Summer Season Business Ideas in Hindi. गर्मियों के मौसम के लिए बिजनेस ।  

क्या आप गर्मी के मौसम से जुड़े व्यापार (Summer Season Business Ideas) के बारे में ढूंढ रहे हैं? यदि हाँ तो हम आपकी इस ढूंढ का हल लेकर आ गए हैं । आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें गर्मी के मौसम में शुरू करना बहुत ही अधिक फायदेमंद हो सकता है ।

इसमें कोई दो राय नहीं की कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो सर्दियों के मौसम के अनुकूल होते हैं, तो कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जो साल के बारह महीने चलने वाले होते हैं। तो कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिनसे गर्मियों में बहुत अधिक कमाई करने की संभावना होती है।

आज हम कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे गर्मी के मौसम में अधिक कमाई की उम्मीद की जा सकती है। गर्मी में आप वाटर पार्क का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि लोगों को गर्मीं से निजात दिलाने में पानी में खेलना बहुत पसंद होता है। लेकिन सर्दियों में आपका इस तरह का यह बिजनेस फ्लॉप हो जाएगा।

कहने का आशय यह है की कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिन्हें गर्मियों में तो शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है। लेकिन सर्दियों में उसके लिए टोर्च लेकर भी कस्टमर नहीं मिलेगा। इसलिए आज हम अपने इस लेख में उन दोनों तरह के बिजनेस जिन्हें गर्मियों में शुरू किया जा सकता है लेकिन सर्दियों में नहीं, और ऐसे बिजनेस जिनसे गर्मियों में ज्यादा कमाई की उम्मीद की जा सकती है के बारे में बात कर रहे हैं ।

गर्मियों में चलने वाले बिजनेस (Best Summer Season Business Ideas in Hindi)        

गर्मियों में जैसे ही आप घर से बाहर निकलते हैं आपका पूरा शरीर सूर्य की तेज गर्मीं के प्रभाव में आ जाता है। जिससे आपके शरीर को पानी की आवश्यकता या गर्मीं से निजात पाने के लिए कुछ ठंडे खान पान की आवश्यकता हो सकती है।

चूँकि सर्दी और गर्मीं एक दुसरे की विपरीत होती हैं, इसलिए कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें गर्मी में शुरू किया जा सकता है लेकिन सर्दियों में नहीं, तो आज हम कुछ ऐसे ही गर्मीं में चलने वाले बिजनेस और गर्मीं में ज्यादा कमाई कर सकने की क्षमता वाले बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं ।  

summer season business ideas
Image: Summer Season Business

एसी कूलर पंखे बेचने का बिजनेस

यदि आपके पास गर्मियों में कोई बिजनेस शुरू करने के लिए उपयुक्त पैसा उपलब्ध है, तो आप खुद का एसी, कूलर, पंखे इत्यादि बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में जैसे जैसे लोगों की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ रही है उनकी जीवनशैली में भी परिवर्तन हो रहे हैं । ऐसे में हर कोई व्यक्ति अपने जीवन को आरामदायक बनाने की ओर प्रयासरत है ।

कहने का आशय यह है की आजकल जैसे ही लोगों के पास पैसे आने शुरू हो रहे हैं तो वे अपने लिए आरामदायक वस्तुओं को खरीदना नहीं भूल रहे हैं। ऐसे में लोग पंखे, कूलर तो खरीदते ही हैं लेकिन अब अधिकतर लोग एयर कंडीशन खरीदना भी पसंद कर रहे हैं।

गर्मियों में ग्लोबल वार्मिंग के चलते आजकल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने लगी है इसलिए मनुष्य का बिना पंखे, कूलर उया फिर एसी के रहना संभव नहीं रह गया है । यही कारण है की गर्मीं के मौसम में इस तरह का यह बिजनेस काफी लाभकारी साबित हो सकता है।   

बर्फ का बिजनेस

गर्मियों में कई तरह की चीजें बेचने वाले रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को बर्फ की आवश्यकता होती है। आपने ध्यान दिया होगा जब आप गर्मियों में कोई जूस पीने, या फिर नींबू पानी इत्यादि पीने जाते हैं तो विक्रेता उस पानी को या जूस को ठंडा करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा होटल, ढाबों एवं अन्य भोजनालयों में भी शाम के समय बड़े पैमाने पर बर्फ की माँग होती है।

लेकिन यह बिजनेस सर्दी के बिलकुल विपरीत है हालांकि कुछ चीजों को सड़ने गलने से बचाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल सर्दियों में भी किया जाता है । लेकिन रेहड़ी पटरी विक्रेताओं द्वारा और होटल, ढाबा एवं अन्य भोजनालयों द्वारा बर्फ का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में ही किया जाता है।

गर्मियों में बर्फ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बर्फ फैक्ट्री से बरफ खरीदकर इसे जगह जगह वितरित करना होता है । गर्मियों के मौसम में इसकी इतनी माँग होती है की इससे भी उद्यमी बढ़िया कमाई कर पाने में सफल हो पाएगा ।  

यह भी पढ़ें – सॉफ्टी आइसक्रीम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

वाटर पार्क बिजनेस

यद्यपि इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बड़ी जगह की आवश्यकता होती है। कई लोग इस तरह के बिजनेस को फन ज़ोन का भी नाम देते हैं, लेकिन फन ज़ोन में सिर्फ वाटर पार्क की ही सुविधा नहीं होती, बल्कि कई अन्य सुविधाएँ बड़े झूले, चरखे इत्यादि की भी सुविधाएँ होती हैं ।

लेकिन यदि आपके पास बहुत ज्यादा पैसा इस तरह के बिजनेस में निवेश करने के लिए नहीं है। परन्तु आपके पास कहीं पर एक बड़ी सी खाली जमीन पड़ी हुई है, तो आप उस जमीन पर वाटर पार्क का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

गर्मियों में लोग गर्मियों से निजात पाने के लिए पानी का ही सहारा लेते हैं ऐसे में वे ऐसी जगहों पर फैमिली सहित जाना पसंद करते हैं जहाँ पर वे पानी में अपने फैमिली के साथ कई तरह के खेलकर आनंद ले सकें।

इसमें कोई दो राय नहीं की वाटर पार्क का यह बिजनेस गर्मियों में आपकी अच्छी खासी कमाई कर सकता है, लेकिन इस बिजनेस को शुर करने में निवेश भी भारी भरकम करना पड़ता है।     

गन्ने का जूस बेचने का बिजनेस

गर्मी के बढ़ जाने से शरीर में निर्जलीकरण की समस्याएँ बढ़ सकती हैं, और लीवर में गर्मीं होने के कारण पीलिया जैसी बीमारी का भी उद्गम हो सकता है। इसलिए लोगों को पता है की गन्ने के जूस की तासीर ठंडी होती है, यही कारण है की गर्मियों में एक व्यक्ति एक दिन में एक से अधिक बार गन्ने के जूस का सेवन करतेहुए देखा जा सकता है ।

गन्ने का जूस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक जूस एक्सट्रैक्शन मशीन की आवश्यकता होती है। वर्तमान में लोग पोर्टेबल जूस एक्सट्रैक्शन मशीन भी खरीदने लगे हैं जिसे एक स्थान से दुसरे स्थान ट्रक चलाकर आसानी से ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – गन्ने का जूस बेचने का बिजनेस कैसे शुरू करें?  

नींबू पानी बेचने का बिजनेस

गर्मियों में घर से निकलते ही थोड़ी दूर चलते ही आपको पानी की जरुरत महसूस होने लगती है। पानी भी ऐसा की जो आपको तरोताजा कर दे। जराँ सोचिये की आप गर्मियों में कही जा रहे हैं, और बहार बहुत तेज गर्मी पड़ी है । ऐसे में यदि आपके हलक से नींबू पानी उतर जाता है तो आपके पूरे शरीर को कितना आराम पहुँचता है, इसकी कल्पना आप कर सकते हैं।

जब बाहर तेज धूप हो और आप घर से बाहर हों तो आपका मन नींबू पानी पीने को कर सकता है। कहने का आशय यह है की गर्मियों में नींबू पानी बहुत अधिक बिकता है। इसलिए यदि आप गर्मियों में कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, जिसे आप मात्र कुछ हज़ार रुपयों का निवेश करके शुरू कर सकते हैं तो आप नींबू पानी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।     

सादा पानी बेचने का बिजनेस

यद्यपि इस तरह का यह बिजनेस बड़े शहरों एवं भीड़ भाड़ इलाकों में किया जाना ही लाभकारी होता है । क्योंकि गर्मियों में तेज धुप पड़ने के क्लारण शरीर जल्दी जल्दी पानी माँगने लगता है। ऐसे में हर आदमी के लिए पानी की बोतल खरीद पाना संभव नहीं होता है, और वे उन लोगों के पास जाते हैं जो दो रूपये में एक पानी का गिलास बेच रहे होते हैं ।     

गर्मियों में शुरू किये जाने वाले बिजनेस में अधिकतर बिजनेस ठन्डे पेय पदार्थों से जुड़े हुए होंगे, लेकिन सादा पानी बेचने का बिजनेस इन सबमे सबसे प्रमुख और मानव कल्याण से जुड़ा हुआ बिजनेस है।  

कोल्ड ड्रिंक बेचने का बिजनेस

पेप्सी, कोका कोला जैसी बड़ी कंपनीयों ने कोल्ड ड्रिंक के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है। वर्तमान में इनके कोल्ड ड्रिंक्स इतने फेमस हैं की इनका इस्तेमाल लोग सर्दियों में तक करते हैं । लेकिन गर्मियों में तो इनकी खपत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की कंपनी के लिए इसकी माँग की पूर्ति करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।

इसलिए आप चाहें तो गर्मियों में पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि वे लोग जो पहले से अपना जनरल स्टोर या ग्रोसरी स्टोर चला रहे होते हैं वे सर्दियों में कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल को अपनी दुकान का हिस्सा बना लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो इसका अलग सा बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।    

मिटटी के घड़े बनाने का बिजनेस

मिटटी के घड़ों की बात सुनकर कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे की भला इस आधुनिक ज़माने में मिटटी के घड़ों का उपयोग क्या होता होगा। तो आपको बता दें की वर्तमान में मिटटी के घड़ों का इस्तेमाल कई तरह की डिश पकाने और पानी को स्टोर करने के लिए किया जाता है ।

लेकिन जब बात गर्मियों की हो रही है तो गर्मियों में मिटटी के घड़ों का इस्तेमाल लोगों द्वारा पानी को शीतल करने के लिए किया जाता है। विशेष तौर पर उन लोगों द्वारा जिनके पास फ्रिज खरीदने का सामर्थ्य नहीं होता या फिर जहाँ लाइट में लम्बा कट लगने के कारण फ्रिज से पानी ठंडा नहीं हो पाता।   

सोडा शॉप बिजनेस

सोडा भी गर्मियों में पेट और शरीर को ठंडक दिलाने में मदद करता है। यही कारण है की वर्तमान में सोडा शॉप का विस्तार होता जा रहा है। कुछ साल पहले जहाँ आप सिर्फ बड़े शहरों में ही सोडा शॉप देखते थे, वर्तमान में बेहद छोटे नगरों में भी आपको सोडा शॉप देखने को मिल जाएगी।

अपना सोडा शॉप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आपको सोडा वेंडिंग मशीन को इंस्टाल करने के लिए जगह चाहिए होती है । बाकी आपके ग्राहक खड़े खड़े या आपकी सोडा शॉप के बाहर लगे बेंच पर बैठकर भी सोडा पी सकते हैं।    

एसी फ्रिज रिपेयरिंग बिजनेस

यद्यपि एसी फ्रिज रिपेयरिंग बिजनेस भी सदाबहार बिजनेस जैसा ही है। लेकिन आपने ध्यान दिया होगा की सर्दियों में एसी का परिचालन तो लगभग बंद ही रहता है । हाँ इतना जरुर है की फ्रिज लोगों का सर्दियों में भी थोड़े ही समय के लिए सही लेकिन चलता जरुर है।

लेकिन गर्मियों में जिनके पास एसी और फ्रिज हैं क्या वे इन्हें बंद करके रह सकते हैं? नहीं रह सकते । अब चूँकि गर्मियों में इन उपकरणों पर लोड बढ़ जाता है इसलिए इनमें कई तरह की समस्याएँ आनी शुरू हो जाती हैं।

इसलिए यदि आप गर्मियों से जुड़ा  फायदेमंद बिजनेस (Profitable Summer Season Business) शुरू करना चाहते हैं तो आप एसी और फ्रिज रिपेयरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

FAQ (प्रश्नोत्तर)

गर्मी के मौसम में और कौन कौन से बिजनेस किये जा सकते हैं?

उपर्युक्त बताए गए बिजनेस के अलावा आप गर्मी के मौसम में लस्सी बेचने का बिजनेस, आइसक्रीम बेचने का बिजनेस इत्यादि भी शुरू कर सकते हैं 

ऐसा कौन सा बिजनेस है जो गर्मियों में चलता है लेकिन सर्दियों में नहीं?

वाटर पार्क का बिजनेस, स्विम ट्रेनिंग बिजनेस इत्यादि ऐसे बिजनेस हैं जो गर्मियों में तो बहुत ज्यादा चलते हैं, लेकिन सर्दियों में आपको इनके लिए कस्टमर ढूँढने से भी नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें