर सकते हैं। अच्छी बात यह है की इसमें आप दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

यह जरुरी नहीं है की यदि आप दिल्ली में रह रहे हैं तो आप ऑनलाइन दिल्ली के बच्चों को ही कोचिंग दे पाएंगे, बल्कि आप दिल्ली में बैठकर दूर सुदूर इलाकों में रह रहे बच्चों को भी ट्यूशन देकर घर से ही इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं ।     

वेब डिजाइनिंग

हालांकि इस तरह के बिजनेस को घर से शुरू करने के लिए आपको वेब डिजाइनिंग का काम आना आवश्यक है। वेब डिजाइनिंग के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यानिकी कोडिंग आनी आवश्यक है। यदि आप कोई सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं तो आप इस तरह के काम को आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं ।

लेकिन यदि आप सॉफ्टवेयर इंजिनियर नहीं भी है, लेकिन आपको वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपमेंट का काम आता है, तो आप इस तरह का यह बिजनेस घर से भी शुरू कर सकते हैं । क्योंकि वर्तमान में हर छोटा बड़ा बिजनेस अपनी ऑनलाइन उपस्थिति या तो बना चुका है या फिर बनाने को प्रयासरत है ।

जो व्यवसाय या व्यक्तिगत व्यक्ति पहले से अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बना चुके हैं , उन्हें वेबसाइट डिजाइनिंग से सम्बंधित समस्याएँ आती रहती हैं, और जो ऑनलाइन उपस्थिति बनाना चाहते हैं उनके लिए आप वेब डेवलपमेंट से लेकर वेब डिजाइनिंग तक के सारे काम कर सकते हैं ।   

ग्राफ़िक डिजाइनिंग

आज के इस डिजिटल युग में ग्राफ़िक डिज़ाइनर और उनके कामों की डिमांड बहुत अधिक हो गई है। यदि आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं तो तब तो आप आसानी से अपने घर से इस बिजनेस को शुरू कर ही सकते हैं, लेकिन यदि आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर नहीं भी हैं और फोटोशॉप,कोरेल ड्रा जैसे सॉफ्टवेयर में काम करना जानते हैं तो आप घर से ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिजनेस भी कर सकते हैं।  

इस बिजनेस में आपको किसी कंपनी का Logo,  उनके एड कैंपेन के लिए ग्राफ़िक, उनके सोशल मीडिया वेबसाइट इत्यादि के लिए ग्राफिक तैयार करने होते हैं। आप भारत के और अन्य देशों के ग्राहकों के साथ काम करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

काम ढूँढने के लिए आप चाहें तो विभिन्न फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे अपवर्क इत्यादि में खुद की प्रोफाइल बना सकते हैं । इसके अलावा फाइवर में गिग बनाकर भी आप लोगों को अपनी सर्विस ऑफर कर सकते हैं।     

ड्राप शिपिंग बिजनेस

ड्राप शिपिंग भी ऑनलाइन आधारित एक ऐसा बिजनेस है जिसे घर बैठे आसानी से शुरू किया जा सकता है। यदि आपको ड्रापशिपिंग के बारे में नहीं पता तो आपको बता देना चाहेंगे की यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको दूसरों के प्रोडक्ट बेचने के लिए खुद का एक ऑनलाइन स्टोर विकसित करना होता है।

अच्छी बात यह है की इसमें आप जो भी माल अपने ऑनलाइन स्टोर से बेच रहे होते हैं, उसे स्टोर करने या खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि जैसे ही आपके ऑनलाइन स्टोर से माल बिकता है। इसकी जानकारी आपको उस विनिर्माणकर्ता या कंपनी देनी होती है जिसका आप माल बेच रहे होते हैं। उसके बाद ग्राहक तक माल पहुँचाने इत्यादि की सारी जिम्मेदारी उस मूल कंपनी की होती है।

लेकिन इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना होता है की जो वस्तुओं की कीमते आप अपने ऑनलाइन स्टोर में निर्धारित करेंगे उसमें आप अपने लाभ को जोड़कर ग्राहकों को दिखायेंगे, ताकि आप वस्तुओं की असली कीमत इसकी मूल कंपनी को देकर अपना कमीशन कमा सकें।   

मोबाइल एप्प डेवलपमेंट बिजनेस

यद्यपि इस तरह का यह ऑनलाइन बिजनेस भी घर से केवल वही लोग शुरू कर सकते हैं, जिन्हें मोबाइल एप्प डेवलपमेंट की जानकारी हो। एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए आदर्श प्रमोटर माना जाता है ।

वैसे तो हर वो आदमी जो इस तरह के बिजनेस में निवेश करने के लिए तैयार हो वह इस तरह का यह बिजनेस कर सकता है । लेकिन मोबाइल एप्प डेवलपमेंट का बिजनेस घर से तो सिर्फ वही लोग कर पाएंगे जिन्हें कोडिंग, वेब डेवलपमेंट और एप्प डेवलपमेंट में महारत हासिल हो। और एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर से अच्छा महारत इस क्षेत्र में भला किसे हो सकता है ।  

घर बैठे ऑफलाइन कौन सा बिजनेस करें? (Ghar Baithe Kare offline Business)

अब बात आती है उन ऑफलाइन बिजनेस की जिन्हें घर बैठे आसानी से शुरू किया जा सकता है। ऐसे बहुत सारे बिजनेस हैं जिन्हें छोटे स्तर पर घर से भी शुरू किया जा सकता है  । इनमें विनिर्माण और सर्विस दोनों क्षेत्रों से जुड़े बिजनेस शामिल हैं।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस

यदि आप एक गृहणी है और घर बैठे अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आपके लिए ब्यूटी पार्लर से अच्छा बिजनेस शायद ही और कुछ हो सकता है। आज हर छोटे बड़े मौकों पर महिलाएं एवं लडकियाँ सजना, सँवरना पसंद कर रही हैं। किसी घर में यदि शादी हो उस परिवार की सभी महिलाएं दो तीन दिनों तक ब्यूटी पार्लर के चक्कर काटती रहती हैं। सिर्फ वही नहीं दुल्हन की सहेलियों से लेकर नाते रिश्तेदार में उपलब्ध महिलाएं भी उस खास अवसर के लिए अपने आप को तैयार करने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना नहीं भूलती हैं ।

इसलिए इस तरह के बिजनेस को घर बैठे शुरू करके आप कमाई तो कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको ब्यूटी पार्लर का काम आना भी तो जरुरी है। इसके लिए आप चाहें तो ब्यूटिशियन का कोई सर्टिफिकेशन कोर्स या फिर पहले से चल रहे किसी ब्यूटी पार्लर में काम करके भी इसकी जानकारी ले सकते हैं।   

यह भी पढ़ें – ब्यूटी सैलून या ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?  

आचार बनाने का बिजनेस

गाँव में जब आंवले होते हैं तो आंवले का आचार बना दिया जाता है जब बेल होते हैं तो बेल का आचार बना दिया जाता है, और आम का आचार तो सब आचारों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। इसलिए यदि आप अपने घर से ही कोई अच्छा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप आचार का बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं।

खास तौर पर तब जब आप किसी ग्रामीण इलाके से जुड़े हुए हों, और वहां पर अधिकतर जनसँख्या कृषि और इसकी सहायक गतिविधियों पर आश्रित हो । क्योंकि आचार बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मशीनरी उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि केवल कुछ बर्तन, चाकू इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है ।

सबसे बड़ी बात यह है की आचार की डिमांड तो हर जगह व्याप्त है इसलिए आप इस तरह के बिजनेस को कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन एक ऐसी लोकेशन जहाँ पर आचार बनाने के लिए कच्चे माल की उपलब्धता कम कीमतों पर आसानी से हो जाय, वही इस घर बैठे बिजनेस के लिए उपयुक्त लोकेशन होगी।

आचार बनाने में इस्तेमाल में लायी जाने वाली विभिन्न सामग्री की यदि हम बात करें तो इसमें आम, नींबू, हरी मिर्च, आँवले, बेल, गाजर इत्यादि शामिल हैं, और ये एक ऐसे ग्रामीण इलाके जहाँ पर कृषि की जाती हैं वहां पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं ।    

पापड़ बनाने का बिजनेस

पहले तो सिर्फ दाल से निर्मित गोल पापड़ जिन्हें आम तौर पर शादी, विवाह एवं अन्य पार्टियों में भी इस्तेमाल में लाया जाता है का चलन था। लेकिन वर्तमान में बाज़ार में कई तरह के पापड़ उपलब्ध हैं, और इनमे से अधिकतर पापड़ का निर्माण लोगों ने अपने घर बैठे किया है ।

चाहे आप उड़द की दाल और बेसन से निर्मित पापड़ बनाना चाहते हों, या फिर बच्चों के खाने के कई अन्य पापड़ जिन्हें तेल में तलने के बाद वे अपने आकार में वृद्धि कर देते हैं। इन्हें आप अपने घर बैठे भी आसानी से बना सकते हैं। क्योंकि इन्हें बनाने के लिए आपको किसी प्रकार की मशीनरी और उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती है ।

बल्कि घर में इस्तेमाल में लाये जाने वाले बर्तनों इत्यादि की मदद से पापड़ का निर्माण करना काफी आसान है। इसलिए आप चाहें तो घर बैठे बिजनेस के तौर पर पापड़ बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ।    

जैम और जैली बनाने का बिजनेस

जैम और जैली का उत्पादन फलों से किया जाता है। यह बिजनेस भी ऐसे क्षेत्रों से घर बैठे किया जा सकता है जहाँ पर फलों का उत्पादन अधिक होता हो। जैम और जैली का स्वाद बच्चों को बहु अधिक पसंद होता है। इसके अलावा कई सारी डिश ऐसी हैं जिन्हें सर्व करने में जैम और जैली का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें – जैम और जैली बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?   

बिंदी बनाने का बिजनेस

भारत में बिंदिया महिलाओं के माथे की शोभा को दुगुनी कर देती है। जहाँ पहले इन्हें एक पारम्परिक रीती रिवाज के तौर पर महिलाओं द्वारा अपने माथे पर लगाया जाता था। वर्तमान में बिंदिया एक फैशनेबल वस्तु भी बन गई है ।

आज आप देखते होंगे की महिलाओं के संजने सँवरनेमें बिंदिया का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। यही कारण है की एक महिला के पास आप कई डिजाईन और रंगों की बिंदिया को देख सकते हैं । वह इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी ड्रेस के मुताबिक रोज नई नई डिजाईन और आकृति की बिंदिया माथे पर लगाना बहुत पसंद होता है।

बिंदिया बनाने में बहुत हेवी मशीनरी और उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, और इसे बनाने की प्रक्रिया भी बेहद आसान होती है। इसलिए आप चाहें तो इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं ।      

मसालों का बिजनेस

मसालों को तो सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि होटल, ढाबों एवं अन्य भोजनालयों में भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में लाया जाता है । भारतीय खाने में मसालों का अपना योगदान है। भारतीय खाने में मसालों के बिना भोजन के स्वाद की कल्पना तक नहीं की जा सकती, इसके अलावा ये मसाले हमें विभिन्न रोगों से दूर रखने में भी मददगार होते हैं  ।

ऐसे में यदि आप अपने घर से ही कोई ऐसा बिजनेस करने की सोच रहे हैं, जिसकी डिमांड हर जगह उपलब्ध है तो आप मसालों का बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं । इसमें आपको किसानों से मसाले खरीदकर कुछ मसालों को पीसकर पैक करना होता है, तो कुछ मसालों से गंदगी और अपशिष्ट दूर करके उन्हें पैक करने बेचना होता है ।

चाय पत्ती का बिजनेस

जिस चाय पत्ती के बिजनेस की हम यहाँ पर बात कर रहे हैं उसे आम तौर पर टी ब्लेंडिंग बिजनेस कहा जाता है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो तीन ग्रेड की चाय पत्ती जिनकी कीमते अलग अलग होंगी और पैकिंग करने के लिए फ़ूड ग्रेड की ट्रांसपेरेंट पन्नी या अपने ब्रांड नाम से छपी पन्नियों का भी इस्तेमाल आप चाय पैकिंग के लिए कर सकते हैं, चाहिए होती है।

इसमें आपको तीन या चार अलग अलग ग्रेड और अलग अलग कीमतों की चाय को मिलाकर अपना एक ब्लेंड तैयार करना होता है । और फिर उस ब्लेंडिंग की हुई चाय को पैक करके मार्किट में बेचने के लिए भेजना होता है ।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

हालांकि लोगों को लगता है की मोमबत्तियों का इस्तेमाल तो लोग वर्तमान में सिर्फ दीपावली जैसे त्यौहार पर ही करते हैं।लेकिन आज भी लोग फैंसी मोमबत्तियों का इस्तेमाल सजावट करने कैंडल लाइट डिनर करने एवं अन्य भी कई मौकों पर करते हैं । साधारण मोमबत्तियों का इस्तेमाल कैंडल मार्च निकालने के लिए भी होता है जिसमें एक ही मार्च के लिए लाखों मोमबत्तियों की आवश्यकता होती है।

कुल मिलाकर देखा जाय तो मोमबत्ती बनाने का यह बिजनेस आज भी पूरी तरह से लुप्त नहीं हुआ है। इसलिए यदि आप घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ।    

सिलाई का बिजनेस

हालांकि यह सच्चाई है की आजकल लोग फैक्ट्रीयों में मशीन से निर्मित रेडीमेड कपड़े पहनना पसंद कर रहे हैं। लेकिन आप किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से रेडीमेड कपड़े ले तो लेते हैं लेकिन उनकी फिटिंग आपको फिट ही आएगी यह निश्चित नहीं है।

कहने का आशय यह है की रेडीमेड के बढ़ते प्रचलन के कारण सिलाई का काम बंद नहीं हुआ है बल्कि और बढ़ गया है। अब भी लोग अपने पास के दरजी से कपड़े सिलाना पसंद करते हैं, लेकिन जो किशोर एवं युवा ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से रेडीमेड कपड़े खरीद भी लेते हैं । तो उन्हें उनकी फिटिंग के लिए नजदीकी दरजी के पास ही जाना होता है।

इसलिए यदि आप एक अच्छे दरजी हैं या आपको सिलाई का काम आता है तो आप अपने घर बैठे सिलाई का बिजनेस कर सकते हैं।     

ट्यूशन देने का बिजनेस  

सभी माता पिता अपने बच्चों को पढाई को लेकर जागरूक और सजग हैं। वे चाहते हैं की उनके बच्चों को इस प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो ताकि वे इस प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बने रहें । अपने बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाने के लिए एक माता पिता क्या क्या नहीं करते? वे अपनी हैसियत के अनुसार महंगे से महंगे स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराते हैं, और उसके बावजूद उनका ट्यूशन भी लगाते हैं।

कहने का मतलब यह है की यदि आप किसी विषय के प्रखर ज्ञाता हैं, तो आपके पास आपके एरिया में ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की कोई कमी नहीं होगी । क्योंकि अपने बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ और सुरक्षित करने के लिए माता पिता ट्यूशन पर भी पैसा खर्चा कर रहे हैं ।

आशा करते हैं की अब आपको  इस सवाल (Ghar Baithe Kaun Sa Business Kare?) का जवाब मिल गया होगा। और हमारे द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस की यह लिस्ट आपको यह निर्णय लेने में मदद करेगी, की आपको घर बैठे कौन सा बिजनेस करना चाहिए।   

घर बैठे बिजनेस करने के क्या लाभ हैं?

यदि आप घर बैठे ही कोई बिजनेस करते हैं तो आपका वह समय बच जाता है जो आपको घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाने में लगता हो ।

घर बैठे बिजनेस करने के लिए क्या करें?

हमारे द्वारा बताए गए उपर्युक्त बिजनेस में से किसी एक का चुनाव और उसके लिए आवश्यक निवेश का प्रबंध करें और शुरू करें ।

यह भी पढ़ें