Top 15 Business Books in Hindi. बिजनेस पर आधारित बेहतरीन किताबें।

Best Books on Business in Hindi – किताबें यानिकी बुक्स ही तो मनुष्य के मष्तिष्क का विकास करने में सहायक होती हैं। किताबों के जरिये हम उस ज्ञान को ग्रहण कर पाते हैं, जो आगे चलकर हमारे जीवन को आसान और सफल बनाने में सहायक होता है। लेकिन चूँकि हम यहाँ पर बिजनेस और पैसों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराते हैं। इसलिए आज हम इस लेख में बिजनेस पर आधारित कुछ बेहतरीन पुस्तकों की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिन्हें पढ़कर पाठकों की बिजनेस के प्रति ज्ञान कई गुना बढ़ जाएगा ।

दोस्तो आज भले ही इन्टरनेट पर आपको कई सारे प्रश्नों का उत्तर आसानी से सर्च मार के मिल जाता हो। लेकिन किताबों की अपनी अहमियत होती है। किताबों से मिले ज्ञान को प्राप्त करके ही इन्टरनेट और कंप्यूटर जैसी सुविधाओं का अविष्कार संभव हो पाया है।

यही कारण है की आज भी ऐसे लोग जिन्हें खुद का बिजनेस शुरू करने में रूचि है, वे बिजनेस पर आधारित किताबे पढने में रूचि रखते हैं । ताकि वे उन किताबों से मिले ज्ञान का इस्तेमाल करके अपना कोई नया बिजनेस या फिर मौजूदा बिजनेस को ग्रो कर पाने में सफल हो पाएँ ।

बिजनेस पर आधारित बेस्ट किताबें (Best Books on Business in Hindi):

दोस्तो यदि आप बिजनेस पर आधारित किताबों के बारे में इन्टरनेट पर ढूंढ रहे हैं। तो किताबों का किसी के जीवन में क्या महत्व हो सकता है, शायद यह हमें आपको बताने की जरुरत नहीं है। क्योंकि जब आप किताबों के महत्व के बारे में जानते होंगे तभी तो आप उनके बारे में ढूंढ रहे हैं। यहाँ पर हम इनकी लिस्ट दे रहे हैं, और इसी लेख में बाद में हम प्रत्येक बुक के बारे में संक्षिप्त तौर पर विवरण भी प्रदान करेंगे।

बिजनेस बुक का नामलेखक का नाम कहाँ से खरीदें
रिच डैड पुअर डैडरॉबर्ट टी कियोसाकीयहाँ से खरीदें
थिंक एंड ग्रो रिचनेपोलियन हिलNA
बिजनेस स्ट्रेटेजीब्रायन ट्रेसीयहाँ से खरीदें
बिजनेस स्कूलरॉबर्ट टी कियोसाकीयहाँ से खरीदें
बड़ी सोच का बड़ा जादूडेविड जे. schwartzयहाँ से खरीदें
सीक्रेट ऑफ द मिलेनियर माइंडटी० हार्व एकरBUY NOW
बेचना सीखो और सफल बनोशिव खेड़ाBUY NOW
बिफोर यू स्टार्टअप: बिज़नेस का सपना पूरा करने की गाइडपंकज गोयलBUY NOW
जीरो टू वन (Zero To One Book In Hindi)  पीटर थिएल और ब्लैक मास्टरBUY NOW
दुनिया का महान सेल्समैनऔग मैन्डीनोNA
कॉर्पोरेट चाणक्यराधाकृष्णन पिल्लईयहाँ से खरीदें
21वीं सदी का व्यवसायरॉबर्ट टी कियोसाकीयहाँ से खरीदें
द इंटेलीजेंट इन्वेस्टरबेंजामिन ग्रैहम और नितिन माथुरयहाँ से खरीदें
टाइम मैनेजमेंटडॉक्टर सुधीर दीक्षितयहाँ से खरीदें
स्टीव जॉब के मैनेजमेंट सूत्रप्रदीप ठाकुरयहाँ से खरीदें
Best Books on Business in Hindi
best books on business in hindi
Image : Business Books in Hindi

रिच डैड पूअर डैड :

रिच डैड पूअर डैड का यदि हम शाब्दिक अर्थ निकालें तो इसका ‘’धनी पिता और निर्धन पिता’’ होता है। रॉबर्ट टी कियोसाकी द्वारा लिखित इस बिजनेस बुक को काफी ख्याति प्राप्त है। इस किताब की खासियत यह है की इसको लिखने वाले लेखक स्वयं एक बहुत बड़े बिजनेसमैन, निवेशक, मोटिवेशनल स्पीकर रह चुके हैं।

ऐसे में उनके द्वारा इस किताब में जिन भी वृतांतों का वर्णन किया गया है उनकी वास्तविकता और प्रमाणिकता ज्यादा हो जाती है, क्योंकि लेखक ने अपने अनुभवों को इस किताब में पिरोया हुआ है।

यद्यपि इसमें कोई दो राय नहीं की कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए फण्ड यानिकी पैसे की आवश्यकता होती है। लेकिन सबसे जरुरी किसी बिजनेस को करने के लिए बिजनेस की समझ होना है। यदि आपके पास बिजनेस की समझ है तो आपके आईडिया में पैसे लगाने के लिए आपको इन्वेस्टर मिल जाएँगे।

इस बुक (Business Book in Hindi) में लेखक ने पैसे से ज्यादा बिजनेस की समझ पर जोर दिया है। और इससे पता चलता है की कैसे कोई अपनी समझ का इस्तेमाल बिजनेस को सफल बनाने के लिए कर सकता है।

थिंक एंड ग्रो रिच     

बिजनेस बुक की श्रेणी में यह किताब सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों में शामिल है। इस पुस्तक को लिखने वाले लेखक नेपोलियन हिल हैं। इसमें लेखक द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है की जब तक ज्ञान को व्यवस्थित ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तब तक वह धन को आकर्षित नहीं कर पाएगा।

इसका मतलब यह हुआ की ऐसे लोग जिनके पास बिजनेस आईडिया और बिजनेस की समझ दोनों है, लेकिन वे उसे व्यवस्थित करना नहीं जानते तो वे इससे उतना धन नहीं कमा पाएंगे, जितना उन्हें कमाना चाहिए।

नेपोलियन हिल द्वारा लिखित यह पुस्तक दोनों श्रेणियों के लोगों जो खुद का कोई नया बिजनेस करने का सोच रहे हैं, और जो पहले से ही अपना बिजनेस कर रहे हैं के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें – पैसे कमाने के लिए आरसीएम का मार्केटिंग प्लान इन हिंदी  

बिजनेस स्ट्रेटेजी

आपने देखा होगा की जब किसी व्यक्ति का बिजनेस या स्टार्टअप सफल हो जाता है, तो इसका पूरा श्रेय उसकी व्यापारिक रणनीति (Business Strategy) को दिया जाता है। जी हाँ कोई भी बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब उसके लिए एक अच्छी रणनीति तैयार की जाय।

ब्रायन ट्रेसी द्वारा लिखित इस किताब में उन्होंने उन सभी रण नीतियों के बारे में बताया हुआ है जो किसी स्टार्टअप या बिजनेस को सफल बनाने में सहायक होते हैं। आजकल आप कोई भी बिजनेस करें उसमें आपको प्रतिस्पर्धा तो मिलेगी ही मिलेगी ।

इस प्रतिस्पर्धी बाज़ार में भी कोई व्यक्ति अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए किस प्रकार की बिजनेस स्ट्रेटेजी बना सकता है, लिखकर द्वारा इसका जिक्र भी इस पुस्तक में किया गया है।

बिजनेस स्कूल

बिजनेस चाहे कोई भी हो चाहे ऑनलाइन हो, ऑफलाइन हो या फिर किसी भी प्रकृति का हो हर बिजनेस को सफल होने के लिए एक नेटवर्क की आवश्यकता होती है। उसी नेटवर्क के माध्यम से ही कोई भी उद्यमी अपने उत्पाद या सर्विस को बेच पाने में सफल हो पाता है ।

बिजनेस स्कूल नामक इस पुस्तक के लेखक रॉबर्ट टी कियोसाकी हैं, जो रिच डैड पुअर डैड जैसी बहुचर्चित किताब लिख चुके हैं। इसमें लेखक ने नेटवर्क मार्केटिंग का महिमा का बखान किया हुआ है। इसमें उन्होंने भी पैसे कैसे काम करता है और नेटवर्क मार्केटिंग पैसा कमाने में कैसे सहायक हो सकती है के बारे में बताया हुआ है।

इस किताब में लेखक का मानना है की ऐसा कोई भी व्यक्ति जो अमीर बनना चाहता है उसका अमीरों के साथ नेटवर्क बनाना आवश्यक है। गरीब इसलिए गरीब रहता है क्योंकि वह गरीबों के साथ नेटवर्क बनाता है।

बड़ी सोच का बड़ा जादू

वर्तमान में यह कहावत ‘’जिन्दगी में कुछ बड़ा करना है तो बड़ा सोचो’’ आम हो गई है। अर्थात किसी के मुहँ से भी आपको यह कहावत आसानी से सुनने को मिल जाएगी। अब कहावतें भले ही कहावतें हों, लेकिन उनका मतलब होता तो गहरा ही है। किसी बिजनेस को यदि बड़े लक्ष्यों के साथ शुरू किया जाय तो उसके क्या परिणाम हो सकते हैं, इस पुस्तक में डॉ. डेविड श्वाट्‌र्ज़ ने यही बताने का परयसा किया है।

उनका मानना है की बड़ी सोच रखने से बड़े लक्ष्य आसानी से हासिल किये जा सकते हैं। इस पुस्तक में उन्होंने सकारात्मक सोच कैसे काम करती है के बारे में तो बताया हुआ ही है। साथ में बिजनेस या जिन्दगी में असफल या हार के कारण जो नकारात्मकता मनुष्य के मष्तिष्क में घुस जाती है, उससे कैसे पार पाया जा सकता है। यह भी इस पुस्तक में बताया गया है।

सीक्रेट ऑफ द मिलेनियर माइंड

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है इसमें इस पुस्तक के लेखक टी० हार्व एकर द्वारा अमीर लोगों की सोच के कुछ रहस्यों के बारे में बात की गई है । यह तो हम भी अनुभव करते हैं की कुछ लोगों को इतना मिल जाता है की उनकी सात पुश्तें भी आराम से बैठकर खा सकती है। तो कुछ लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती।

इस किताब के लेखक का मानना है जब तक आपके पास पैसे का रोडमैप बना हुआ नहीं होगा, तब तक या तो आप धन कमा ही नहीं पाएंगे । या फिर किसी तरह कमा भी लिया तो वह धन आपके पास ज्यादा देर तक टिकेगा नहीं। यह ब्लूप्रिंट कैसे तैयार हो सकता है और यह कैसे काम करता है के बारे में इस किताब (Business Book in Hindi) में बताया गया है।

बेचना सीखो और सफल बनो   

बात जब बिजनेस से कमाने की होती है तो इसका आकलन करने के लिए सबसे पहले यही पता किया जाता है की एक निश्चित समय में उद्यमी द्वारा प्रोडक्ट/सर्विस की बिक्री कितनी हुई। यानिकी जब बात कमाई की होगी तो उससे पहले बात बिक्री की होगी।इसमें कोई दो राय नहीं की जिस बिजनेस के उत्पादों या सेवाओं की जितनी ज्यादा बिक्री होगी वह इकाई उतना ही अधिक लाभ अर्जित करेगी।

लेकिन परेशानी यह है की यह बेचने की कला सभी उद्यमियों को थोड़ी न आती है । अगर आती होती तो सभी का बिजनेस सफल नहीं हो जाता। इस बुक में लेख शिव खेड़ा ने उत्पाद या सर्विस कैसे बेचें के बारे में बताया हुआ है।

बिफोर यू स्टार्टअप: बिज़नेस का सपना पूरा करने की गाइड

इस बुक के लेखक पंकज गोयल जिनका जन्म राजस्थान में हुआ था और इन्होने अपनी शिक्षा IIT कानपूर से प्राप्त की थी । बाद में इन्होने अपनी एक कंपनी शुरू की थी जो ये मात्र तीन सालों तक ही चला पाए उसके बाद इन्होने अमेरिका में जाकर एक कंपनी ज्वाइन की। वर्तमान में ये खुद एंजेल इन्वेस्टर, बिजनेस एडवाइजर के तौर पर काम कर रहे हैं ।

इस पुस्तक में इन्होने अपने पूरे अनुभवों को साझा किया हुआ है और जो भी गलतियाँ इनसे अपने बिजनेस को शुरू करने के दौरान हुई थी उनका भी जिक्र किया है । ताकि खुद का बिजनेस शुरू करने वाले अन्य लोग उन गलतियों को करने से बच सकें।

जीरो टू वन (Zero To One Book In Hindi):

यह बिजनेस बुकपीटर थिएल और ब्लैक मास्टर द्वारा लिखी गई है। इसमें लेखक नए व्यापारिक विचारों को प्रोत्साहित करते हुए नजर आता है। लेखक का मानना है की आप कोई सर्च इंजन बनाकर दुसरे लैरी पेज नहीं बन सकते। इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट की कॉपी करके बिल गेटस नहीं बन सकते ।

कहने का अभिप्राय यह है की यदि आप चाहते हैं की आप बिल गेट्स या लैरी पेज की तरह बिजनेस में सफल हों, तो आपको कुछ नया सोचने की जरुरत है। यानिकी जब आप कुछ नया करेंगे तभी आप जीरो को वन में कन्वर्ट कर पाएंगे।

जीरो टू वन के पीछे लेखक की फिलोसोफी यह है की जीरो के पीछे चाहे तुम कितने भी जीरो लगा दो उसका मूल्य हमेशा जीरो ही रहेगा, लेकिन बहुत सारे जीरो के आगे यदि तुम एक लगा दोगे तो इसकी कीमत करोड़ों अरबों या इससे भी ज्यादा कुछ भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है? और इसे कैसे शुरू कर सकते हैं?

दुनिया का महान सेल्समैन 

अगर मनुष्य की खुद की उपलब्धि की बात की जाय तो ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो पैदा होते हुए ही अपने बलबूते धनी या निर्धन कहलाता है। जीवन एक संघर्ष है और यह हर किसी को करना पड़ता है । यह सत्य नहीं है की यदि कोई धनी है तो उसे संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। बल्कि सच्चाई यह है की उसे और अधिक धन कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

हर किसी के जीवन में मुसीबतें उतार चढ़ाव आते रहते हैं, इन मुसीबतों का सामना करके कोई भी व्यक्ति जो चीज सीखता है वह दुनिया की कोई किताब नहीं सीखा सकती। यह पुस्तक उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हो सकती है, जो सोचते हैं की उनकी जिन्दगी में आई मुश्किलें उन्हें आगे बढ़ने ही नहीं देती।

इस पुस्तक के लेखक औग मैन्डीनो ने एक ऐसे गरीब घर के लड़के की शिखर तक पहुँचने की कहानी के जरिये पाठकगणों को सफलता की ओर प्रोत्साहित करने का अथक प्रयास किया हुआ है।  

कॉर्पोरेट चाणक्य

सिर्फ बिजनेस शुरू करना ही बिजनेस में सफलता की गारंटी नहीं होती। बल्कि किसी भी बिजनेस की सफलता में उसके प्रबन्धन का विशेष योगदान होता है । भारतीय संस्कृति में चाणक्य को एक प्रकांड पंडित के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने एक साधारण से बालक चन्द्रगुप्त को सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य बना दिया। यही कारण है की लेखक ने इस किताब का नाम कॉर्पोरेट चाणक्य रखा हुआ है।

कॉर्पोरेट चाणक्य नामक इस पुस्तक के लेखक राधाकृष्णन पिल्लई हैं। इस पुस्तक में उन्होंने बिजनेस को सफल बनाने के लिए कैसा प्रबंधन होना चाहिए उस विषय पर ज्यादा ध्यान दिया है।

यही कारण है की राधाकृष्णन पिल्लई द्वारा लिखित यह पुस्तक सिर्फ बिजनेस ही नहीं बल्कि प्रबंधन श्रेणी (Books For Management And Leadership) में भी अव्वल स्थान रखती है। ऐसे में यदि आप स्वयं कोई उद्यमी हों, या फिर कोई नौकरीपेशा व्यक्ति हो तब भी आप इस बुक को पढ़कर इससे मिलने वाले ज्ञान से अपने लिए एक प्रगति का रास्ता तय कर सकते हैं।

21वीं सदी का व्यवसाय

व्यवसाय हमेशा एक जैसे नहीं रह सकते वह इसलिए क्योंकि मनुष्य की आवश्यकताएं हमेशा एक जैसी नहीं रहती । जो पहनना, खाना, देखना, खेलना आज के मनुष्य को पसंद है, हो सकता है आगे आने वाले समय में उसे यह सब पसंद न हो। क्योंकि टेक्नोलॉजी और आधुनिकता के कारण चीजों में बदलाव होता रहता है, जिस कारण मनुष्य की आवश्यकताओं में भी बदलाव होता रहता है।

यही कारण है की इस बिजनेस बुक में लेखक रॉबर्ट टी कियोसाकी द्वारा यही बताने की कोशिश की गई है की बदलते परिवेश में भी इस नई सदी में बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा जब दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही होती है तो उस समय उद्यमी को अपने व्यवसाय को जिन्दा रखने के लिए क्या क्या कदम उठाने जरुरी होते हैं, इत्यादि बातों का भी जिक्र इस पुस्तक में मिलता है।

द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर

सिर्फ शेयर मार्किट में पैसे लगाना ही निवेश नहीं कहलाता है बल्कि बिजनेस शुरू करना भी एक निवेश ही है । क्योंकि बिजनेस को भी उद्यमी प्रॉफिट कमाने की दृष्टी से शुरू कर रहा होता है, और इसमें उसे अपना पैसा, समय और विवेक सभी कुछ निवेश करने की आवश्यकता होती है।

लेकिन इस पुस्तक में इसके लेखक बेंजामिन ग्राहक ने स्टॉक मार्किट में समझदारी से कैसे निवेश करें के बारे में बताया हुआ है । बिजनेस श्रेणी में इस बुक को इसलिए रखा गया है क्योंकि बिजनेस करना भी एक निवेश ही होता है । इसलिए कोई भी बिजनेसमैन जो अपने बिजनेस को सफल बनाना चाहता हो या बिजनेस में निवेश करने के बारे में सोच रहा हो, उसके लिए भी यह बुक काफी उपयोगी साबित हो सकती है ।

समय प्रबंधन (Time Management) :

आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा की समय बहुत कीमती है इसे व्यर्थ न करो। लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सोचा है की लोग ऐसा क्यों कहते हैं । जी हाँ आज की यदि हम बात करें तो आज के युग में तो लोगों के पास समय ही नहीं है इसलिए समय को पैसे भी ज्यादा कीमती माना गया है।

सभी अमीर लोगों में जो एक बात कॉमन है वह यह है की उनका टाइम मैनेजमेंट बहुत अच्छा और नियमित होता है, इसलिए वे इतने सफल हैं। यही कारण है की बिजनेस में सफल होने के लिए भी टाइम मैनेजमेंट की नितांत आवश्यकता होती है।

स्टीव जॉब के मैनेजमेंट सूत्र

किसी भी व्यवसाय की सफलता में अहम् योगदान उसके प्रबंधन यानिकी मैनेजमेंट का होता है। यदि किसी इकाई का प्रबंधन अच्छा होगा तो उसे प्रगति के रस्ते पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

इस पुस्तक के लेखक प्रदीप ठाकुर के द्वारा एप्पल के संस्थापक सदस्यों में से स्टीव जॉब के मैनेजमेंट सूत्रों के बारे में बताया गया है। कैसे एक व्यक्ति ने एक ऐसा ब्रांड स्थापित किया जिसके उत्पादों की कीमत इतनी अधिक होती है की लोग उन्हें खरीदना अपना स्टेट्स सिम्बल समझने लगे।

चूँकि कोई भी व्यवसाय तभी सफल हो सकता है जब वह प्रबंधन की रणनीतियां बनाकर उन पर काम करना शुरू करे। यही कारण है की इस किताब को भी हमने इस लिस्ट (Best Books on Business in Hindi) में शामिल किया है।

FAQ (सवाल/जवाब)

बिजनेस बुक क्या होती हैं?

ऐसी किताबें जो हमें बिजनेस करने, बिजनेस को आगे बढ़ाने, बिजनेस से जुड़े किसी भी हिस्से पर ज्ञान प्रदान करती हैं, उन्हें बिजनेस बुक कहा जा सकता है।  

बिजनेस पर आधारित किताबे पढने के क्या फायदे हैं?

यदि आप भविष्य में कभी खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर कोई मौजूदा बिजनेस कर रहे हैं । तो इस तरह की किताबों से ज्ञान प्राप्त करके आप उस प्राप्त ज्ञान का इस्तेमाल अपने विवेक के अनुसार सही दिशा में कर सकते हैं। कई किताब (Business Books) ऐसी भी होती हैं, जो पाठकों को मार्गदर्शन भी प्रदान करती हैं।

यद्यपि किस व्यक्ति को कौन सी बिजनेस बुक चाहिए वह उसकी अपनी निजी आवश्यकता पर निर्भर करता है। आम तौर पर व्यवसाय पर आधारित अधिक किताबें पैसे और बिजनेस के सही प्रबंधन का नेतृत्व करती हैं ।

वे वर्तमान में चल रही टेक्नोलॉजी, प्रयोगों, विनिर्माण प्रक्रिया, कच्चे माल इत्यादि का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। इस लेख में प्रदान की गई सभी किताबें (All Business Books in Hindi) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जीवन में बिजनेस के माध्यम से दौलत कमाकर बड़ा आदमी बनने की ओर प्रेरित करती हैं।

यह भी पढ़ें