सीमेंट कंपनी की डीलरशिप कैसे लें। How to get Cement Dealership in India.

किसी भी कंस्ट्रक्शन कार्य में सीमेंट का इस्तेमाल मुख्य सामग्री के तौर पर होता है। ऐसे में यदि आप किसी कंपनी की Cement Dealership लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

आपने देखा होगा की आपके आस पड़ोस भी कई तरह के निर्माण कार्य हो रहे होंगे, इनमें चाहे किसी का घर बन रहा होगा, कोई भवन बन रहा होगा, कोई सरकारी बिल्डिंग जैसे स्कूल, हॉस्पिटल इत्यादि बन रहे होंगे, या फिर फ्लाईओवर पुल, सीसी मार्ग इत्यादि बन रहे होंगे।

इन सब कार्यों को पूर्ण करने के लिए बड़े स्तर पर सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। और सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी कई तरह की सार्वजनिक और निजी कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है।

सीमेंट एक ऐसा उत्पाद है जिसकी माँग देश के हर एक कोने कोने में व्यापत है ऐसे में आप चाहें तो किसी भी शहर या नगर में सीमेंट डीलरशिप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

लेकिन ऐसे लोग जो किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते हैं वे सबसे पहले यही जानना चाहते हैं की वे किस तरह से किसी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप ले सकते हैं।

सीमेंट की कंपनी या ब्रांड

भले ही आपको लगता हो की सीमेंट तो सीमेंट होता है चाहे वह किसी भी कंपनी का हो। लेकिन एक ग्राहक जो अपने मकान, दुकान, भवन इत्यादि का निर्माण करने के लिए सीमेंट ले रहा है , उसके लिए सीमेंट की कंपनी या ब्रांड बहुत महत्वपूर्ण होती है।

क्योंकि अलग अलग कंपनी की इमेज लोगों के बीच अलग अलग होती है यही कारण है की अलग अलग कंपनियों द्वारा उत्पादित सीमेंट की कीमतें भी अलग अलग होती हैं। आम तौर पर सीमेंट के प्रत्येक बैग में 10-40 रूपये तक का अंतर हो सकता है।

हालांकि यह भी सच है की ठेकेदार लोग अधिकतर सस्ते सीमेंट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि जो खुद का घर या भवन का निर्माण कर रहे हों वे उस ब्रांड का इस्तेमाल करते है जिन पर उन्हें विश्वास हो।

ऐसे में यदि आप किसी सीमेंट कंपनी की एजेंसी या डीलरशिप लेना चाहते हैं तो सबसे पहले जिस एरिया में आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उस एरिया में किस कंपनी या ब्रांड का सीमेंट अधिक बिकता है, इसकी जानकारी आपको लेनी होगी।

वैसे भारत में प्रचलित सीमेंट कंपनी/ब्रांड में अल्ट्राटेक, अम्बुजा, एसीसी, जेके, जेपी इत्यादि सीमेंट प्रमुख हैं। ऐसे इच्छुक लोग जो सीमेंट डीलरशिप लेना चाहते हैं उन्हें पहले इसी बात की जानकारी प्रदान करनी होगी की उनके इलाके में कौन सी ब्रांड/कंपनी का सीमेंट सबसे अधिक बिकता है।

Cement Dealership kaise le
Image: Cement Dealership

सीमेंट के प्रकार का चयन

सीमेंट की यदि हम बात करें तो यह मुख्य रूप से दो स्वरूपों सफ़ेद और स्लेटी (Grey) रंग में बाज़ार में उपलब्ध होता है। कहने का आशय यह है की सीमेंट प्रमुख रूप से वाइट और ग्रे दो प्रकार का होता है।

कुछ कंपनी ऐसी भी है जो दोनों प्रकारों के लिए अलग अलग डीलरशिप प्रदान करती है, लेकिन अधिकतर कंपनियां ग्रे सीमेंट की डीलरशिप के साथ वाइट सीमेंट की डीलरशिप भी प्रदान कर देती हैं।

जैसे जेके सीमेंट ग्रे और वाइट सीमेंट के लिए अलग अलग डीलरशिप प्रदान करती है, एक ऐसा उद्यमी जो पहले से कोई हार्डवेयर स्टोर चला रहा हो उसे कंपनी आसानी से वाइट सीमेंट की डीलरशिप प्रदान कर सकती है।

यद्यपि अधिकतर उद्यमी जो किसी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते हैं, वे ग्रे सीमेंट जो की कंस्ट्रक्शन कार्यों में सबसे अधिक इस्तेमाल में लाया जाता है, उसकी डीलरशिप लेना चाहते हैं।

सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए क्या आवश्यकता होगी     

अधिकतर सीमेंट कंपनियां उन्हीं को अपनी डीलरशिप प्रदान करती हैं, जिन्हें हार्डवेयर और बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस का पहले से कोई अनुभव प्राप्त हो।  

कहने का आशय यह है की यदि आप पहले से हार्डवेयर स्टोर चला रहे हैं तो आपके लिए किसी भी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप प्राप्त करना आसान हो सकता है।

लेकिन यदि उस एरिया में पहले से उस सीमेंट कंपनी की एजेंसी या डीलर उपलब्ध हैं जहाँ पर आप या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए उस कंपनी की डीलरशिप प्राप्त करना काफी कठिन हो सकता है।

अधिकतर सीमेंट कंपनियां डीलरशिप प्रदान करते समय बिजनेस रजिस्ट्रेशन के डाक्यूमेंट्स और टैक्स रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स जैसे जीएसटी, टिन डिटेल्स के अलावा एक सिक्यूरिटी डिपाजिट भी माँगते है।

मांगे जाने वाले डाक्यूमेंट्स और सिक्यूरिटी डिपाजिट अलग अलग कंपनियों के आधार पर अलग अलग हो सकता है।

यह भी पढ़ें – भारत में खुद का बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सीमेंट डीलरशिप के लिए उपयुक्त जगह और लोकेशन

सीमेंट डीलरशिप बिजनेस के लिए उपयुक्त लोकेशन की बात करें तो यह किसी एरिया विशेष की स्थानीय मार्किट हो सकती है ।

जब आप एक सीमेंट डीलरशिप बिजनेस शुरू कर रहे होते हैं तो आपके पास न सिर्फ कस्टमर आते हैं, बल्कि छोटे सीमेंट स्टोर चला रहे उद्यमी भी सीमेंट खरीदने के लिए आते हैं।

ऐसे में आपको इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 500 वर्गफीट जगह की आवश्यकता होती है, जहाँ पर आप सैकड़ों सीमेंट के बैग को सुरक्षात्मक ढंग से स्टोर करके रख सकें।

सैकड़ों सीमेंट के बैगों को स्टोर करने की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि उद्यमी के पास कभी भी एक साथ कई बैगों के आर्डर आ सकते हैं।

दूसरी चीज जो लोकेशन का चुनाव करते समय देखने की आवश्यकता होती है वह यह की जहाँ पर आप यह करना चाहते हैं वहाँ पर सभी प्रकार भारी वाहन, ट्रक, टेम्पो इत्यादि सभी आसानी से आ जा सकें ।

डीलरशिप लेने के लिए एडवांस पैसे कितने देने होंगे

जब आप किसी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप ले रहे होते हैं, तो कंपनियों को आपको एडवांस फीस के तौर पर पैसे देने की आवश्यकता हो सकती है। कुछ कंपनियाँ इसे रीफन्डेबल अमाउंट के तौर पर रखती है तो कुछ माल और ब्रांड की सिक्यूरिटी के तौर पर।

यही कारण है की अलग अलग सीमेंट कंपनियों द्वारा ली जाने वाली एडवांस फीस अलग अलग हो सकती है।

सीमेंट कंपनी का नाम सिक्यूरिटी डिपाजिट गोदाम की क्षमता
अल्ट्राटेक सीमेंट₹10 लाख5000 सीमेंट बैग के लिए कम से कम 3000 वर्गफीट जगह
अम्बुजा सीमेंट₹2 लाख400 सीमेंट बैग स्टोर करने के लिए कम से कम 500 वर्गफीट जगह
जे के लक्ष्मी सीमेंट₹5 लाख1000  सीमेंट बैग स्टोर करने के लिए कम से कम 1200 वर्गफीट जगह
एसीसी सीमेंट₹1 लाख400 सीमेंट बैग स्टोर करने के लिए कम से कम 500 वर्गफीट जगह

   जहाँ तक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स का सवाल है इसके लिए उद्यमी को बिजनेस रजिस्ट्रेशन की कॉपी, जीएसटी नंबर, पता प्रमाण के तौर पर लीज, रेंट या ओनरशिप डिटेल्स चाहिए होती है। इन सबके अलावा कंपनी और डीलर के बीच डीलरशिप अग्रीमेंट भी साइन होता है।

सीमेंट डीलरशिप लेने में कितना खर्चा आएगा

उपर्युक्त सारणी में हमने कुछ प्रमुख सीमेंट कंपनी द्वारा ली जाने वाली एडवांस मनी या फिर सिक्यूरिटी डिपाजिट की बात की है। लेकिन इसके अलावा उद्यमी को सीमेंट स्टोर को बनाने या फिर किराये पर लेने में भी निवेश करने की आवश्यकता होती है।

हालांकि इस बिजनेस (Cement Dealership Business) में आने वाला खर्चा पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है की उद्यमी किस स्तर पर इस तरह का यह बिजनेस शुरू करना चाहता है और किस सीमेंट कंपनी के साथ शुरू करना चाहता है।

जैसा की उपर्युक्त सारणी में दिखाया गया है की अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप लेने में उद्यमी को अन्य सीमेंट कंपनियों के मुकाबले अधिक निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।

ऐसे में कोई भी इच्छुक उद्यमी जो इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहा है उसे इस बिजनेस को शुरू करने में ₹3 लाख से ₹12 लाख खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है।

सीमेंट डीलरशिप बिजनेस से कितनी कमाई होगी  

भारत में अधिकतर सीमेंट डीलरशिप बिजनेस पहले से स्थापित हार्डवेयर स्टोरों द्वारा किया जा रहा है। यानिकी ऐसे उद्यमी जो पहले से खुद का किसी स्थानीय बाज़ार में हार्डवेयर स्टोर चला रहे होते हैं उन्हीं के द्वारा ज्यादातर कंपनियों सीमेंट डीलरशिप ली जाती है।

एक आंकड़े की माने तो एक सीमेंट बैग बेचने पर उद्यमी को प्रति बैग 10-20 रूपये का मुनाफा हो सकता है। इस तरह से देखें तो एक उद्यमी जो महीने में सीमेंट के लगभग 5000 बैग बेचने में सफल हो जाता है, वह आसानी से ₹50000 तक की कमाई कर सकता है।

सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए कहाँ संपर्क करें

सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आप उस सीमेंट कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं जिस कंपनी की आप सीमेंट डीलरशिप लेना चाहते हैं।

लेकिन उससे पहले यह जरुर पता लगा लें की जिस सीमेंट कंपनी की डीलरशिप आप लेने की सोच रहे हैं उस एरिया में उसकी पहले से कोई डीलरशिप तो नहीं है।

आम तौर पर सभी सीमेंट कंपनियों की वेबसाइट पर उनके ऑफिस और संपर्क सूत्र दिए हुए होते हैं, आप इन दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं ।

इसके अलावा कंपनी हर एरिया के लिए अलग अलग मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव नियुक्त करती है अप चाहें तो जिस सीमेंट कंपनी की डीलरशिप आप लेना चाहते हैं। उस कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से संपर्क करके भी आप सीमेंट डीलरशिप लेने की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।  

यह भी पढ़ें