वर्ष 2023 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ स्टेप बाई स्टेप जानकारी।

यूट्यूब से पैसे कमाने की बात इस डिजिटल युग में किसी के भी मुहँ से सुनना एक आम बात हो गई है। अपने भी कई बार किसी से बात करते हुए या किसी को बात करते हुए इस बारे में अवश्य सुना होगा। लेकिन हो सकता है की उस वक्त आपने उस बात पर ध्यान नहीं दिया होगा। वर्तमान में यूट्यूब हर किसी की चाहे कोई विद्यार्थी हो, गृहिणी हो, नौकरीपेशा हो या कोई अन्य व्यक्ति जिसके पास एक स्मार्टफ़ोन एवं उसमें इन्टरनेट हो। तो उसने किसी न किसी प्रकार यूट्यूब विडियो अवश्य देखा होगा।

यह एक ऐसा प्लेटफोर्म बन गया है, जहाँ पर आप टुटोरिअल, विडियो कोर्स, कॉमेडी, संगीत, फिल्म, मनोरंजन कई प्रकार की विडियो देख सकते हैं। चूँकि इसकी अधिकतर सेवाएँ बिलकुल मुफ्त हैं, इसलिए यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। किसी को सिलाई सीखनी हो, खाना बनाना सीखना हो, वेबसाइट बनानी सीखनी हो या फिर मनोरंजन के लिए कोई विडियो देखना हो, तो वह यूट्यूब का इस्तेमाल अवश्य करता है।

इसी वजह से आज यूट्यूब भारत में भी लोगों की कमाई का जरिया बन गया है। और भारत में भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो यूट्यूब से पैसे कमाने में सफल हो पाए हैं। आज का हमारा यह लेख पूरी तरह से इसी विषय पर केन्द्रित होगा, लेकिन उससे पहले थोड़ा बहुत यूट्यूब के बारे में जानना भी बेहद जरुरी है।

youtube se paise kaise kamaye

यूट्यूब के बारे में

यूट्यूब एक प्रसिद्ध अमेरिकन ऑनलाइन विडियो शेयरिंग वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफोर्म है जिसका हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के सैन ब्रूनो में स्थित है। इसकी स्थापना 14 फरबरी वर्ष 2005 में तीन दोस्तों स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने की थी। लेकिन इन्होने इसको सिर्फ 18 महीनों के भीतर यानिकी डेढ़ साल के अन्दर गूगल को 1.65बिलियन डॉलर में बेच दिया था।

उसके बाद यानिकी अक्टूबर 2006 से गूगल ही यूट्यूब का स्वामी है। और जब से गूगल ने यूट्यूब को ख़रीदा तब से यूट्यूब ने सफलता के नए आयाम हासिल किये हैं । आज की तारिख में यूट्यूब गूगल सर्च के बाद दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है, जिसमें सबसे उपयोगकर्ता विजिट करते हैं।

यूट्यूब उन उपयोगकर्ताओं को जो बिना विज्ञापन देखे यूट्यूब के विडियो देखना चाहते हैं, उन्हें यूट्यूब प्रीमियम की मेम्बरशिप ऑफर करता है। गूगल ने यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए गूगल एडसेंस को अप्रूव किया हुआ है। जिसके माध्यम से क्रिएटर्स यूट्यूब से पैसे कमाने में समर्थ हो पाते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए   

इस प्रसिद्ध और लोकप्रिय विडियो शेयरिंग वेबसाइट पर प्रतिदिन लाखों विडियो पोस्ट होते हैं, और प्रतिदिन हजारों नए चैनल बनते हैं। इसलिए यह संभव नहीं है की, आपने आज अपना यूट्यूब चैनल बनाया, उसमें एक विडियो पोस्ट किया और कल से ही आप यूट्यूब से पैसे कमाने लग जाएँगे।

इसी बात के मद्देनजर यूट्यूब ने विडियो का मुद्रीकरण करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये हैं, जिनका विवरण निम्नलिखित है।

यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए                   

जब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाएँगे और उसमें नियमित तौर पर गुणवत्तापूर्ण विडियो पब्लिश करेंगे। तो आपके विडियो को अधिक लोग पसंद कर सकते हैं, जिस कारण वे आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। ताकि आप जब भी अपना कोई नया विडियो पोस्ट करें, उन्हें उसकी सूचना मिल जाए, और वे उसे देख सकें।

एक साल में 4000 घंटे का वाचटाइम

यह मानदंड निर्धारित करने के पीछे गूगल का उद्देश्य सही और पसंदीदा कंटेंट को प्रोत्साहित करना है। ध्यान रहे जब आपकी विडियो उपयोगकर्ताओं को विषय से जुड़ी जानकारी या उनका मनोरंजन कर रही होगी। तभी वे आपके विडियो को पूरा देखेंगे, जिससे आपके यूट्यूब चैनल का वाच टाइम बढ़ेगा। कुल मिलाकर यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके चैनल में पिछले एक साल में कम से कम 4000 घंटे का वाचटाइम होना चाहिए।   

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ (YouTube se Paise kaise kamaye)

यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाने को लेकर गंभीर हैं, तो सर्वप्रथम आपको यह पता लगाना होगा की आप यूट्यूब की विडियो बनाकर लोगों की किस प्रकार से मदद कर सकते हैं। क्या आप गृहिणियों को नई नई डिश बनाना सिखाना चाहते हैं? क्या आप लोगों को वेब डेवलपमेंट सिखाना चाहते हैं? क्या आप कॉमेडी करके लोगों के होंठों पर मुस्कान लाना चाहते हैं? कहने का आशय यह है की सबसे पहले आपको यही पता करना होगा, की आप ऐसा क्या कर सकते हैं। की लोग आपकी विडियो को देखें।

विडियो की श्रेणी का चुनाव करें

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की यूट्यूब का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए विडियो देखने के लिए नहीं हो रहा है। बल्कि यहाँ पर लोग अपनी पढाई के लिए, नौकरी में तरक्की पाने के सुझावों, टुटोरिअल विडियो देखने, प्रोडक्ट रिव्यु विडियो देखने, मशीनरी और उपकरणों को ठीक करने का काम सीखने, वेब डेवलपमेंट सम्बन्धी विडियो देखने आते हैं।

आज जब किसी को घर में शाही पनीर होता है, और उसे शाही पनीर बनाना नहीं आता है, तो वह सबसे पहले यूट्यूब विडियो में शाही पनीर कैसे बनाते हैं देखता है। ऐसे ही कई अन्य उदाहरण हैं, और आप भी अपनी किसी न किसी समस्या के समाधान के लिए यूट्यूब विडियो जरुर देखते होंगे।

इसलिए यदि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने को लेकर गंभीर हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी योग्यता के अनुसार विडियो की श्रेणी जैसे मनोरंजन, टुटोरिअल, कॉमेडी, ऑनलाइन कोर्स, फ़ूड रेसिपी इत्यादि में से किसी एक का चयन करना होगा। ध्यान रहे श्रेणी का चयन आपकी योग्यता और कौशल के मुताबिक होना अति आवश्यक है।      

यूट्यूब चैनल बनाएँ

अब यदि आपने अपने यूट्यूब चैनल की श्रेणी का चुनाव कर दिया हो, तो अगली बारी अपने खुद का यूट्यूब चैनल बनाने का है। ध्यान रहे यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन है तो आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक रुपया भी खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है।

यदि आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्वभाविक है की आपके जीमेल आईडी भी होगी ही। आप यूट्यूब में इसी जीमेल आईडी से लॉग इन करके अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। आप एक जीमेल आईडी से केवल एक नहीं बल्कि एक से भी अधिक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाना जीमेल आईडी के लिए साइन अप करना जितना ही आसान है। लेकिन ध्यान रहे इसमें आपको अपने चैनल की एक बैकग्राउंड फोटो और एक प्रोफाइल फोटो आकर्षक ढंग से तैयार करनी होती है। इसके लिए आप चाहें तो किसी ग्राफ़िक डिज़ाइनर से संपर्क करके भी इन्हें तैयार कर सकते हैं। लेकिन यदि आप खुद फोटोशोप इत्यादि में काम करना जानते हैं, तो इन्हें आप खुद भी तैयार कर सकते हैं।         

1000 सब्सक्राइबर पूरे करें

देखिये यदि आपने अपना यूट्यूब चैनल सिर्फ पैसे कमाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि लोगों की मदद को प्राथमिक उद्देश्य समझकर शुरू किया है, तो आपके लिए 1000 सब्सक्राइबर पूरा करना कोई बड़ी बात नहीं होगी। क्योंकि अक्सर देखा गया है, जिसका उस खास विषय को लेकर कंटेंट अच्छा होता है, लोग उस चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। क्योंकि वे चाहते हैं की उनके पास वह अच्छा कंटेंट समय समय पर पहुँचता रहे।

लेकिन यह भी सत्य है की आप 1000 सब्सक्राइबर पूरा किये बिना, यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सोच भी नहीं सकते, विज्ञापन से तो बिलकुल नहीं। इसलिए यहाँ पर हम यूट्यूब में 1000 सब्सक्राइबर कैसे कम्पलीट किये जा सकते हैं। उसके बारे में कुछ सुझाव दे रहे हैं।

  • यदि संभव हो तो , ऐसे विषय पर यूट्यूब विडियो बनाएँ जो यूट्यूब पर उपलब्ध न हो, या बेहद कम हो।
  • कुछ लोग खाली आवाज देकर विडियो बनाते हैं, लेकिन ऐसे में वे अपने ऑडियंस के विश्वास को खो देते हैं। इसलिए यदि संभव हो तो अपना चेहरा दिखाकर विडियो बनाएँ। यह आपके ऑडियंस के साथ आपके अच्छे कनेक्शन बरकरार रखेगा।
  • विडियो के अंत में और शुरुआत में अपने चैनल को सब्सक्राइब करने की और विडियो को लाइक, शेयर, कमेंट करने की गुजारिश करें।
  • कोशिश करें की ऐसी पूरी जानकारी के साथ विडियो बनाएँ जिनके बारे में लोग ढूंढ रहे हों।
  • ध्यान रहे इसमें काम के प्रति Consistency चाहिए होती है, इसलिए हो सके तो नियमित तौर पर अपने चैनल से विडियो पब्लिश करते रहें।
  • विडियो की थंबनेल को आकर्षक बनाएँ लेकिन क्लीकबेट से बचें। क्योंकि यदि ऑडियंस को वह चीज आपके विडियो के अन्दर नहीं मिलेगी, जो आप थंबनेल में दिखा रहे हैं। तो वे भले ही गलती से आपकी विडियो को देख लें, लेकिन आपके यूट्यूब चैनल को कभी सब्सक्राइब नहीं करेंगे।
  • अपनी विडियो में टैग का इस्तेमाल अच्छे से करें, क्योंकि यूट्यूब गूगल सर्च के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है।
  • यदि आपको लगता है की किसी विडियो पर आपके अच्छे व्यूज आ गए हैं, तो दूसरा विडियो भी उसी विषय से सम्बंधित बनाने की कोशिश करें।
  • विडियो के बीच बीच में अन्य विडियो का रेफरेंस देते समय आई बटन का इस्तेमाल करें।         

4000 घंटे वाचटाइम पूरा करें

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एक साल के अन्दर 4000 घंटे का वाच टाइम होना भी जरुरी है । कहने का आशय यह है की आप अपने चैनल का मुद्रीकरण तभी कर पाएंगे, जब इसमें पिछले एक साल के अन्दर 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो चुका होगा।

इसका मतलब यह हुआ की यदि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो गए, लेकिन 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा नहीं हुआ, तो भी आप यूट्यूब से पैसे विज्ञापन के माध्यम से तो नहीं कमा पाएंगे। इसलिए यहाँ पर हम कुछ ऐसे सुझाव दे रहे हैं, जिनको अपनाकर आप 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा कर सकते हैं।

  • लम्बी विडियो बनाने की कोशिश करें। क्योंकि लम्बी विडियो को लोग देर तक देखेंगे।
  • विडियो के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को विडियो के शुरुआत होने में दिखाएँ, इससे कुछ सेकंड या मिनट की ही सही व्यूज बढ़ जाएगी।
  • औसतन वाच टाइम का आकलन और विश्लेषण करें, और कोशिश करें की आपकी विडियो कम से कम 10 मिनट से लम्बी हो।
  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाने की कोशिश करें, क्योंकि ऐसी विडियो जल्दी वायरल हो सकती है। वायरल होने पर तो एक ही विडियो आपके चैनल के 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करा सकती है।

विडियो में एडसेंस एड लगाएँ

इसके बाद जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा हो जाता है, तो उसके बाद आप गूगल एडसेंस के माध्यम से अपने चैनल का मुद्रीकरण करने के लिए पात्र हो जाते हैं। गूगल एडसेंस में अपने मौजूदा जीमेल आईडी से साइन अप करें और अपने चैनल युआरएल को इससे कनेक्ट करें।

उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल में अपने एडसेंस कोड को इन्सर्ट करें, बाद में यूट्यूब आपकी विडियो में एड दिखाना शुरू करेगा। और उसके बाद जैसे जैसे आपके चैनल के व्यूज बढ़ेंगे, वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढती जाएगी।

यूट्यूब चैनल आइडियाज

यदि आप अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं की आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए किस प्रकार की विडियो बनानी चाहिए। तो यहाँ पर हम यूट्यूब विडियो आईडियाज से सम्बंधित एक लम्बी लिस्ट पेश कर रहे हैं। इसमें से आपको जिस भी टॉपिक पर आपको लगता है की आप अच्छा कर सकते हैं। आप उसी पर विडियो बनाने का विचार कर सकते हैं।

  • प्रोडक्ट रिव्यु के विडियो बना सकते हैं।
  • यदि आप किसी कला में माहिर हैं तो आप अपना आर्ट चैनल बना सकते हैं।
  • यदि आप संजने, सँवरने की शौक़ीन हैं, तो आप मेकअप विडियो बना सकते हैं। जिससे दुसरे भी उसी प्रकार का मेकअप करना सीख सकें।
  • नई पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके क्राफ्ट बनाना आता है, तो क्राफ्ट आर्ट चैनल शुरू कर सकते हैं।
  • सिलाई के मास्टर हैं, तो अपने विडियो के माध्यम से सिलाई की अनेकों तकनीक से लोगों को अवगत करा सकते हैं।
  • खाना बनाने के शौक़ीन हैं तो फ़ूड रेसिपी चैनल शुरू कर  सकते हैं ।
  • विडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर से अवगत हैं, तो लोगों को अपनी विडियो के माध्यम से विडियो एडिटिंग करना सीखा सकते हैं।
  • वेब डेवलपर या सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं, तो विडियो के माध्यम से लोगों को वेब डेवलपिंग सीखा सकते हैं ।
  • अध्यापक हैं तो अपने यूट्यूब चैनल पर विषय से सम्बंधित पाठ अपलोड कर सकते हैं।
  • लोगों की छोटी छोटी समस्याओं को ध्यान में रखकर हाउ टू विडियो बना सकते हैं।
  • डांसिंग विडियो बनाकर अपने चैनल में अपलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपको लगता है की आप प्रभावी ढंग से बोल सकते हैं, तो मोटिवेशनल विडियो बना सकते हैं।
  • योगा विडियो बनाकर लोगों को भी योगा की ओर प्रोत्साहित कर सकते हैं।
  • प्रैंक विडियो बना सकते हैं।
  • यदि आपके पास एक अच्छी टीम है, तो मनुष्य जीवन में आने वाले उतार, चढ़ाव, भावनाओं पर शोर्ट विडियो बना सकते हैं ।

इनके अलावा भी अन्य कई यूट्यूब विडियो आइडियाज हो सकते हैं। जिनमें से कोई भी आप अपनी योग्यतानुसार चुनकर यूट्यूब से पैसे कमाने में सफल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें