₹30000 में कौन सा बिजनेस करें । Business Ideas under ₹30000 in Hindi

यदि आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन आपके पास उसमें निवेश करने को बहुत अधिक पैसे नहीं हैं तो ऐसे में आप कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जानना चाहते होंगे जिन्हें कम पैसे से शुरू किया जा सके ।

आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ₹30000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है । आज के ज़माने में जब हर चीज इतनी महंगी है तो थोड़ा यकीन कर पाना कठिन हो जाता है की क्या वाकई में कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें ₹30000  तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।

यदि आप भी यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे की जी हाँ इतना ही नहीं आज के ज़माने में यह भी संभव है की यदि उद्यमी चाहे तो बिना पैसों के भी बिजनेस शुरू कर सकता है। फ़िलहाल हम इस लेख में हम उन बिजनेस के बारे में जानते हैं जिन्हें मात्र ₹30000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है ।  

business ideas under 30k

फ़ास्ट फ़ूड का ठेला

यदि आपको विभिन्न फ़ास्ट फ़ूड आइटम जैसे बर्गर, टिक्की, चाऊमिन, गोल गप्पे इत्यादि बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को आसानी से ₹30000 तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं।  इसके लिए आपको एक कस्टमाइज्ड रेहड़ी का निर्माण करना होता है, जिसे बनाने में आपके ₹10000 तक खर्च होंगे। इसके अलावा आपको कुछ बर्तन, गैस और चूल्हा की आवश्यकता होती है जिसे आप ₹7000 तक में कहीं से भी आसानी से खरीद पाएंगे।

इनके अलावा आपको दो तीन दिनों के कच्चा माल जैसे मैदा, बेसन, कॉर्न फ्लोर, आटा, कच्ची चाऊमिन, विभिन्न तरह के मसाले, तेल इत्यादि खरीदने की आवश्यकता होती है । तीन दिनों के लिए कच्चा माल आप आसानी से ₹3000 तक में खरीद सकते हैं । इसके अलावा आपको अपनी रेहड़ी पर और उसके आस पास एक दो फ्लेक्स बैनर लगाना होता है, जिन्हें छपवाने में आपको अधिक से अधिक ₹1500 रूपये खर्च करने होंगे।

जहाँ पर आप रेहड़ी लगा रहे हैं यदि वह प्रतिदिन किराये पर है तो आप तीन दिन का किराया ₹150 से 600 मानकर चल सकते हैं। इस तरह से देखें तो आप इस बिजनेस को ₹30000 के अन्दर आसानी से शुरू कर सकते हैं ।    

सब्जी का बिजनेस

सब्जी का बिजनेस भी इसलिए कम पैसों से शुरू किया जा सकता है, क्योंकि जो इस तरह का यह बिजनेस करते हैं वे हर रोज अपनी स्थानीय मंडी से नई सब्जी खरीदते हैं।  एक दिन में एक रिटेल सब्जी बेचने वाला उद्यमी भला कितने की सब्जी बेच देगा बहुत से बहुत ₹5000 की या ₹10000 की और दुसरे दिन वही सब्जी बेचकर उन पैसों की नई सब्जी लेने मंडी पहुँच जाएगा। इस तरह से उसका यह बिजनेस चलता रहेगा।

सब्जी भी आम तौर पर सड़क के किनारे रेहड़ी या ठिया लगाकर बेचीं जाती है। ठिया को आप तिरपाल ओढ़े या प्लास्टिक की चादर ओढ़े रेहड़ी की तुलना में एक बड़ी दुकान कह सकते हैं। ठिया बनाने ममें भी उद्यमी का बहुत ज्यादा खर्चा नहीं आता बल्कि ₹5000  में यह काम भी आसानी से हो जाएगा।

यदि आपके पास ₹30000 हैं और आप सब्जी का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप यहाँ तक की ठिया वाले को थोड़ा बहुत एडवांस किराया भी इन्हीं पैसों में से दे सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाय तो सब्जी का बिजनेस ₹30000  तक के निवेश में आसानी से शुरू किया जा सकता है ।       

पान का खोखा

यदि आपने पान का खोखा लगाने के लिए जगह का प्रबंध कर दिया हो, यह किसी रिसोर्ट या होटल के गेट के बाहर भी हो सकता है । क्योंकि एक पान के खोखे में व्यक्ति पान के अलावा बीड़ी, सिगरेट, गुटखे इत्यादि भी बेच रहा होता है। इसलिए होटल से खा पीकर बाहर निकलने वाले लोगों को पान खाना और सिगरेट पीने का शौक रहता है ।

इस बिजनेस को शुरू करने में खोखे का निर्माण ₹10000 में आसानी से किया जा सकता है। उसके बाद किसी सप्लायर से ₹10000  रूपये की बीड़ी, सिगरेट, गुटखे पान इत्यादि भरकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।   

कोचिंग सेण्टर

यदि आप एक अध्यापक हैं या किसी विषय के अच्छे ज्ञाता हैं तो आप अपना खुद का कोचिंग सेण्टर शुरू कर सकते हैं। यदि आपके अपने घर में कोई रूम खाली नहीं है तो आप अपने आस पड़ोस में कोई खाली कमरा सस्ती दरों पर किराये में लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सर्वप्रथम लगभग ₹5000 किराये के तौर पर चाहिए। और ₹10000 आपको तीन चार स्टडी बेंच बनाने के लिएचाहिए हो सकते हैं ।

पहले बच्चों को उस विषय की कोचिंग दीजिये जिस विषय में आप मास्टर हैं बाद में अन्य अध्यापकों को अपने साथ शामिल करके अपने इस बिजनेस को बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन कोचिंग सेण्टर भी एक ऐसा बिजनेस है जिसे ₹15000 से ₹30000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है।

आचार बनाने का बिजनेस

आचार बनाने की प्रक्रिया इतनी सरल है की गांवों में लोग अपने खाने के लिए स्वयं ही कई तरह का आचार जैसे आम का आचार, आंवले का आचार, गोभी का आचार इत्यादि बना लेते हैं। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं की बाज़ार में भी हर तरह का आचार आसानी से बिकता है। आचार के बड़े ग्राहक के तौर पर व्यक्तिगत व्यक्ति, होटल, ढाबे एवं अन्य भोजनालय हैं, जो अपने ग्राहकों को ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर जैसी सुविधाएँ प्रदान करते हैं।

इस बिजनेस में आपको कच्चा माल के तौर पर आम, नींबू, आँवला, गाजर, करौंदे, मिर्च, जीरा, हल्दी, तेल एवं अन्य मसाले खरीदने की आवश्यकता होती है । बाकी पैकेजिंग के लिए एक पैकिंग मशीन की आवश्यकता होती है जिसके लिए शुरूआती दौर में छोटी मशीन जिसकी कीमत ₹5000 से ₹7000 तक होती है उसे ख़रीदा जा सकता है।

इस तरह से देखें तो आचार बनाने के इस बिजनेस को भी ₹30000  के अन्दर आसानी से शुरू किया जा सकता है।       

फेरीवाला बिजनेस

इस बिजनेस में उद्यमी को किसी सप्लायर से ₹१० -१५ हज़ार का माल खरीदकर उसे बाइक या साइकिल की मदद से लोगों के घर घर जकर बेचना होता है। सर्दियों में गांवों में गरम कपड़े बेचने वाले फेरीवाले तो अपने कंधे पर बोझा लादकर इन्हें लोगों के घरों में जाकर बेचते हैं ।

लेकिन वर्तमान में लोगों द्वारा इसके लिए साइकिल, चार पहिये वाली रेहड़ी या फिर बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए फेरीवाला यह बिजनेस भी एक ऐसा व्यवसाय है जिसे ₹30000   तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है।   

यह भी पढ़ें