अमेजन ईजी स्टोर क्या है, और इसे कैसे खोलें।

यदि आप Amazon Easy Store  के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज का हमारा यह लेख इसी पर आधारित है। इसमें आप इसकी फ्रैंचाइज़ी शुरू करने में आने वाली लागत से लेकर इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तक पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

इस बात से तो आप अच्छी तरह से अवगत होंगे की अमेजन प्राइम के तहत दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत के बड़े शहरों में भी सेम डे डिलीवरी की सुविधा प्रदान करती है।

जरां सोचिये यह कैसे संभव हो पाता होगा? अपनी इसी सुविधा को और अधिक विस्तारित करने के लिए कंपनी अमेजन ईजी स्टोर का रजिस्ट्रेशन कर रही है। इन ईजी स्टोरों के माध्यम से कंपनी अपनी डिलीवरी सिस्टम को तेज और गतिमान बनाना चाहती है।

ऐसे में हो सकता है की आप भी Amazon Easy Store से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हों। इसलिए आज हम इस लेख में अमेजन ईजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, नियम, इन्वेस्टमेंट, प्रॉफिट, नुकसान जैसे मुद्दों पर बात करेंगे।

अमेजन ईजी स्टोर का संक्षिप्त विवरण

कंपनी का नामअमेजन
कंपनी का कामई कॉमर्स वेबसाइट, ऑनलाइन मार्केटप्लेस
ईजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लागत₹4-6 लाख
कितना लाभ मिलेगाप्रोडक्ट्स पर 5 से 15% तक लाभ
कमाई का स्रोतकमीशन और प्रोडक्ट्स बेचना
कमीशन कितना मिलेगा1-12% तक
अमेजन पर आज की डीलयहाँ देखें
कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइटAmazon.in
आर्टिकल किस बारे में हैअमेजन ईजी स्टोर कैसे खोलें? इन्वेस्टमेंट, प्रॉफिट, अवसर इत्यादि
Brief introduction of Amazon easy Store
amazon easy store
Image : Amazon Easy Store

अमेजन ईजी स्टोर क्या है (Amazon easy store ke bare me)

अमेजन ईजी स्टोर ऐसे लोगों की मदद करने के लिए स्थापित किये जाते हैं जिन लोगों को ऑनलाइन आर्डर प्लेस करने में परेशानी होती है। क्योंकि भारत में आज भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन सामान आर्डर करना नहीं आता है।

सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे लोग जो ऑनलाइन अमेजन मार्केटप्लेस से सामान आर्डर करना जानते हैं, लेकिन बड़ा सामान जैसे रेफ्रीजिरेटर, वाशिंग मशीन, स्मार्ट टेलीविजन, बैड इत्यादि खरीदने से हिचकते हैं।

उन लोगों की शंकाओं को दूर करने और उन्हें अमेजन मार्केटप्लेस से सामान खरीदवाने में भी इन ईजी स्टोरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

यह भी पढ़ें – भारत में खुद का हार्डवेयर स्टोर कैसे शुरू करें?  

अमेजन ईजी स्टोर की शुरुआत

अमेजन ईजी स्टोरों की शुरुआत देश में वर्ष 2015 से ही हो गई थी । कंपनी ने इस तरह के इन स्टोरों की शुरुआत दो तरीकों से की थी।

पहली श्रेणी में ऐसे स्टोरों को रखा गया था जिनमें प्रोडक्ट्स को फिजिकली रखा गया था और ये स्टोर अपने ग्राहकों को पिक अप और डिलीवरी की भी सुविधाएँ प्रदान कर रहे थे जिन्हें फ्लैगशिप स्टोर का नाम दिया गया।

दुसरे प्रकार के शेयर्ड स्टोरों के लिए अमेजन ने पहले से स्थापित दुकानदारों जैसे जनरल स्टोर, स्टेशनरी, मेडिकल स्टोर चलाने वाले उद्यमियों को अमेजन ईजी स्टोर के एसोसिएट के तौर पर नियुक्त किया।

जहाँ पर ये लोग अपना सामान बेचने के अलावा लोगों को अमेजन मार्केटप्लेस से ऑनलाइन खरीदारी करने में मदद भी कर रहे थे।

कोई भी ग्राहक जिसे अमेजन से ऑनलाइन सामान खरीदने में कोई परेशानी का अनुभव हो रहा हो, वह अपनी नजदीकी अमेजन ईजी स्टोर पर पहुँचकर उसका हल पा सकता है।

अमेज़न ईजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी रजिस्ट्रेशन क्यों करें

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की भारत में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो टेक सेवी नहीं हैं। और उन्हें ऑनलाइन शौपिंग में परेशानी का अनुभव हो सकता है। ऐसे में यदि आप एक अमेजन ईजी स्टोर संचालक होंगे तो आप ऑनलाइन खरीदारी करने में उनकी मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो ऑनलाइन खरीदारी पर ज्यादा भरोसा नहीं करते हैं, उन्हें अपने पड़ोस में स्थित दुकान पर ज्यादा भरोसा होता है।

जब आप एक अमेजन ईजी स्टोर चला रहे होते हैं तो उनके लिए आपका स्टोर भी पड़ोस में स्थित दुकान की तरह ही होता है। ऐसे में आप उन्हें अमेजन मार्किटप्लेस से सामान खरीदने में मदद कर सकते हैं।

एक अमेजन ईजी स्टोर में प्रोडक्ट के डेमो भी रखे हो सकते हैं, जिन्हें सिर्फ ग्राहकों को दिखाने के लिए रखा जाता है । ताकि ग्राहक अपनी खरीदारी का निर्णय ले सके ।

इस पूरी प्रक्रिया में जो भी आर्डर आपके माध्यम से कंपनी के पास जाता है उस खरीदारी पर आपको प्रोडक्ट के हिसाब से 1% से लेकर 12% तक का कमीशन प्राप्त हो सकता है। यह ठीक वैसे ही काम करता है जिस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग काम करती हैं।

अमेजन ईजी स्टोर लेने के फायदे

  • इस तरह का स्टोर स्थापित करके उद्यमी अमेजन जैसे बड़े मार्केटप्लेस के साथ जुड़ जाता है। जो उसे एक कम्युनिटी डेवलप करने में मदद करती है।
  • यदि आप पहले से कोई दुकान चला रहे हैं तो अमेजन ई स्टोर आपको अपने व्यवसाय को बढाने में मदद प्रदान करता है।
  • भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो आज भी बड़े सामान ऑनलाइन खरीदने से झिझकते हैं। आप इनकी झिझक दूर करके और अमेजन से इनके सामान का आर्डर देकर 12% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • अमेजन ईजी स्टोर को शुरू करने में बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि इसे 4-6 लाख रूपये इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है।
  • यदि आप केवल उन सामानों पर फोकस करते हैं जिनमें कमीशन ज्यादा है तो आप इस बिजनेस से और अधिक पैसा कमा सकते हैं।
  • यदि आपके पास अपने ईजी स्टोर में लगाने के लिए और पैसा होता है तो आप ग्राहकों को पिक अप डिलीवरी की सर्विस भी प्रदान कर सकते हैं।
  • यदि आपके ईजी स्टोर के नज़दीक ग्राहक आपके द्वारा आर्डर किये गए और अमेजन द्वारा भेजे गए सामान से संतुष्ट हो जाते हैं, तो इसका पूरा फायदा आपको मिलेगा।
  • अमेजन ईजी स्टोर को संचालित करने के लिए आपको बहुत सारे कर्मचारियों इत्यादि की आवश्यकता भी नहीं होती। क्योंकि इनका प्रबंधन करना आसान होता है।   

अमेजन ईजी स्टोर खोलने के लिए नियम और शर्तें

कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो खुद का अमेजन ईजी स्टोर शुरू करना चाहता है, उसे कंपनी द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मापदंडों पर खरा उतरने की आवश्यकता होती है। कंपनी द्वारा इस तरह के स्टोर खोलने के लिए निम्नलिखित मापदंड निर्धारित किये गए हैं।

  • ईजी स्टोर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीद्वार की उम्र कम से कम 20 और अधिक से अधिक 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार मार्केटिंग सम्बन्धी कार्यों को करने में दक्ष और निपुण होना चाहिए।
  • चूँकि एक ईजी स्टोर में लोग ऑनलाइन खरीदारी में आ रही टेक्निकल परेशानियों के चलते अपना हल ढूँढने आएँगे। इसलिए उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने की जानकारी होना भी आवश्यक है।
  • उम्मीदवार के पास इन्टरनेट की सुविधा भी होनी चाहिए ताकि वह ऑनलाइन खरीदारी करने में लोगों की मदद कर सके।
  • इस तरह का यह बिजनेस (Amazon Easy Store)  शुरू करने के लिए कम से कम 200 वर्गफीट जगह की आवश्यकता होती है।   
  • स्टोर किसी केंद्र वाली जगह यानिकी जहाँ पर लोग आसानी से आ जा सकें और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होना चाहिए।

अमेजन ईजी स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ऐसे लोग जो खुद का अमेजन ईजी स्टोर शुरू करना चाहते हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।

  1. सबसे पहले इच्छुक व्यक्ति को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट amazon.in पर जाना होता है।
  2. उसके बाद आपको डीलरशिप सेक्शन में जाकर Register Now पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है।
  3. रजिस्टर नाउ पर क्लिक करते ही अगली स्क्रीन में एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है। उसके बाद इच्छुक व्यक्ति को इस फॉर्म में दिए गए सभी प्रश्नों का सही सही से जवाब देना होता है।
  4. यद्यपि पहले इस फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम. उम्र, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि डिटेल्स भरनी होती है।
  5. उसके बाद इच्छुक व्यक्ति को अपने अनुभव के बारे में भी जानकारी देनी होती है, यदि कोई मौजूदा दुकानदार है तो वह अपने मौजूदा बिजनेस का नाम भी प्रदान कर सकता है।
  6. उम्मीदवार से यह प्रश्न भी किया जाता है की उसे अमेजन ईजी स्टोर के बारे में कहाँ से पता चला, यहाँ पर कई तरह के विकल्पों में से किसी एक का चयन करके आगे बढ़ना होता है।
  7. प्रश्नों की इस श्रंखला में अगला प्रश्न ईजी स्टोर को कौन संचालित करेगा? भी पुछा जाता है।
  8. जहाँ उम्मीदवार खुद का ईजी स्टोर खोलना चाहता है उसकी लोकेशन और पिन कोड इत्यादि की डिटेल्स भी मांगी जाती है ।
  9. बाकी अन्य भी कुछ सरल सरल प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें एक प्रशन आपके मौजूदा बिजनेस के बारे में भी पूछा जाता है। इसके अलावा यह भी पूछा जाता है की आप अमेजन ईजी स्टोर क्यों खोलना चाहते हैं।                         

अंत में इच्छुक व्यक्ति को अपने प्रश्न का उत्तर एक बॉक्स में भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना होता है। उसके बाद कंपनी आपकी ईमेल आईडी और दिए गए फोन नंबर के माध्यम से आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे संपर्क कर सकती है।  

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की Amazon Easy Store को वर्ष 2015 से ही शुरू कर दिया गया था । इसलिए अमेजन ईजी स्टोर के लिए रजिस्ट्रेशन हमेशा ओपन नहीं रहते हैं ।

कंपनी इन्हें बीच बीच में जब भी उन्हें और अधिक स्टोरों की आवश्यकता महसूस होती है । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करती है।

यह भी पढ़ें