बेस्ट साइड बिजनेस आईडियाज । Best Side Business Ideas in Hindi.

Side Business Ideas in Hindi – क्या आप अपने खाली समय को कमाई में बदलने पर विचार कर रहे हैं । कहने का आशय यह है की क्या आप कोई साइड बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं । यदि आप नौकरीपेशा हैं या पहले से कोई बिजनेस कर रहे हैं, लेकिन आपके फुल टाइम जॉब या बिजनेस के बाद भी आपके पास काफी खाली समय बच जाता है । तो अवश्य आपको किसी ऐसे साइड बिजनेस की तलाश होगी जो आपके इस खाली समय को आपकी कमाई में परिवर्तित करने की क्षमता रखता हो।

अलग अलग लोग अलग कारणों से साइड बिजनेस के बारे में तलाश कर रहे होते हैं । कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास उनका फुल टाइम नौकरी या बिजनेस करने के बावजूद भी समय बच जाता है। तो कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मजबूरी में साइड बिजनेस करने के लिए समय निकालना पड़ता है। यदि आप भी इनमें से एक हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने खाली समय में कर सकते हैं।

side business idea

साइड बिजनेस क्या होते हैं (What are side businesses):

एक ऐसा काम जिसे आप अपने फुल टाइम नौकरी या फिर बिजनेस के साथ कर सकते हैं उसे साइड बिजनेस कहा जाता है। आम तौर पर इस तरह के कामों को करने के लिए समय की फ्लेक्सिबिलिटी होती है और इन्हें कम समय जैसे दो घंटे, चार घंटे भी किया जा सकता है। यही कारण है की एक ऐसा व्यक्ति जो एक आठ घंटे की जॉब करता हो, उसके पास और चार पांच घंटे खाली बच जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके वह साइड में कोई व्यापार कर सकता है।  

बेस्ट साइड बिजनेस आईडियाज (Best Side Business Ideas in Hindi):

हालांकि भारत में भी साइड बिजनेस हमेशा से रहे हैं, लेकिन इन्टरनेट के प्रचार प्रसार के कारण इनकी संख्या में और वृद्धि हुई है। इन्टरनेट ने लोगों को ऑनलाइन काम करने की आज़ादी दी है जिसके कारण भारत में भी ‘’वर्क फ्रॉम होम’’ संस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ है। और इस संस्कृति के कारण लोगों का काफी समय जो ऑफिस ट्रेवल करने में खर्च हो जाता था, वह बचता है। इसलिए लोगों के पास उनके फुल टाइम नौकरी के अलावा भी खाली समय बच जाता है।

इस खाली समय को कमाई में परिवर्तित करने के लिए आपको एक बढ़िया साइड व्यापार विचार (Best Side business Idea) की आवश्यकता होती है। तो चलिए जानते हैं की ऐसे कौन कौन से व्यापार विचार हैं जो आपको आपके खाली समय में कमाई करने के अवसर प्रदान करते हैं।

ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस

क्या आपको किसी विषय की गहरी जानकारी है, या आप किसी विषय के प्रकांड ज्ञाता हैं। तो आप उस विषय पर अपने घर से ही उस विषय विशेष को सीखने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाने का काम कर सकते हैं ।

हालांकि यदि आप कोई अध्यापक हैं और अपने एरिया में बच्चों के बीच पढ़ाने को लेकर काफी लोकप्रिय हैं, तो आपको इस साइड बिजनेस को सफलतापूर्वक संचालित करने से कोई नहीं रोक सकता । इसके अलावा कुछ अव्वल विद्यार्थी जो बड़े दर्जों में पढ़ते हैं वे अपने से छोटे दर्जे के विद्यार्थियों को ट्यूशन पढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं।

ट्यूशन पढ़ाने का यह बिजनेस ऐसे है की इसे आप अपनी सुविधानुसार जब आपको समय मिलता है तब बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं की इसमें आपके सफल होने और इस बिजनेस को फुल टाइम व्यवसाय में परिवर्तित करने की भी संभावनाएँ सबसे अधिक हैं।

बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर एवं बायजूस लर्निंग एप्प के मालिक बायजू रवीन्द्रन ने भी अपनी यात्रा पार्ट टाइम ट्यूशन पढ़ाने के काम से ही की थी। आज उनकी सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं है।   

ब्लॉग लिखने का बिजनेस

ब्लॉग के जरिये आप इन्टरनेट पर लोगों को अपने टॉपिक से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हैं। यदि आपको लिखने एवं रिसर्च करने का शौक है, औ आपके पास आपके फुल टाइम नौकरी या बिजनेस के बावजूद खाली समय बच जाता है तो आप इसे भी साइड बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते हैं।

लेकिन ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना आसान बिलकुल नहीं है, इसमें धैर्य और लगातार लिखने और काम करने की अद्भुत क्षमता का होना आवश्यक है। चूँकि इसे ग्रो होने में काफी समय लगता है इसलिए इसे तभी शुरू किया जाना चाहिए जब आपके पास पहले से कोई फुल टाइम नौकरी या बिजनेस हो।

लेकिन यदि आप खुद के लिए ब्लॉग नहीं लिखना चाहते हैं तो आप किसी अन्य ब्लॉगर के लिए भी लेख लिख सकते हैं । कुछ ब्लॉगर प्रति 1000 शब्दों के लिए ₹100 से ₹250 तक प्रदान करते हैं। जिस विषय पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं यदि उसकी आपको अच्छी जानकारी है तो आप दो घंटों में लगभग 1500 शब्दों का एक आर्टिकल पूरा कर सकते हैं।            

फ्रीलांसिंग ग्राफ़िक डिजाइनिंग

वर्तमान में लगभग हर कंपनी में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है। यदि आप किसी कंपनी में ग्राफ़िक डिज़ाइनर के तौर पर कार्यरत हैं। लेकिन अपनी फुल टाइम नौकरी के बावजूद आपके पास काफी खाली समय बच जाता है तो आप खुद का फ्रीलांसिंग ग्राफ़िक डिजाइनिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप किसी फ्रीलान्स वेबसाइट जैसे अपवर्क, फाइवर में अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं । और वहीँ से डिजाइनिंग का काम प्राप्त करके डॉलर ($) में कमाई कर सकते हैं ।

आज हर छोटे बड़े बिजनेस को कई कारणों से ग्राफ़िक डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है, इनमें मुख्य तौर पर Logo बनाने के लिए, ऑनलाइन प्रमोशन हेतु बैनर इत्यादि बनाने के लिए, फेसबुक पेज इत्यादि का बैकग्राउंड इमेज इत्यादि तैयार करने के लिए, गूगल एड हेतु बैनर बनाने के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है । अच्छी बात यह है की आप अपने घर बैठे किसी विदेशी का काम करके डॉलर, यूरो या पोंड में भी कमा सकते हैं।

यूट्यूबर बनिए

आज के समय में एक सफल यूट्यूबर बनना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य हो चुका है। लेकिन फिर भी यदि आपके पास एक अच्छी कंटेंट रणनीति है तो आप इसे भी एक साइड बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में अच्छी कंटेंट रणनीति के अलावा आपके पास उपयुक्त उपकरण जैसे कैमरा, अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर इत्यादि होना चाहिए।

यह प्रक्रिया भी काफी थका देने वाली प्रक्रिया है इसलिए इसमें भी कमाई करने के लिए धैर्य और लगातार काम करने की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास एक अच्छी कंटेंट स्ट्रेटेजी है तो आप दिन में केवल एक विडियो प्रकाशित करके भी अपने इस बिजनेस को आने वाले समय में एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।    

ईबुक लिखने और बेचने का बिजनेस

लोगों की खान पान रहन सहन की आदतों में बदलाव हो रहा है तो शिक्षा ग्रहण करने और शिक्षा प्रदान करने के तरीकों में भी बदलाव हो रहा है। चूँकि वर्तमान में कोई भी मोटी मोटी किताबों को फिजिकली अपने साथ ले जाने में अक्षम है। लेकिन लोगों का स्मार्टफोन तो हमेशा उनके पास रहता है, यही कारण है की वर्तमान में ई बुक का चलन काफी बढ़ गया है।

अच्छी बात यह है की आप अपनी ई बुक कभी भी लिख सकते हैं, जब आपके पास समय हो तब लिख सकते हैं। लेकिन किसी भी विषय पर ई बुक लिखने के लिए आपके पास उसकी अधिकारिक जानकारी होनी चाहिए। किसी अन्य किताब या इन्टरनेट में प्रकाशित किसी आर्टिकल के कंटेंट को अपनी ई बुक में शामिल करना कॉपीराइट अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है । इसलिए इस साइड व्यापार (Side Business) को सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिन्हें किसी एक खास विषय या टॉपिक की गहरी जानकारी हो ।

ई बुक लिखकर इसे बेचने के आपके पास कई माध्यम हैं सबसे विश्वसनीय एवं लोकप्रिय माध्यम अमेज़न kindle स्टोर है, इसके अलावा इन्स्टामोजो इत्यादि ऐसे प्लेटफोर्म हैं जो आपको आपका फ्री स्टोर बनाने की इजाजत देते हैं जिसके माध्यम से आप अपने ई बुक या अन्य डिजिटल प्रोडक्ट या अन्य उत्पादों को आसानी से बेच सकते हैं।       

एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस

एफिलिएट के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता देना चाहेंगे की इसमें आपको अपने एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया या वेबसाइट इत्यादि के माध्यम से प्रमोट करना होता है। जब कोई खरीदार आपके एफिलिएट लिंक से कुछ खरीदारी करता है तो उस पर आपको कमीशन प्राप्त होता है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम चुनना होता है, उसके बाद अपने एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया इत्यादि माध्यमों से प्रमोट करना होता है।

अधिकतर एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते वक्त वेबसाइट का पता मांगते हैं और एक खास वेबसाइट जिस पर एक खास स्तर तक ट्रैफिक आता हो उसी को अपना एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने की इजाजत देते हैं। लेकिन एक स्टार्टर और एफिलिएट मार्केटिंग को समझने और साइड बिजनेस के तौर पर आप अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम से इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

क्योंकि अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपको किसी वेबसाइट की जरुरत नहीं होती, बल्कि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल के युआरएल के माध्यम से भी इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।      

जन सेवा केंद्र खोले

हालांकि इस तरह के व्यापार को साइड बिजनेस के तौर पर केवल वे लोग कर सकते हैं, जो पहले से किसी स्थानीय बाज़ार में अपनी कोई दुकान चला रहे हों । क्योंकि किसी नौकरीपेशा के लिए इसे साइड व्यापार के रूप में शुरू करना मुमकिन नहीं है।  यदि आप कोई मोबाइल की दुकान चला रहे हैं, कोई जनरल स्टोर चला रहे हैं और आपके दुकान में एक टेबल जिस पर आप कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि इनस्टॉल कर सकें जगह है। तो आप उसी में जन सेवा केंद्र भी खोल सकते हैं।

आज 2023 में कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने की प्रक्रिया पहले की तुलना में काफी बदल गई है। इसके लिए पहले आपको TEC Exam पास करना होता है जिसके लिए आपको लगभग ₹१५०० की कोर्स फीस का भी भुगतान करना होता है, उसके बाद आप आपनी से अपना जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं।      

बीमा एजेंट बिजनेस

बीमा एजेंट भी एक ऐसा बिजनेस हो जिसे साइड व्यापार के रूप में शुरू किया जा सकता है।हालांकि बीमा एजेंट बनने से पहले आपको IRDA द्वारा निर्धारित एक परीक्षा पास करनी होती है, उसके बाद ही आप बीमा एजेंट बन पाते हैं ।

वर्तमान में देश में एक नहीं बल्कि कई बीमा कंपनियाँ हैं, लेकिन बीमा कंपनी का चुनाव करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस तरह का बीमा। जैसे वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा इत्यादि में से कौन सा बीमा बेचना चाहते हैं, क्योंकि इन अलग अलग बीमा श्रेणियों में अलग अलग अलग कंपनी लोकप्रिय हैं ।

यदि आप जीवन बीमा बेचना चाहते हैं तो LIC आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसलिए बीमा कंपनी का चुनाव अपने रुचिकर प्रोडक्ट के हिसाब से ही करें।  

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस

पहले का ज़माना गया जब लोग एक ही कमरे में सारे काम कर लिया करते थे, वहीँ पर लकड़ी से चूल्हा जलता था, और उसी कमरे में खाना खाया जाता था और खाना खाने के बाद उसी कमरे में बिस्तर डालकर सोया भी जाता था। लेकिन बदलते समय ने मनुष्य की जीवनशैली में काफी अमूल चुक परिवर्तन कर दिए हैं । आज का मनुष्य अपने घर, कार्यालय या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल का अन्दुरुनी हिस्सा कैसा होना चाहिए, क्या क्या होना चाहिए, कैसा दिखना चाहिए को लेकर काफी जागरूक है।

इसलिए यदि आप पहले कोई इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और किसी कंपनी में फुल टाइम नौकरी पर कार्यरत हैं, लेकिन उसके बावजूद भी आपके पास खाली समय बचता है। तो आप साइड बिजनेस के तौर पर लोगों को इंटीरियर डिजाइनिंग की सर्विस देना शुरू कर सकते हैं।     

प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनेस

हालांकि इस बिजनेस को कोई भी इच्छुक व्यक्ति जिसके पास उसकी फुल टाइम नौकरी या काम करने के बाद समय बच जाता है शुरू कर सकता है । लेकिन यह बिजनेस उन लोगों की अच्छी कमाई करा सकता है जो मार्केटिंग या सेल्स में काम करते हैं, और जिन्हें लोगों के साथ बातचीत करने में मजा आता है ।

सबसे अच्छी बात यह है की इस बिजनेस को शुरू करने में आपको किसी प्रकार के निवेश की आवश्यकता नहीं होती। बल्कि आपको अपने संपर्कों का इस्तेमाल करके अपने एरिया में प्रॉपर्टी बेचने वालों और खरीदने वालों का पता करके उन दोनों को एक दुसरे से मिलाकर उनकी डील पूरी करके कमीशन के तौर पर पैसे कमाने होते हैं ।

मार्केटिंग एवं सेल्स डोमेन से जुड़े आत्मविश्वासी पेशेवर इस साइड व्यापार (Side Business) के लिए सबसे अच्छे प्रमोटरों में शामिल हैं । इस व्यापार को आप अपनी सुविधानुसार तब समय दे सकते हैं जब आपके पास समय हो ।

यह भी पढ़ें