खबरों का हमारे जीवन में बड़ा अहम् योगदान है । लेकिन अलग अलग क्षेत्र की अलग अलग खबरें होती हैं। ऐसे लोग जिन्हें Business News Hindi में पढ़ना पसंद होता है । वे अक्सर यही जानना चाहते हैं की ऐसे कौन कौन से न्यूज़ पेपर हैं जो हिंदी में बिजनेस न्यूज़ प्रदान करते हैं ।
भारत में एक नहीं बल्कि अनेकों न्यूज़पेपर हैं जो हिंदी में बिजनेस न्यूज़ प्रदान करते हैं। इनकी उपलब्धता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में है। कुछ ऐसे न्यूज़पेपर भी हैं जो अपना मेम्बरशिप प्लान ऑफर करते हैं । लेकिन इसके लिए मेम्बर को उनकी एप्प इत्यादि को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होता है। उसके बाद वे बिजनेस जगत में हो रही गतिविधियों का अपडेट आपको देते रहते हैं।
शेयर मार्किट में भी बिजनेस न्यूज़ का बड़ा महत्व होता है क्योंकि शेयर बाज़ार पूरी तरह से अफवाहों और खबरों पर ही ऊपर नीचे होते रहता है। ऐसे में सिर्फ बिजनेसमैन ही नहीं बल्कि निवेशक भी ऐसे न्यूज़पेपर के बारे में जानने को इच्छुक रहते हैं। जो बिजनेस न्यूज़ प्रदान करते हैं।

Zee Business in Hindi
Zee Business जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड के तहत कार्य करता है, इस कंपनी को पहले जी न्यूज़ लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड एस्सेल ग्रुप की कंपनी है । जिसके मालिक डॉक्टर सुभाष चंद्रा हैं । यह कंपनी मुख्य रूप से समाचार और करंट अफेयर्स से जुड़ी सामग्रियों को टेलीविजन चैनल के माध्यम से ब्राडकास्टिंग करने के काम से जुड़ी हुई है ।
हालांकि जी बिजनेस कोई न्यूज़पेपर नहीं है लेकिन आजकल कौन न्यूज़पेपर है कौन टेलीविजन चैनल है कहना कठिन है। क्योंकि जो न्यूज़पेपर है वे भी अपना विडियो कंटेंट प्रोड्यूस करके यूट्यूब पर अपने दर्शकों को दिखा रहे हैं। और जो टेलीविजन चैनल हैं वे अपनी वेबसाइट बनाकर उसमें लिखित ख़बरें प्रकाशित कर रहे हैं।
इसलिए ऐसे लोग जो बिजनेस से सम्बंधित ख़बरों को पढने के शौक़ीन हैं वे जी बिजनेस की वेबसाइट या एप्प पर जाकर इस तरह की खबरें पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें – बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी
Economics Times Hindi
वैसे इकोनॉमिक्स टाइम्स अपने अंग्रेजी न्यूज़पेपर के लिए विख्यात है । लेकिन भारत में इन्टरनेट पर बढती लोगों की भीड़ को देखते हुए यह अपने पाठकों को ऑनलाइन हिंदी में बिजनेस न्यूज़ पढने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस बिजनेस न्यूज़पेपर का मालिक टाइम्स ग्रुप है।
यदि आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते हैं या फिर आप किसी ऐसे पेशे से जुड़े हैं जहाँ पर आपको बाज़ार में चल रही उथल पुथल की पल पल जानकारी चाहिए होती है। तो इस तरह के लोगों के लिए इकोनॉमिक्स टाइम्स का अपना subscrption प्लान भी मौजूद है।
जिसे लोग महीने या फिर वार्षिक आधार पर ले सकते हैं और उसके बाद इस बिजनेस न्यूज़पेपर द्वारा आपको हर मिनट घंटे में बिजनेस से सम्बंधित कई न्यूज़ अपनी एप्प के माध्यम से आपके फोन पर प्रदान की जाती हैं।
बाकी बिजनेस जगत से जुड़ी वैसे सामान्य खबरें आप इसकी वेबसाइट हिंदी बिजनेस न्यूज़ साईट पर जाकर मुफ्त में भी पढ़ सकते हैं।
Business Standard Hindi
बिजनेस स्टैण्डर्ड भी एक अंग्रेजी न्यूज़पेपर है इसकी पैरेंट कंपनी बिजनेस स्टैण्डर्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। वर्तमान में यह कंपनी भी ऑनलाइन हिंदी में बिजनेस न्यूज़ प्रकाशित करती है। देश भर में यह न्यूज़पेपर लगभग 12 केन्द्रों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, भुबनेश्वर और कोच्ची से प्रकाशित किया जाता है ।
ऐसे में एक गंभीर बिजनेसमैन और निवेशक जो देश दुनिया के बाज़ारों में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों की खबरों को जानना चाहते हैं। उनके लिए इसके पास भी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है । लेकिन ऐसे रीडर जो दिन में केवल एक बार बिजनेस न्यूज़ हिंदी में पढ़ना चाहते हैं वे बिजनेस स्टैण्डर्ड की हिंदी वेबसाइट में जाकर यह काम कर सकते हैं।
Financial Express in Hindi
जैसा की नाम से ही स्पष्ट है यहाँ पर आपको बिजनेस, मार्किट, स्टॉक मार्किट, फाइनेंस, पर्सनल फाइनेंस, कमोडिटी इत्यादि से सम्बंधित नयी नयी ख़बरें मिलती रहती हैं । ऐसे में जो लोग बिजनेस न्यूज़ पढने के शौक़ीन हैं, या फिर जिन्हें हर घंटे मार्किट से सम्बंधित खबरों पर नज़र बनाये रखनी पड़ती है, उनके लिए फाइनेंसियल एक्सप्रेस ही एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
वैसे प्रमुख तौर पर यह Business Newspaper भी अंग्रेजी भाषा में ही बिजनेस न्यूज़ प्रकाशित करता है। लेकिन ऑनलाइन अपनी वेबसाइट के माध्यम से यह सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि कई अन्य स्थानीय भाषाओँ में भी बिजनेस न्यूज़ प्रदान करता है ।
CNBC Business Hindi
CNBC Business की यदि हम बात करें तो यह बिजनेस न्यूज़ श्रेणी में दुनिया में अग्रणी न्यूज़ प्रोवाइडर में से एक है। यद्यपि यह न्यूज़पेपर नहीं बल्कि बिजनेस टेलीविजन चैनल है। जो फाइनेंसियल बाज़ार की रियल टाइम ख़बरें लोगों को प्रदान करता है ।
लेकिन जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की आजकल सभी तरह के न्यूज़पेपर एवं टेलीविजन चैनल ऑनलाइन विडियो और लिखित सामग्री दोनों माध्यमों के जरिये लोगों को बिजनेस न्यूज़ प्रदान कर रहे हैं । इसलिए यह सीएनबीसी बिजनेस भी Business Newspaper in Hindi की लिस्ट में शामिल है।
NDTV Profit Hindi
NDTV Profit भारत का एक बिजनेस और फाइनेंसियल न्यूज़ चैनल है, इसकी शुरुआत वर्ष 2005 में NDTV इंडिया ने की थी। इस चैनल के पास बहुत सारे पत्रकार हैं जो बीएसई और एनएसई एवं अन्य बिजनेस गतिविधयों पर नज़र बनाये रखते हैं।
होने को तो यह भी एक न्यूज़पेपर नहीं बल्कि एक टेलीविजन चैनल है, लेकिन वर्तमान में इसे भी आप ऑनलाइन हिंदी में आसानी से पढ़ सकते हैं । ऐसे में उन लोगों के लिए जिन्हें बिजनेस न्यूज़ पढने का शैक है उनके लिए ndtv प्रॉफिट भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Money Bhaskar
मनी भास्कर की पैरेंट कंपनी दैनिक भास्कर नामक न्यूज़पेपर है । और जहाँ तक दैनिक भास्कर की बात है यह हिंदी न्यूज़पेपर की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है। इसी न्यूज़पेपर ने बिजनेस, फाइनेंस सम्बन्धी ख़बरें प्रदान करने के लिए मनी भास्कर नाम एक पोर्टल की रचना की है।
यह ऑनलाइन पोर्टल बिजनेस और फाइनेंस से सम्बंधित ख़बरें पढने के शौक़ीन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
मनीकण्ट्रोल
मनीकण्ट्रोल भी कोई बिजनेस न्यूज़पेपर तो नहीं है लेकिन यह भी पिछले कई सालों से स्टॉक मार्किट, निवेश, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस से जुड़ी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी एवं अन्य स्थानीय भाषाओँ में भी प्रदान कर रहा है ।
शेयर मार्किट में निवेश करने के शौक़ीन और व्यापार, फाइनेंस जगत से जुड़ी ख़बरें पढने के शौकील ऑनलाइन मुफ्त में ही इसके हिंदी कंटेंट का वर्षों से फायदा उठा रहे हैं ।
Amar Ujala
अमर उजाला भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना हिंदी न्यूज़पेपर में से एक है । हालांकि वर्तमान में यह अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल के माध्यम से विडियो कंटेंट भी प्रसारित करने लगा है । इस न्यूज़पेपर की शुरुआत वर्ष 1948 में उत्तर प्रदेश के आगरा से हुई थी।
यद्यपि अमर उजाला एक सामान्य न्यूज़ पेपर है लेकिन यह बिजनेस न्यूज़ भी प्रदान करता है। सिर्फ अपने नित्य प्रकाशित होने वाले अख़बारों में ही नहीं बल्कि अपनी वेबसाइट के जरिये भी अमर उजाला बिजनेस, फाइनेंस, शेयर मार्किट, पर्सनल फाइनेंस इत्यादि से जुड़ी खबरे प्रदान करता रहता है। ऐसे में इस न्यूज़पेपर को भी हमने Business News in Hindi की लिस्ट में शामिल किया है।
Dainik Jagaran
विश्व में सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचार पत्रों में दैनिक जागरण का नाम भी उल्लेखनीय है। यह भारत में पिछले कई वर्षों से हिंदी न्यूज़पेपर के तौर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है। यद्यपि यह न्यूज़पेपर भी सभी तरह की ख़बरें प्रदान करता है। लेकिन अन्य खबरों के साथ साथ बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी खबरों के लिए इसके अख़बार में अलग से पेज संकलित होते हैं।
यही नहीं अपनी वेबसाइट और एप्प के माध्यम से यह हिंदी न्यूज़पेपर बिजनेस, फाइनेंस, शेयर मार्किट इत्यादि से जुड़ी खबरें अलग अलग श्रेणियों के माध्यम से प्रदान करता है।
हालांकि Business Newspaper की यह लिस्ट और भी बेहद लम्बी हो सकती है । लेकिन हमने यहाँ पर कुछ प्रमुख बिजनेस न्यूज़ चैनल और सामान्य न्यूज़पेपर को भी इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया है। क्योंकि वर्तमान में हर छोटा बड़ा बिजनेस चैनल या न्यूज़ पेपर अपनी वेबसाइट के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी एवं कई अन्य स्थानीय भाषाओँ में बिजनेस, फाइनेंस से सम्बंधित ख़बरें प्रदान कर रहे हैं ।
यह भी पढ़ें